मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाइक चोरों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। सीसीटीवी में कैद हुआ चोर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक का लॉक कुछ सेकेंड में तोड़कर फरार हो गया। यह घटना मुजफ्फनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप स्क्वायर का है।
सोशल मीडिया में वायरल CCTV वीडियो में दिख रहा है जिसमे चोर आया और उसने कोई नुकीली चीज़ बाइक के लॉक में घुसाई और लॉक तोड़ बाइक लेकर फरार हो गया बाइक की कीमत 2,3 लाख होगी, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।