07Dec

Sanwariya Seth Dan: सांवरिया सेठ हुए मालामाल, केवल 2 महीने में 35 करोड़ रुपए का दान मिला

Sanwariya Seth Dan: सेठों के सेठ सांवरिया सेठ मंदिर में दान का रिकॉर्ड का टूट गया है। मेवाड़ के इस मंदिर में महज दो माह में करीब 35 करोड़ रुपए का प्राप्त हुआ। इसके अलावा दो किलो सोना, 188 किलो चांदी और कई देशों की मुद्रा प्राप्त हुई है।

बता दें कि बीतें वर्ष सांवरिया सेठ मंदिर में तकरीबन 17 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ था। लेकिन इस बार सांवरिया सेठ टेम्पल में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। गौरतलब हैं कि चित्तौड़गढ़ से 39 किलोमीटर दूर सांवरिया सेठ मंदिर में प्रत्येक महीने चतुर्दशी तिथि पर दान पात्र खुलते हैं लेकिन बार दिवाली पर दान पात्र नहीं खुल पाए थे। इस वजह इन दो महीनों में यह पात्र खुले हैं।

6 राउंड में हुई गिनती

भक्तों ने इस बार सेठों के सेठ कहे जाने वाले सांवरिया सेठ पर जमकर दान बरसाया है। नतीजतन, 6 राउंड (दिन) में नोटों की गिनती हो पाई है। पहले राउंड में तकरीबन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती की गई। दूसरे दिन यानी 1 दिसंबर की गिनती अमावस्या के कारण नहीं हो पाई। इसलिए 2 दिसंबर को दूसरे राउंड की गिनती की गई। इस दिन 3 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई। 3 दिसंबर को तीसरे राउंड की गिनती में करीब 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गिनती हुई। 4 दिसंबर को चौथे राउंड की गिनती में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए, 5 दिसंबर पांचवें राउंड में 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपयों की गिनती तथा छठे राउंड की गिनती में आज (6 दिसंबर) सिक्कों की गिनती हुई है। इस बार सेठों के सेठ के दरबार में भक्तों ने 13 लाख 93 हजार 81 हजार रुपए के सिक्के दान में दिए हैं।

मनी ऑर्डर से मिलें 9 करोड़ रूपये

बता दें कि इस बार सांवरिया सेठ के दरबार में सोना-चांदी भी खूब बरसा है। दान भंडार से 58 किलो 900 ग्राम चांदी और 2 किलो 290 ग्राम सोना दान में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मनी आर्डर और ऑनलाइन से भी भक्तों ने दान देकर बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बार ऑनलाइन और मनी आर्डर से करीब 9 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए का दान प्राप्त हुआ है।

वीडियो देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=2dN0yKmeiks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *