27Mar

Sister Become Wife of Brother : भाई ने अपनी ही बहन को बना लिया दुल्हन, कहा- पूरा करना चाहता था ये शौक, चाची ने प्रशासन को दी इस मामले की सूचना

जौनपुर: आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म होते जा रही है। लोग करीबी रिश्तों में भी संबंध बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। देखा जाए तो बीते कुछ ही दिनों में भारत में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से बढ़े हैं। लेकिन इस बीच भाई बहन की शादी का मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक-युवती की चाची ने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसा हाल ही में जौनपुर में 1001 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी और जोड़ों को आशीर्वाद दिया था। लेकिन इस दौरान प्रशासन की टीम की लापरवाही के चलते भाई-बहन की शादी हो गई।

इस मामले को लेकर जब परिवार से पूछा गया तो भाई ने बताया कि वह शौक के चलते साफा पहनकर दीदी के साथ सामूहिक विवाह समारोह में बैठ गया था, हालांकि, समाज कल्याण विभाग की स्थिति भी इस मामले में ठीक नहीं है. समाज कल्याण विभाग से कई बार सामूहिक विवाह की लिस्ट मांगी गई लेकिन विभाग द्वारा इसकी लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई। जौनपुर के प्रभारी मंत्री एके शर्मा के सामने जब सामूहिक विवाह में धांधली को लेकर सवाल किया गया तो जिला प्रशासन की नींद टूट गई है। बीच में रोकते हुए जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह में धांधली का मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उन्हें मिलने वाली सहायता धनराशि रोक दी जाएगी।

 

भारतीय कानून के तहत भाई-बहन के बीच विवाह पूरी तरह अवैध और अमान्य है।

युवक-युवती की चाची ने प्रशासन को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
यह सरकार द्वारा प्रायोजित एक योजना होती है, जिसमें गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवाई जाती है और आर्थिक सहायता दी जाती है।
जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के चलते यह मामला हुआ।
डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि रोक दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *