ग्वालियर| ग्वालियर में किसी बहाने से घरों में जाकर चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है, एक मामला सामने आया जहां चाबी बनाने के बहाने सरदार की वेशभूषा में घूम रहे बदमाश गली-गली में अलमारी का लॉक ठीक करने की आवाज लगाकर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं,
मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने एक किसान के घर में लॉक ठीक करने के नाम पर अलमारी से लगभग 10 तोला सोना चुरा लिया,
दरअसल कुछ दिनों पहले किसान राम प्रकाश के अलमारी की चाबी खो गई थी तो उन्होंने अपनी गली में सरदार की वेशभूषा में दो युवकों को चाबी बनाने की आवाज लगाते हुए सुना. चाबी की आवश्यकता होने के कारण राम प्रकाश ने उन दोनों युवकों को अपने घर पर अलमारी की चाबी बनवाने के लिए बुला लिया, दोनों युवकों ने तुरंत चाबी बनाने का काम शुरू कर दिया. इनमें से एक सरदार चाबी बना रहा था, दूसरा व्यक्ति अलमारी के लॉक को बार-बार चेक कर रहा था. कुछ देर बाद, चाबी बना रहे सरदार ने राम प्रकाश को एक चाबी दी और उसे गरम करके लाने के लिए कहा. राम प्रकाश जैसे ही चाबी गरम करने के लिए रसोई की ओर गए, तभी दूसरे शातिर युवक ने मौका पाकर अलमारी के लॉकर में रखे सोने के गहने चोरी कर लिए|