मुंबई: MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वही RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए जिसमे विराट कोहली (67 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (64 रन) ने अर्धशतक जमाए। जितेश शर्मा ने नाबाद 40 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके एक विकेट विग्नेश पुथुर को मिला।
जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या (42 रन) और तिलक वर्मा (56 रन) ने 34 बॉल पर 89 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को गेम में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम हार गई। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके। यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।