28Nov

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों में इनदिनों लगातार उतारचढ़ाव का सिलसिला जारी है। ऐसा ही अडानी ग्रुप का एक शेयर है अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Share Price), जिसमें लंबे समय से सुस्ती बनी हुई है। लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में अडानी समूह का यह शेयर (Adani Share Price) बेहतर रिटर्न दे सकता है।

अडानी समूह इस शेयर को लेकर इन्वेस्टर्स बेहद चिंतित भी है, क्योंकि अडानी विल्मर के शेयर में बीते दो साल में 45 फीसदी की गिरावट देखी है। वर्तमान में अडानी विल्मर शेयर की प्राइस 316.55 रूपये है। यह अडानी समूह की एफएमसीजी कंपनी है। एक समय इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया था। 28 अप्रैल, 2022 को यह शेयर 878.35 रूपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में निवेशकों को इसने चिंता में डाल दिया था। 20 नवंबर, 2023 में यह शेयर अपने सबसे निचले स्तर 285.85 रूपये पर पहुंच गया था।

अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Share Price) में लंबे समय से सुस्ती बनी हुई है। चित्र: सोशल मीडिया

टारगेट प्राइस 410 रूपये रखा गया है

हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अडानी ग्रुप का यह शेयर आने वाले भविष्य में निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है। बिजेनस टूडे की एक ख़बर के अनुसार, इसका टारगेट प्राइस 410 रूपये रखा गया है। ब्रोकरेज डेवेन चोकसी रिसर्च के हवाले से अडानी विल्मर शेयर का टारगेट प्राइस 410 रूपये हो जाएगा। वहीं एसएमसी ग्लोबल को भी इस स्टॉक में 12 फीसदी की ग्रोथ के आसार है।

यह भी पढ़िए:

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?
Today Gold Price In Indore : आज ही फटाफट कर लें सोने की खरीदी, ये है 22-24 कैरेट सोने की कीमत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *