Saturday, April 19, 2025

करोड़पति बनना चाहता था पुलिस कांस्टेबल का लड़का, हो गया ठगी का शिकार…

साइबर ठगी के मामले इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहे है, गाजियाबाद में साइबर ठगी का मामला सामने आया जहा हेड कांस्टेबल का बेटा ही इसका शिकार हो गया

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया जहां सराय नजर अली इलाके में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद हसमुद्दीन के बेटे के ही ठगी हो गई, जिसके अंतर्गत साइबर ठगों ने फर्जी गेमिंग ऐप के जरिये हेड कांस्टेबल के बेटे से 10 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने ये रकम 11 खातों में ट्रांसफर कराई. आरोप है कि शातिरों ने फर्जी गेमिंग ऐप की एपीके फाइल का लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करने के बाद मोबाइल का एक्सीस ले लिया. इस मामले में हेड कांस्टेबल ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है|

हेड कांस्टेबल ने शिकायत दी है कि उनके बेटे के मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग ऐप की एक फाइल आई. शातिरों ने ऐप इंस्टॉल कराकर बैंक डिटेल लेकर खाते से रकम निकाल ली. ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर गए और बैंक खाता चेक किया तो उसमें रकम नहीं मिली. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उन खातों को फ्रीज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...