Akash Kanaujia: 31 वर्षीय आकाश कनौजिया मुंबई पुलिस ने 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से सैफ अली खान पर हमले के आरोप में संदिग्ध मानकर गिरफ्तार किया था। आकाश की गिरफ़्तारी के अगले दिन मुंबई पुलिस ने हमले के आरोपी शरीफुल मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया और आरपीएफ ने आकाश को रिहा कर दिया।
लेकिन इस एक दिन की हिरासत में आकाश ने अपना सबकुछ खो दिया। उसकी नौकरी चली गई, उसकी शादी टूट गई, उसके परिजनों को अपमान का घूट पीना पड़ा, उसे पुलिस की मार खानी पड़ी। आकाश रुंधे स्वर में कहता हैं कि जिस दिन उसे अरेस्ट किया उस दिन वह अपनी मंगेतर से मिलने जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे दुर्ग में हिरासत में ले लिया और फिर रायपुर ले जाया गया। उसने अपना प्यार खो दिया।
अब आकाश सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा है। उसकी आँखें भर आती है कि उनके (सैफ) साथ जो हुआ, उसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी, मैंने अपना सब कुछ गंवा दिया है।