30Apr

Indore : इंदौर में चोरी कर, पुरे गांव को दी शराब और बकरे की पार्टी

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिदपुर वाला फर्नीचर शोरूम संचालक के यहाँ चोरी की घटना सामने आई, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी राजस्थान में अपने गांव चले गए जहा उन्होंने पुरे गांव को शराब और बकरे की पार्टी दी एक ने महँगी बाइक भी खरीदी| slot demo pg MVP189 MVP189

बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर बनकर व्यापारी के घर आया उसन फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया उसके बाद मौका देखकर उसने 15 अप्रेल दे दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने 28 अप्रैल को आरोपी- नरेश और जितेंद्र को राजस्थान के उदयपुर जिले के गांव सच्दा से गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी से दो बाइक और सवा लाख रुपये जब्त कर लिए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी ने सवा दो लाख रुपये की बाइक खरीद ली, गांव में धार्मिक कार्यक्रम भी करवाया। पूरे गांव को भोज करवाया शराब और बकरे की पार्टी दी, इसके साथ ही बच्चे का जन्मदिन, मुंडन और अन्य कार्यक्रम भी किए|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *