Damoh News: दमोह में कलेक्टर ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने जिले के कलेक्टर के खिलाफ हल्ला बोला । दरअसल, यहाँ पहुंचे लोग अचानक डीएम के रवैये से नाराज हो गए और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इन लोगों ने शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली और बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खिलाफत की। ये सारे लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने उनके दफ्तर पहुंचे थे और डीएम को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन कलेक्टर नहीं ज्ञापन लेने नहीं आए तो लोग भड़क गए।
मानव कल्याण कार्यकर्ता ने बताया कि संगठन संगठन के लोगों का आरोप है कि जब भी उनके संगठन के लोग नशा मुक्ति अभियान को लेकर यहाँ कलेक्टर को ज्ञापन देने या मिलने आते हैं तब कलेक्टर उनका ज्ञापन नहीं लेते। लेकिन छोटे-छोटे राजैनतिक दलों का ज्ञापन लेने चौराहों पर चले जाते हैं। आखिरकार कलेक्टर ने आकर ज्ञापन लिया तब कहीं जाकर ममाला शांत हो पाया।