Ujjain News: टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े क्रिकेटर इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में हिस्सा लेने आए हैं। ऐसे में इंदौर आए और बाबा महाकाल के दर्शन न करें ऐसा नामुमकिन ही है। लिहाजा, टीम इंडिया खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई समेत 9 क्रिकेटरों ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में हिस्सा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी खिलाड़ी तड़के चार बजे ही मंदिर पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की अर्चना करते हुए आशीर्वचन लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद लेते हुए भगवान महाकालेश्वर को दूध अर्पित किया। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा बाबा के दरबार में आकाश सिंह, चिंतन गाजा, ऋषभ चौहान, विशाल जायसवाल, उमंग टांडेल और भानु पनिया ने अपना सिर झुकाया और आशीर्वाद लिया।
अक्षर पटेल ने बाबा से क्यों कुछ नहीं मांगा
इससे पहले क्रिकेटर रवि विश्नोई और अक्षर पटेल ने मंदिर की देहरी से ही बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगी। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, ”अपने लिए मैंने कुछ भी नहीं माँगा। बाबा महाकाल मुझे हर साल बुलाते हैं। बाबा का आशीर्वाद मुझ पर यही रहे कि वे मुझे हर साल बुलाते रहे। यही मेरे लिए अच्छा होगा। बाकी बाबा अपने भक्तों को खाली नहीं जाने देते और मुझे भी दे देंगे।”
ग्रुप के मैच इंदौर में हो रहे हैं
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2024 के ग्रुप बी के मैच इंदौर के होल्कर व एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर हो रहे हैं। ग्रुप बी में तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, सौराष्ट्र, त्रिपुरा, सिक्किम, सौराष्ट्र, कर्नाटक, बड़ौदा जैसी टीमें शामिल हैं।