MUMBAI: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल साबित हुई है । चार दिनों में यह फिल्म 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई । दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 11वें दिन अपनी कमाई में गिरावट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी मजबूती बनाए रखी है।
‘आई वांट टू टॉक’: बुरी शुरुआत और गिरती कमाई
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी ‘आई वांट टू टॉक’ को समीक्षकों से सराहना मिली, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। सोमवार (चौथे दिन) फिल्म ने महज 13 लाख रुपये की कमाई की। ओपनिंग डे पर इसने 25 लाख कमाए थे, जो शनिवार को 55 लाख तक पहुंचा, लेकिन रविवार को घटकर 53 लाख हो गई। अब तक फिल्म की कुल कमाई 1.46 करोड़ रुपये है, फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है । फिल्म का प्रदर्शन बेहद कमजोर है इसे डिजास्टर माना जा रहा है ।
‘द साबरमती रिपोर्ट’: धीमी लेकिन स्थिर कमाई
गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 11वें दिन 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 19.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है। बताया जा रहा है की फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है, फिल्म को हिट होने के लिए आने वाले दिनों में अच्छी कमाई की जरूरत होगी।पिछले दिनों राजनीतिक चर्चा और समीक्षकों की तारीफ के कारण इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन सोमवार को गिरावट के साथ यह चुनौतीपूर्ण स्थिति में है।
पुष्पा 2 बनेगी चुनौती
5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हो रही है, जिससे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में शोज और दर्शकों दोनों का नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में फिल्म के पास आने वाले 9 दिन अहम हैं। अगर यह करोड़ रुपये से अधिक की रफ्तार बनाए रखती है, तो अपना बजट निकाल सकती है।