ED Raid: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में सोना और कैश बरामद हो रहा है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से भी इनकम टैक्स और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुआ था। इससे पहले आईटी ने भोपाल और इंदौर में कई बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हुआ था।
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और आईटी रैड में जिस तरह से बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हो रहा उसे देखते हुए अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी सक्रिय हो गया है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से एक लावारिस इनोवा कार मिली थी। इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये आईटी ने बरामद किए थे। यह कार सौरभ शर्मा नाम के शख्स की थी। जो आरटीओ में कांस्टेबल था और उससे वीआरएस ले चुका था।
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ऑफिस से तक़रीबन 234 किलो चांदी जब्त की थी। इसके बाद जांच एजेंसी की टीम ने उसके घर-दफ्तर पर रेड मारी, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। सौरभ शर्मा के पास जिस तरह से अकूत संपत्ति मिल रही है उसे देखते हुए ईडी भी सक्रिय हो गई है। बता दें कि सौरभ प्रदेश भर के आरटीओ से उगाही करता था। इसके चलते उसने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी E-7 ऑफिस बना रखा था। इसी ऑफिस से यह इनोवा कार निकली थी जो मेंडोरी के जंगलों में मिली थी।
ख़बरों के मुताबिक, सौरभ शर्मा और उसके मित्र चेतन गौर के खिलाफ ईडी ने 22 दिसंबर की रात उसके केस दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला केस दर्ज हुआ है।