Maheshwar News: महेश्वर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कपास के खेत से 3 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है।
दरअसल, महेश्वर में पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत महेश्वर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चौकी काकड़दा थाना महेश्वर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भुवनतलाई के विक्रम व सोमलाल के खेत बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपने-अपने खेतों में कपास, तुवर की फसल के बीच अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये थे।
पुलिस विभाग को इसकी सूचना एक मुखबिर से मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना महेश्वर व चौकी काकड़दा से दो पुलिस टीम का गठन किया गया। दोनों टीमों को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भुवनतलाई मे विक्रम और सोमलाल के खेत मे अलग-अलग दबिश दी गई।
पुलिस टीम को विक्रम के खेत में कपास की फसल के बीच से कुल 83 गांजे के पौधे बरामद हुए। जिनका कुल वजन 60 किलो 200 ग्राम था और बाज़ार कीमत करीब 3 लाख रुपये थी। पुलिस ने आरोपियों से मादक जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।