14Dec

Pushpa 2 की सुरक्षा बढ़ाई, उज्जैन के पीवीआर में बीडीएस टीम ने सघन तलाशी ली

Pushpa 2: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वें दिन 1150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार गई हैं। यह फिल्म राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को पछाड़ने से सिर्फ 20 करोड़ रुपये दूर हैं।

वहीं, हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ समेत देशभर के कई सिनेमा घरों से भीड़ और हंगामे की ख़बरें आ रही है। इसके चलते उज्जैन (मध्य प्रदेश) के नानाखेड़ा स्थित मॉल ट्रेजर बाजार में बीडीएस टीम ने सघन चेकिंग की। दरअसल, पुष्पा-2 फिल्म के दौरान देशभर में आ रही भीड़ और हंगामे को देखते हुए उज्जैन में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते की 10 सदस्यीय टीम ने ट्रेजर बाजार स्थित पीवीआर सिनेमा सहित नानाखेड़ा स्थित मॉल की सघन चेकिंग की।

इस दौरान डॉग स्क्वाड के साथ मॉल और सिनेमा घर के सभी शो के क्षेत्रों की तलाशी ली गई। लेकिन चेकिंग में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। टीम के प्रभारी निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि पुष्पा-2 फिल्म के सभी शो पीवीआर में पूरी तरह से भरे हुए हैं। फिल्म के दौरान कई स्थानों पर भगदड़ की घटनाएं देखने को मिली हैं। इसलिए, सुरक्षा की दृष्टि से मॉल और सिनेमा के पार्किंग, प्ले जोन और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों की भी सघन जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *