Saturday, April 19, 2025

Shajapur News: किसान के साथ गाली-गलौज कर रहे पटवारी का वीडियो वायरल

फिर क्या किसान की शिकायत से पटवारी साहब बौखला गए और किसान को खेत पर ही मां बहन की गालियां देने लगे।

Shajapur News: यहां के पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो में पटवारी एक किसान की शिकायत से नाराज होकर गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। वहीं, पटवारी वहीं नहीं रुका बल्कि उसने किसान से अभद्रता करते हुए उसे धमकी भी दे डाली।

यह वायरल वीडियो शाजापुर के तत्कालीन पटवारी महेश मंडलोई का है। इस वीडियो में वह एक किसान को मां-बहन की गालियां और उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटवारी महेश मंडलोई कुछ दिनों पहले शिकायकर्ता किसान की जमीन से सटी अन्य जमीन का सीमांकन किया था। इसकी शिकायत ने बड़े अधिकारियों से कर दी।

फिर क्या किसान की शिकायत से पटवारी साहब बौखला गए और किसान को खेत पर ही मां बहन की गालियां देने लगे। यहां कि पटवारी साहब अपना इतना आपा खो बैठे कि वह किसी से नहीं डरते हैं और बस तीन महीने की नौकरी बची है। वहीं, इस दौरान जमीन बंटवारे के दोनों पक्ष भी आपस में भीड़ गए और लाठी डंडे चल गए। जब मामला बढ़ गया तो लोगों ने इस विवाद की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

इधर, पटवारी साहब अपने वायरल वीडियो में किसान को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ‘तुमने मेरी शिकायत की है, अब देखो क्या होता है।’ यह विवाद शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बरवाल ग्राम पंचायत का है। यहां के किसान एक जमीन पर पटवारी महेश मंडलोई के कथित रूप से गलत तरीके से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...