Saturday, April 19, 2025

Rewa Latest News: उपयंत्री और सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते धराए, लोकायुक्त टीम ने दबोचा

पीड़ित तरुण शुक्ला 20 हजार रुपए लेकर नईगढ़ी तहसील के सामने जैसे ही दिया वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए रीवा लोकायुक्त कार्यालय ले आई।

 

 

 

 

 

Rewa Latest News: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मऊगंज जिले के नईगढ़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी तहसील के ग्राम पंचायत हकरिया के सरपंच तरुण शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य कराया गया था और इन कार्यों का बिल जारी करने के लिए गांव के उपयंत्री भोला प्रसाद पांडेय और गांव के ही सचिव टीकम प्रसाद पाण्डेय द्वारा सरपंच से 20 हजार रिश्वत की मांग लगातार की जा रही थी।

पीड़ित सरपंच तरुण शुक्ला। चित्र: एसीएन

उन्हें काफी समय से परेशान किया जा रहा था और बिल पास नहीं किया जा रहा था। जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा लोकायुक्त में की गई थी। जिसके बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह द्वारा मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।

जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने जाल बिछाया गया और शुक्रवार को पीड़ित तरुण शुक्ला 20 हजार रुपए लेकर नईगढ़ी तहसील के सामने जैसे ही दिया वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए रीवा लोकायुक्त कार्यालय ले आई।


लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक। चित्र: एसीएन भारत

शिकायतकर्ता सरपंच तरुण शुक्ला का कहना हैं कि वह सरकारी कर्मचारियों के इस बर्ताव से काफी समय से परेशान था। सरकारी कर्मचारी उनसे लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे थे।

लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक का कहना हैं कि 27 नवंबर को उनके पास शिकायत आई थी कि ग्राम सचिव और यंत्री उनसे सरपंच तरुण शुक्ला से पेंडिंग बिल का पैसा जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:

 
  • हाइलाइट्स

  1. रीवा लोकायुक्त ने रिश्वत लेते दो को पकड़ा।
  2. ग्राम पंचायत सचिव और उपयंत्री पर कार्रवाई।
  3. 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
  4. बिल जारी करने के बदले रिश्वत मांगने पर एक्शन।
Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...