Viral Video: रीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं।
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां का है, जिससे आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान हो सकें।
हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अब सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की हैं कि वो पुलिस के सामने आए उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा और उनकी मदद की जाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें।
फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है की दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा यह वीडियो कहां का है और कब का है।
Viral Video: प्रेमी जोड़ा वाटरफॉल पर आपत्तिजनक हालत में दिखा, बदमाशों ने पैसे वसूलें
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है।
