Indore News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इंदौर में संभागीय भाजपा कार्यालय पर अटलजी पर आधारित विशेष पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न प्रसंगों, उनके कार्यों, योजनाओं को कैनवास पर उकेरकर अटलजी के जीवन का दर्शन कराया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में 25 दिसंबर को उनके 100 वें जन्मदिवस पर देशभर में कई आयोजन हो रहे हैं। भाजपा भी अपने दिवंगत नेता को विभिन्न आयोजनों के जरिए याद कर रही है। इंदौर में पार्टी कार्यालय पर अटलजी के जीवन पर अधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।
इंदौर की विभिन्न स्कूलों और कला केंद्रों से जुड़े बच्चों ने अटलजी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों, उनकी सरकार की उपलब्धियों, कार्यों को कागज पर उकेरा। इसमें इन बच्चों ने अटल सरकार की पोखरण परमाणु विस्फोट, ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ो अभियान जैसी कई बड़ी योजनाओं और कार्यों को शामिल किया गया।
25 दिसंबर को दिनभर लगी रहने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पार्टी ने सभी मंडलों, बूथों से कार्यकर्ताओं को जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया है। वहीं भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जिन बच्चों ने प्रदर्शनी के लिए पेंटिंग बनाई है उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे।