भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जन आशीर्वाद यात्रा पर कहा कि ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं ‘जनधोखा यात्रा’ है। प्रदेश के किसानों को पानी और बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार औंधे मुंह गिरेगी। उन्होंने किसानों से जुड़े पांच सवाल भी अमित शाह और नितिन गडकरी से पूछे। सुरजेवाला ने कहा कि श्योपुर में बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई। बीजेपी जश्न मे डुबी हुई है, दूसरी तरफ किसान परेशान है।
साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह और नितिन गडकरी वोट की खेती काटने आये है। प्रदेश मे सूखे के हालात बन गए है। मुख्यमंत्री पूजा का प्रपंच कर रहे हैं। किसानों के लिए नहर मे पानी नहीं और न बिजली। अमित शाह और गडकरी जी इसका जवाब दें कि प्रदेश में 15 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है और 3 हजार मेगावाट की कमी है। आखिर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की? 10 रुपए प्रति यूनिट में बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है।
उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजातंत्र का चीरहरण कर नाजायज सरकार चला रहे शिवराज सिंह चौहान धोखेबाजों के नुमाइंदे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी उनकी है मान सम्मान उनके है, उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है कि पार्टी उनके नेताओं को सम्मान देती है या की दरकिनार कर करती है।