06Nov

Donald Trump: ट्रंप भारत में इस नाम से करते हैं कारोबार, मुंबई से गुरुग्राम तक फैला व्यापार

Donald Trump: 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को मात दी है। वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप राजनीति से इतर कारोबार की दुनिया के भी बड़े चेहरे हैं। उनका कारोबार भारत सहित दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है।

ट्रंप भारत में मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम सहित कई बड़े शहरों में अपना कारोबार करते हैं। इन शहरों में आपको आसानी से ‘ट्रंप टॉवर’ मिल जाएंगे। ट्रंप ने भारत में रियल एस्टेट में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। बता दें कि ट्रंप को रियल एस्टेट का कारोबार विरासत में मिला है। हालांकि, उन्होंने इसे नई ऊँचाइयाँ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भारत की कई कंपनियों के साथ बिजनेस

डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन देश में कई बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर रियल एस्टेट का कारोबार करती है। इनमें यूनिमार्क, पंचशील रियल्टी, भारत में लोढ़ा ग्रुप,एम3एम, ट्रिबेका और आइरियो जैसी कंपनियां शामिल है।

ट्रंप टावर्स के फ्लैट की कीमत 4 करोड़

ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने भारत के गुरुग्राम में बड़ा निवेश किया है। देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में 50 मंजिला दो ट्रंप टॉवर्स है जो कि ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स के नाम से जाने जाते है। इन टॉवर्स में फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ से अधिक है।

इसके अलावा इन शहरों में ट्रंप टॉवर

भारत में ट्रंप टॉवर कोलकाता, मुंबई, पुणे जैसे शहरों में है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उन्होंने ट्रिबेका डिवेलपर्स, यूनिमार्क ग्रुप और आरडीबी ग्रुप के साथ मिलकर ट्रंप टॉवर बनाए हैं। 39 मंजिला इस टॉवर में फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है। इसी तरह मुंबई के वर्ली इलाके में 78 मंजिला ट्रंप टॉवर है। लोढ़ा ग्रुप के सहयोग से बनाए गए इस टॉवर में फ्लैट की शुरूआती कीमत 10 करोड़ रूपये है। पुणे में 23 मंजिला ट्रंप टॉवर पंचशील रियल्टी के सहयोग से बनाया गया है। जिसमें एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने देश में पहली बार साल 2013 में निवेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *