Thursday, November 28, 2024

Zomato Maa: जोमैटो की महिला डिलीवरी पार्टनर की देशभर में हो रही तारीफ

राजकोट में रहने वाली महिला जो zomato की डिलीवरी पार्टनर है आज उनकी चर्चा देशभर में हो रही है । यह महिला बाइक से लोगो तक खाना पहुंचाती है । लेकिन महिला के साथ उसका एक मासूम बच्चा भी होता है

RAJKOT: जिंदगी में कुछ ना करने वालों के लिए बहाने हज़ार होते है लेकिन जिन्हे जिंदगी में कुछ करना होता है उन्हें कोई समस्या रोक नहीं सकती ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात में जहाँ एक महिला अपनी मेंहनत से संदेश दे रही है । राजकोट में रहने वाली महिला जो zomato की डिलीवरी पार्टनर है आज उनकी चर्चा देशभर में हो रही है । यह महिला बाइक से लोगो तक खाना पहुंचाती है । लेकिन महिला के साथ उसका एक मासूम बच्चा भी होता है । कंटेंट क्रिएटर विशाल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है ।

नौकरी नहीं मिली तो यह काम चुना

महिला शिक्षित है । वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रही है। वह अपने साथ ही बच्चे का भविष्य भी बनाना चाहती है । छोटे बच्चे की मां होने के कारण कई लोगों ने उसे काम देने से इनकार कर दिया लेकिन महिला ने अपना प्रयास जारी रखा और फिर जोमैटो डिलीवरी पार्टनर बनने का फैसला किया । महिला के पास बाइक थी जिसे वो चलाना भी जानती थी । जोमैटो डिलीवरी पार्टनर को अपनी सुविधा से काम करने की आजादी होती है इसलिए कोई समस्या भी नहीं हुई । महिला को जिन हालात का सामना करना पड़ रहा है,उन हालात में लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं,लेकिन उसने अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक महीने पहले ही यह काम शुरू किया ।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...