09Dec

Alia Bhatt ने छोड़ी लग्जरी कार, ऑफिस पहुंचने के लिए चुना ऑटो, जानें वजह

MUMBAI: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक अनोखे अंदाज में नजर आईं। ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए आलिया ने अपनी लग्जरी कार छोड़कर ऑटो से सफर किया।

ट्रैफिक से बचने के लिए लिया जेटी और ऑटो का सहारा

आलिया को वर्सोवा जेटी पर देखा गया, जहां से उन्होंने नाव से सफर कर आगे के लिए ऑटो पकड़ा। इस दौरान आलिया कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने स्ट्राइप्ड ओवरसाइज शर्ट और पैंट पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने समय बचाने के लिए उठाया।

मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए कई सेलेब्रिटी वर्सोवा जेटी का इस्तेमाल करते हैं। जेटी राइड से वे शूटिंग स्थलों तक पहुंचने का समय लगभग 90 मिनट तक कम कर लेते हैं। आलिया के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी भी इस रूट का इस्तेमाल कर चुके हैं।

फोटो बनी सोशल मीडिया का आकर्षण

आलिया भट्ट की यह सादगी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस हरकत को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने घर पर क्रिसमस ट्री सजाती नजर आईं। उन्होंने ट्री को पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और परिवार के नाम के स्टिकर्स से सजाया।

आखिरी फिल्म ‘जिगरा’ में दिखीं थीं आलिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म *‘जिगरा’* थी। वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना मुख्य भूमिका में थे। शोभिता धुलिपाला और मनोज पाहवा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *