प्रांजुल और दिव्यांशु को मिले हीरों की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही, जिन्हें अगले महीने नीलाम किया जाएगा।
Panna Heera News: पन्ना की धरती कब किसकी किस्मत बदल दें यह कोई नहीं जानता है। एक बार फिर इस धरती ने एक युवक युवती को रातोंरात लखपति बना दिया है। हीरों की नगरी पन्ना ने इस बार जमकर हीरे उगले है, जिसने प्रांजुल और दिव्यांशु की किस्मत को एक ही पल में बदल दिया है।
दरअसल, प्रांजुल और दिव्यांशु को पन्ना की खदान से 3-3 हीरे के नग मिलें हैं, जिनकी कीमत तक़रीबन 15 लाख रूपये बताई जा रही है। दोनों ने हीरों को यहां स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। जिसकी रसीद उन्हें दे दी गई है। हीरा कार्यालय के अफसरों के मुताबिक, इन हीरों को नीलामी में रखा जाएगा। हीरों की नीलामी इस बार अगले महीने यानी 4 दिसंबर को हो रही है।
बता दें कि प्रांजुल और दिव्यांशु पन्ना जिले की पन्ना तहसील के बृजपुर के निवासी हैं। यह गांव पन्ना शहर से 28 किलोमीटर दूर पड़ता है। दोनों को हीरे यहां की सरकोहा हीरा कगदान से मिले हैं। हीरों की कीमत हीरा कार्यालय के अफसरों के मुताबिक, 15 लाख रूपये बताई जा रही है।
करोड़ों के हीरों की नीलामी
हीरा कार्यालय के हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के मुताबिक, अगले महीने की 4 (दिसंबर, 2024) तारीख को जिले में हीरों की नीलामी होगी। इस नीलामी में करोड़ों के हीरे रखें जाएंगे। सिंह के अनुसार, इस मर्तबा 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपयों के हीरों की नीलामी होना है। उन्होंने आगे बताया कि प्रांजुल और दिव्यांशु को 6 नग हीरे मिले हैं। जो कि क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 तथा 3.50 कैरेट के हैं। इन सभी हीरों को अगले महीने की ऑक्शन में नीलाम करके रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा दोनों को दे दिया जाएगा। इस ऑक्शन में 127 नग हीरे नीलाम होना है, जिसमें देशभर के हीरा व्यापारियों के आने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें:
इंदौर में महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तीन दिन तक डराया