Thursday, November 28, 2024

Khandwa News : मंदिर के आसपास हो रही शराब फरोशी, ग्रामीण महिलाओं ने जताया विरोध

वहीं ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह कलेक्टर की जनसुनवाई में इसकी शिकायत करेंगी।

Khandwa News: खंडवा जिले के ग्राम कुमठा में शराबफरोशी और अवैध अतिक्रमण से परेशान महिलाओं ने तहसीलदार और सरपंच को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम कुमठा में एक मंदिर के पास जमकर शराबफरोशी हो रही है।

ग्रामीण महिला ने बताया कि मंदिर के पास ही लोग शराब पीने लगते हैं। वहीं, क्षेत्र की महिलाओं के अश्लील हरकत और गालीगलौज करते हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद अभी समाधान नहीं हो पाया है। महिला ने बताया कि इस बात की उन्होंने ग्राम पंचायत और पिपलौद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एक अन्य महिला ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं ने इस बात की तहसीलदार से भी लिखित शिकायत की है। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह कलेक्टर की जनसुनवाई में इसकी शिकायत करेंगी। साथ ही महिलाओं मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।

एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की वजह से रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनीं रहती है। यहां तक कि ग्रामीणों को ट्रैक्टर निकालने के लिए भी मशक्कत करना पड़ती है। बता दें कि इस मामले की शिकायत ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत कुमठा और पिपलौद थाना में की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...