INDORE: मध्यप्रदेश के इंदौर से दो दिन पहले लापता हुई 6 साल की बच्ची का शव शहर के राजेंद्र नगर इलाके के बिजलपुर में स्थित नाले से बरामद किया गया है । बच्ची अपने दादा-दादी से मिलने के लिए गुजरात से इंदौर आई थी और यहां घर के पास स्थित गार्डन में खेल रही थी,तभी वह अचानक गायब हो गई थी ।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की जांच जारी है ।
डीसीपी विनोद मीणा ने दी जानकारी
इंदौर के डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है,जिसमें बच्ची अकेली नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्ची के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
गायब होने के बाद नाले तक कैसे पहुंची बच्ची
डीसीपी मीणा ने कहा कि बच्ची गार्डन में खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी,लेकिन वह नाले तक कैसे पहुंची,इसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, लेकिन बच्ची के आसपास कोई संदिग्ध नजर नहीं आया।
परिजनों और स्थानीय निवासियों का आक्रोश
बच्ची के शव के मिलने के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए जांच जारी रखने की बात कही है। मामले की तफ्तीश पूरी तरह से चल रही है,और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके ।