Thursday, November 28, 2024

Indore News: इंदौर में मेघदूत चौपाटी से दुकाने हटना शुरू हुई, नगर निगम ने की मुनादी

मेघदूत चौपाटी पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए स्थान निर्धारित करने और वहां से गुमटियां हटाने का काम पिछले कई दिनों से जारी था

Indore News: मेघदूत चौपाटी पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए स्थान निर्धारित करने और वहां से गुमटियां हटाने का काम पिछले कई दिनों से जारी था । कल शाम नगर निगम के रिमूवल टीम ने पीली जीपों से पूरी चौपाटी के आसपास मुनादी की, और कुछ घंटों बाद चौपाटी को खाली किया जाने लगा। दुकानदार देर रात तक अपने सामान और गुमटियों को वहां से हटाने में व्यस्त रहे, लेकिन फिर भी कुछ हिस्सों में अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों पर कब्जा बना हुआ है। कुछ दिन पहले नगर निगम का रिमूवल अमला मेघदूत चौपाटी पर कार्रवाई करने के लिए तैयार था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते वह काम रुका हुआ था ।

नगर निगम ने एक बार फिर मेघदूत चौपाटी को हटाने की तैयारी की और कल रात रिमूवल टीम की गाड़ियाँ क्षेत्र में पहुंची। रात 8-9 बजे के आसपास मुनादी शुरू की गई, और कुछ ही घंटों में वहां लगी गुमटियां और दुकानें हटनी शुरू हो गई थीं। यह प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। आज सुबह तक सर्विस रोड से लेकर चौपाटी के हिस्सों में सभी गुमटियां और दुकानें गायब थीं। हालांकि, कुछ हिस्सों में अवैध रूप से स्थापित दुकानें अभी भी मौजूद थीं, जिन्हें नहीं हटाया गया। अफसरों का कहना है कि दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था, और जिन दुकानें को नहीं हटाया गया है, उन्हें आज निगम की रिमूवल टीम जाकर हटाने की कार्रवाई करेगी ।

 

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...