MP News: एक और तो शासन शिक्षा को गंभीरता से लेते हुए हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए ‘स्कूल चले हम‘ और ‘रुक जाना नहीं‘ जैसे अभियान चला कर हर बच्चे को शिक्षित करना चाह रही है। लेकिन कुछ समय से बालाघाट ज़िले के बैहर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रंजीत बैस के द्वारा शासकीय विद्यालय के निरीक्षण के नाम पर विद्यालय में जाकर अपना रुतबा दिखाते दिख रहे हैं।
छात्र को जड़ दिया तमाचा
बैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय उईके के करीबी और जनपद पंचायत बैहर के उपाध्यक्ष होने के कारण रंजीत बैस की हरकतों का शासकीय शिक्षकों ने कभी विरोध नहीं किया। जिसके चलते इनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि रंजीत बैस के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में जाकर बच्चों की कुछ गलती पर इतने आक्रोशित हो गए कि छात्रों को ज़ोरदार तमाचे जड़ दिए। बच्चों को मारते समय रंजीत बैस का स्टाइल ऐसा था मानो कोई भाईगिरी करने वाला हो। फिलहाल गढ़ी में रंजीत बैस के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद किया गया है। अब देखना यहा है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।
गुना: बंधक बनाकर परिवार से लाखों की डकैती
गुना में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में बदमाशों ने एक महिला सहित उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों रूपए की डकैती को अंजाम दिया है। शहर के सकतपुर रोड बूढ़े बालाजी इलाके में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंगलवार अल सुबह 3-4 बजे के बीच की है।
एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। यहां उन्होंने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को गोली मारने की धमकी देकर लूट की। इस दौरान महिला के बेटे ने बदमाशों का पीछा किया तो उस पर फायर कर दिया। जिसके छर्रे दुकान की शटर में लगे। इस दौरान बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र, चैन, कानों की झुमकी सहित घर में रखे नगदी एवं एलईडी टीवी ले गए।
जानकारी के अनुसार डकैती की घटना रिटायर यूको बैंक हेड कैशियर पारसिंह कुशवाह के घर पर हुई। यहां पूरा परिवार शादी में गया था। इस दौरान रात 3 बजे के करीब महिला और उसका बेटा घर पहुंचा। यहां महिला घर में रूक गई, जबकि बेटा घर के बाहर का ताला लगाकर अन्य परिजनों को लेने चला गया। घटना के बाद परिवार के सदस्य बेहद दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शाजापुर: वाटर कूलर में छिपकली
शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में वाटर कूलर के टैंक में मरी हुई छिपकली मिलने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी के कार्यकर्ता उस समय और भड़क गए जब उन्हें पता चला की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही एस विभूति दो दिनों से अवकाश पर हैं और यहां कोई जिम्मेदार नहीं हैं।
कार्यकर्ताओं ने जब प्राचार्य कक्ष में जाकर वहां मौजूद प्रोफेसर मीनू गिडवाणी से चर्चा की तो उन्होंने बताया की मुझे प्रभार देकर प्राचार्य अवकाश पर है। प्रभारी प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बताया की वाटर कूलर में छिपकली है और इसी का पानी छात्र-छात्राओं को पीना पड़ रहा है । महाविद्यालय में साफ-सफाई नहीं है।
गंदा पानी पीने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,जिससे वह बीमार हो रहे हैं । लंबे समय से हमारे द्वारा साफ-सफाई की मांग की जा रही है लेकिन किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
अनूपपुर: टाइगर का खौफ
अनूपपुर जिले के वनमंडल अमरकंटक वन परिक्षेत्र अंतर्गत दोनिया, भेजरी इलाके में टाईगर विगत रात से निरंतर विचरण कर रहा है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। टाइगर द्वारा एक पालतू भैंस का शिकार भी किया गया है। यह टाइगर मेढाखार के गांव मे लेन्टाना की झाड़ियो में विश्राम कर रहा था वनविभाग,पुलिस विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को नजदीक नहीं जाने और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर वन परिक्षेत्र कोतमा व बिजुरी से लगा हुआ नगर डोला के वार्ड क्रमांक 10 और 11 के लोग एक बार फिर से भालू से भयभीत नजर आ रहे है । जहां अभी तक वनविभाग का कोई अमला सुध लेने नहीं पहुंचा है।
बैतूल: चोपना क्षेत्र में दो बाघों की दहशत
बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में दो बाघों की उपस्थिति ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। उत्तर वन मंडल की सारणी रेंज के पूंजी गांव में दो बाघों द्वारा पांच मवेशियों का शिकार किया गया है। वहीं कुछ मवेशी लापता भी हैं। एक साथ पांच मवेशियों का बाघों द्वारा शिकार किए जाने से ग्रामीणों सहित पशु पालकों में दहशत का माहौल है। मवेशियों के शिकार की घटना ग्राम पूंजी की है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को वन्य प्राणी के पगमार्क भी मिले है। वन विभाग की टीम द्वारा इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है इलाके में नाईट विजन कैमरे लगाए गए है जिसमे दो बाघों का मूवमेंट भी वन विभाग की टीम को मिला है । जिन पशुपालकों के मवेशियों का शिकार बाघों द्वारा किया गया है उनको वन विभाग द्वारा मुआवजा भी दिया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग ने इलाके में लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
छिंदवाड़ा: 15 वर्षीय बालिका से शादी समारोह में दुष्कर्म

छिंदवाड़ा ज़िले के देहात थाना अंतर्गत विवाह समारोह में गई एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि घटना 21 नवम्बर की है। आरोपी देवेन्द्र पिता राधेश्याम उइके सिवनी से छिंदवाड़ा में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था।
जहां उसने शादी समारोह के बीच देर रात 15 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दिन नाबालिग डर के कारण अपने परिजनों से कुछ नहीं बोल सकी, लेकिन 26 नवम्बर को जब उसने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा देहात थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिवनी निवासी आरोपी देवेन्द्र को अपने जीजा के घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।