01Jan

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा ऐलान, गांव-गांव बनेंगे बागेश्वर धाम भक्त मंडल

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नववर्ष पर बड़ा ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब गाँव-गाँव और मोहल्ले-मोहल्ले में बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाया जाएगा। जिसका पंजीयन फरवरी माह, 2025 से शुरू होगा।

उन्होंने यह ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि उनके पास कुछ श्रद्धालुओं ने बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाने का प्रस्ताव रखा था। लिहाजा उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। शास्त्री ने बताया कि अब गाँव-गाँव और कॉलोनियों में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल का गठन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि मंडल का गठन अगले महीने 20 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी समाज के लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। लिहाजा उन्होंने पिछले साल ऐलान दिया था कि वह 2025 में गांव-गांव तथा हर इलाके में हिंदुओं की रक्षा के लिए बागेश्वरधाम भक्त मंडल बनाएंगे।

इससे पहले बीते साल वे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाल चुके हैं। जिसमें राजनीति, फिल्म समेत कई क्षेत्रों की हस्तियां सम्मिलित हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *