Maharashtra CM: बीजेपी आलाकमान मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी दिल्ली हाईकमान का ‘एम फैक्टर’ देखने को मिल सकता हैं।
अंदर खानों से जो ख़बर निकलकर सामने आ रही हैं, वह बेहद चौंकाने वाली है। महाराष्ट्र में इस बार न एकनाथ शिंदे और न ही देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी होगी, बल्कि किसी तीसरे चेहरे को बैठाने की योजना हैं।
गौरतलब हैं कि इससे पहले बीजेपी हाईकमान ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता और चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाकर डॉ मोहन यादव को सीएम बना दिया था।
सूत्रों की माने तो इस बार महाराष्ट्र में भी एमपी की तरह ‘एम फैक्टर’ ही काम करने वाला हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी की तरह महाराष्ट्र में भी ‘एम फैक्टर’ काम करेगा। एमपी में डॉ मोहन यादव की तरह महाराष्ट्र में मुरलीधर मोहोल को सीएम बनाया जा सकता हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
कौन हैं मुरलीधर मोहोल?

बता दें कि मुरलीधर मोहोल पहली बार पुणे लोकसभा सीट से भारी मतों से जीतकर सांसद बने हैं और केंद्र में राज्य मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव के समय उनके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की थी।
इसके अलावा महाराष्ट्र के अगले सीएम के लिए चंद्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे,राधाकृष्ण विखे पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार जैसे बड़े नामों की भी चर्चा हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले

ओबीसी समुदाय के एक बड़े नेता। चित्र: सोशल मीडिया
महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के एक बड़े नेता और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र की राजनीति के प्रभावशाली नेता दिवगंत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
राधाकृष्ण विखे पाटिल

महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर हैं। चित्र: सोशल मीडिया
महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर हैं और अपनी प्रशासनिक क्षमताओं के लिए चर्चित हैं। साथ उनकी केंद्रीय राजनीति में गहरी पकड़ हैं।
सुधीर मुनगंटीवार

अनुभवी नेता सुधीर मुनगंटीवार का नाम भी सामने आ रहा हैं। चित्र: सोशल मीडिया
इसके अलावा इस रेस में वित्त और प्रशासन का लंबा अनुभव रखने वाले और बीजेपी के अनुभवी नेता सुधीर मुनगंटीवार का नाम भी सामने आ रहा हैं।
बहरहाल, इस रेस में कौन जीतेगा यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यह तय माना जा रहा कि इस बार महाराष्ट्र में सीएम पद पर किसी नए चेहरे की ताजपोशी हो सकती हैं।