तेलंगाना। हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की परिवार के साथ ट्रेन से यात्रा कर रही थी, उस समय दरिंदे ने शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक उसके साथ ही यात्रा कर रहा था और वो काफी देर से पीड़िता के पीछे लगा हुआ था। इसके बाद जब वो शौचालय गई तो आरोपी भी उसके साथ शौचालय में घुसा और नाबालिग के साथ बलात्कार को अंजाम दिया।
शिकायत के बाद पर सिंकदराबाद रेलवे पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है, इस मामले की जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।