01Dec

Reel Addiction: रील’मय’ इंडिया, आखिर कब उतरेगा ये नशा!

Reel Addiction: बच्चे, व्यस्क, बूढ़े, लड़का-लड़की, महिला-पुरुष ये सभी उम्र या जेंडर में भले ही अलग हो, लेकिन इनमें एक चीज कॉमन हैं। जी हां, इन सभी में रील का नशा एक जैसा है। स्मार्टफोन आने के बाद से देश में रील एडिक्शन महामारी तेजी से पहली है। गांव हो या शहर सभी जगहों पर लोगों में इनदिनों रील का नशा बढ़ता जा रहा। दूसरे नशों का खुमार तो एक समय बाद उतर जाता है, लेकिन रील बनाने का नशा लोगों में उतरने को तैयार नहीं है। सोशल मीडिया और ख़बरों के जरिए रोज़ाना पता चलता हैं कि रील के चक्कर फलाने का हाथ टूट गया, पैर कट गया या मौत हो गई। बावजूद लोगों में रील बनाने का नशा नहीं उतर रहा है। रील्स में हर उम्र के लोग पागल हो चुके हैं। हम कोरोना महामारी से निजात पा चुके हैं, लेकिन रील्स बनाने की ‘महामारी’ से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल हैं कि रील’मय’ इंडिया का ये ख़ुमार कब उतरेगा।

रील बनाने के चक्कर में कई रील’वीरों’ की मौत

रील के चक्कर में अब तक कई रील’वीरों’ की मौत हो चुकी हैं। इसके बावजूद यह नशा उतरने को तैयार नहीं हैं। वैसे रील के चक्कर में हजारों लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन कुछ घटनाएं आपको अंदर तक झकझोर कर देगी।

आगरा में गर्दन धड़ से अलग हो गई

20 वर्षीय आसिफ सर्राफा में काम करता था। चित्र: सोशल मीडिया

यूपी के आगरा में एक रील बनाने के चक्कर में अपनी गर्दन ही धड़ से अलग करवा लेता है। इस दुखद घटना में उसकी जान चली जाती है। दरअसल, यहां के कोतवाली थाना स्थित ताजगंज निवासी 20 वर्षीय आसिफ सर्राफा में काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ चौथी मंजिल पर रील बना रहा था। इस दौरान उसने छत पर लगी जाली को उठाया और उसका पैर फिसल गया व नीचे आ गिरा। जिसमें उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौत हो गई।

इटावा में ट्रैन की चपेट में आ गए

दोनों की मौत से गांव हिरणपुर में मातम छा गया। चित्र: सोशल मीडिया

इसी तरह इटावा में दो दोस्त रील बनाने के चक्कर में कानपुर से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और जान गंवा बैठे। मृतकों के नाम अनुज कुमार गोयल (20 वर्षीय ) पुत्र भूरे सिंह और उसका दोस्त रंजीत (16 वर्षीय ) पुत्र दशरथ सिंह हैं। इसके बाद उनके गांव हिरणपुर में मातम छा गया।

बदायूं में रिक्शा चालक ने जान गंवाई

बिजली के खंभे से सिर टकराकर रिक्शा चालक की मौत। चित्र: सोशल मीडिया

मोबाइल से रील के चक्कर में बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक जान गंवा बैठा। दरअसल, ऑटोवाला अपना सिर हाईवे किनारे बाहर निकालकर रील बना रहा था। तभी बिजली के खंभे से सिर टकरा गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

औरंगाबाद में 300 फीट गहरी खाई से कार गिरी 

संभाजीनगर की रहने वाली 23 वर्षीय श्वेता की मौत। चित्र: सोशल मीडिया

यह घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित खुलताबाद तालुका के शूलीभंजन स्थित एक मंदिर के पास का हैं। यहां संभाजीनगर की रहने वाली 23 वर्षीय श्वेता अपने दोस्त के साथ गाड़ी चलाते हुए रील बना रही थी। इसी दौरान उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।

गुना में युवक ने डैम छलांग लगाई, मौत

गुना में एक युवक ने रील के चक्कर में डैम में छलांग लगा दी। चित्र: सोशल मीडिया

इसी तरह मध्य-प्रदेश के गुना में एक युवक ने रील के चक्कर में डैम में छलांग लगा दी। युवक डैम में तो कूदा लेकिन बाहर नहीं निकला। इसके बाद अगले दिन उसका शव बरामद किया गया। युवक महज एक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा।

अलवर में स्टंट के चक्कर गंवाई जान

फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंटबाजी में दो युवकों की मौत। चित्र: सोशल मीडिया

राजस्थान के अलवर में दो दोस्तों ने रील बनाने के चक्कर में फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंटबाजी की। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। मृतक के नाम निशांत और दीपक सैनी हैं, जो कि राजगढ़ से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान रील बनाने लगे और यह हादसा हो गया।

महाराष्ट्र में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की मौत

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की मौत। चित्र सोशल मीडिया

यहां के रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में रील के चक्कर में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई। दरअसल, मुंबई की रहने वाली 26 साल की अनवी कामदार अपने दोस्तों से रील बनवा रही थी। इसी दौरान उसका पांव फिसला और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें उसकी मौत हो गई।

पश्चिम चंपारण दो दोस्तों की मौत

बेतिया में दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। चित्र: सोशल मीडिया

यहां के बेतिया में छरदवाली तिवारी टोला के रहने वाले सचिन कुमार (15) पिता मोहन यादव और प्रिंस कुमार (16) पिता जयप्रकाश सिंह नदी में छलांग लगाकर रील बना रहे थे। तभी दोनों कि डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

Pushpa 2: ‘पुष्पा’ से पंगा लेने वाले ‘SP भंवरसिंह शेखावत’ कौन हैं? जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *