24Jan

Indore News: इंदौर में कंपनी का डाटा बेचने का मामला आया सामने, कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मामला

Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।

Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह

Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।

मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *