Saturday, April 19, 2025

दमोह के पथरिया में हुआ दर्दनाक हादसा, मासूम बहन की हुई मौत

दमोह जिले के पथरिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । जहां देर शाम एक हादसे में एक मासूम की जान चली गई । जबकि उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है ।

DAMOH NEWS: दमोह जिले के पथरिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । जहां देर शाम एक हादसे में एक मासूम की जान चली गई । जबकि उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार यह हादसा पत्थरो और सीमेंट से भरी ट्राली पलटने से हुआ है । दरअसल पथरिया के बरधारी गावँ से विष्णु कुर्मी अपने घर के निर्माण कार्य के लिए पत्थर और सीमेंट लेने पथरिया आये थे । उनके साथ उनके दो बच्चे 9 साल की वेशाली और 8 साल का रामगोपाल भी था । यहाँ पत्थर और सीमेंट ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके विष्णु गांव के लिए निकले ही थे कि कुछ दूरी पर ट्रेक्टर अनियनत्रित हुआ और पलट गया। जिससे ट्रेक्टर में सवार दोनो बच्चे सीमेंट की बोरियों के नीचे ही दब गए । आसपास के लोगो ने पत्थर और बोरिया हटाकर बच्चो का रेस्कयू किया और सिविल अस्पताल लेकर गए जहां 9 साल की वैशाली को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया जबकि 8 साल के मासूम भाई की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे दमोह रेफर किया गया है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...