08Nov

Damoh News: सिंचाई कर रहे आदिवासी पर तेंदुए ने किया हमला, MP के दमोह जिले का मामला

Damoh News: दमोह जिले के मड़ियादो बफरजोन के भूरखेड़ा गांव में खेत मे कार्य कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पर मड़ियादो वनपरिक्षेञ अधिकारी जी एस चौहान अमले के साथ घटनास्थल पहुंचे।

वनपरिक्षेत्र अधिकारियों को ज़ख्म दिखाता सुंदर गौड़। इमेज: एसीएन भारत

घायल किसान सुंदर गौड़ आदिवासी से बात कर अरहर के खेत मे तलाशी के बाद तेंदुए के पगमार्क मिले। इधर, वन अमले ने घायल किसान सुंदर आदिवासी को इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया है। किसान के हाथ और पीठ में घाव हुए है। किसान ने बताया कि सिंचाई कार्य करते समय अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *