25Dec

Khandwa News: इंदौर के युवक को ठगने वाली ‘लूटेरी दुल्हन’ समेत पूरी गैंग का पर्दाफाश

Khandwa News: सोनम कपूर की फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तरह खंडवा पुलिस लूटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शादी के नाम पर दूल्हे को ठगने वाले गिरोह के सरगना, उसके साथी और फर्जी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही खंडवा पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को भी अपनी रक्षा में लिया है जो लूटेरी दुल्हन बनकर ठगी करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दूल्हों को लूटने वाले इस गिरोह पर 28 मामले दर्ज किए हैं। गिरोह के सदस्यों को रिमांड पर लेकर खंडवा पुलिस इनसे अन्य अपराधों की पड़ताल कर रही है। आईये जानते हैं इस लुटेरी गैंग के काले कारनामों को विस्तार से….

बेटमा के युवक को ठगा

इस लूटेरी गैंग की कई वारदात अब सामने आ रही है। पिछले साल इस गैंग ने इंदौर जिले में ठगी की थी। इन्होंने जिले के बेटमा थाना क्षेत्र एक युवक को शादी के नाम ठग लिया था। यह गैंग बेचारे दूल्हे से 75 हजार रुपए के गहने और नगद लेकर फरार हो गई थी। इसके बाद ठगी के शिकार युवक ने दुल्हन और उसकी मां पर खंडवा के मोघट रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसी समय से खंडवा पुलिस को इस लूटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के सदस्यों की तलाश थी। तभी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना राहुल उर्फ परसराम यादव जिले में ही कहीं भेष बदलकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे उसके घर से दबोच लिया।

इंदौर के युवक को ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश। चित्र: सोशल मीडिया

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, गैंग का सरगना परसराम मूलतः खालवा थाने के जमुनिया कला गांव का निवासी है। इसी ने अपनी प्रेमिका को फर्जी पत्नी अपने एक परिचित की नाबालिग लड़की को दुल्हन बनाकर इंदौर जिले के इस युवक को ठगा था। साल 2023 में 23 जून को दूल्हे की फैमिली खंडवा आई थी। इसी दौरान युवक की शादी के बाद दुल्हन और उसके फर्जी माँ बाप नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय का कहना हैं कि आरोपी परसराम बेहद शातिर बदमाश है। उस पर पहले 28 मामले दर्ज है। खंडवा पुलिस ने परसराम को पकड़ने के इसकी फर्जी पत्नी बनी प्रेमिका को पकड़ा है। इसके बाद दुल्हन बनीं नाबालिग लड़की को भी अभिरक्षा में लिया है। फिलहाल, पुलिस इस लूटेरी गैंग को रिमांड पर लेकर इसके पिछले अपराधों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Sunny Leone:115 करोड़ की मालकिन सनी लियोनी, गरीबी रेखा से ऊपर उठने के लिए उठा रही इस सरकारी योजना का लाभ!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *