18Nov

Cyber fraud: साइबर ठगी का नया तरीका APK फाइल भेजकर सरकारी योजनाओं के नाम पर बना रहे निशाना

NEW DELHI: आजकल साइबर ठगी (Cyber fraud) से हर कोई परेशान है ऑनलाइन मिल रही सुविधाये अब परेशानी का कारण भी बन रही है । साइबर ठग भी नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे है । अब इन्होने ठगी का एक नया तरीका चुना है जो है सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने का । ठग apk फाइल भेजकर लोगों को ठग रहे है । यह apk फाइल आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और अफसरों को भी भेजा जा रहा है । इस फाइल के माध्यम से लोग आसानी से झांसे में आ जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है ।

सरकारी योजनाओं के नाम पर apk (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) फाइलों से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं । हैकर्स आइएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की उपस्तिथि वाले वाट्सएप ग्रुपों में इन apk फाइलों को पोस्ट कर रहे हैं । इन apk फाइलों के नाम सरकारी योजनाओं के नाम पर होते हैं । अधिकारी बिना ज्यादा विचार किए उसे मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेते है । आपको बता दें, एपीके एप्लीकेशन फाइल होती है और एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन पर इंस्टाल होकर सिस्टम का हिस्सा बन जाती है। इनके माध्यम से अपराधी किसी भी व्यक्ति का फोन हैक कर लेते हैं और जरूरी जानकारियां चुरा लेते हैं । हाल ही में कई जगह अधिकारियों को पीएम विकास योजना की एपीके फाइलों के माध्यम से फंसाया गया है ।

अगर आपके पास भी ऐसे कोई मेसेज आता है जिसमे apk फाइल डाउनलोड करके सरकारी योजनाओं का लालच आपको दिया जाता है तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है । अगर आप उस apk फाइल को इनस्टॉल कर लेते है तो आपका फोन हैक कर लिया जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *