NEW DELHI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 150 रनो पर ऑलआउट हो गई लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम ने वापसी की है और फिलहाल मजबूत स्तिथि में पंहुचा दिया है । पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे । जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए ।
ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कोई भी 50 रन का आकड़ा भी पार नहीं कर पाया और नजीता यह हुआ की पूरी टीम 150 रनो पर सिमट गई ।
नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब रही । विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए ध्रुव जुरेल 11 रन और वाशिंगटन सुंदर भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए । यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल अपना खाता भी नही खोल पाए ।
इस मैच डेब्यू कर रहे नीतीश रेडडी ने 59 बॉल पर 41 रन बनाए और टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया ।
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर वापसी की
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो स्कोर खड़ा किया था उससे प्रशंसक निराश थे लेकिन फिर बेहतर गेंदबाजी करके टीम ने निराशा को आशा में बदल दिया । जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए । हर्षित राणा को भी 1 विकेट मिला ।