Thursday, November 28, 2024

Article 370: धारा 370 पर हंगामे को लेकर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, घाटी में विकास नहीं चाहती कांग्रेस

Article 370: बीते दिनों जम्मू कश्मीर की विधानसभा में धारा-370 वापस लागू करने को लेकर पेश किए प्रस्ताव पर हुए हंगामें के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा-370 खत्म करने का संकल्प था। पीएम मोदी ने धारा -370 खत्म कर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

जम्मू कश्मीर के विधानसभा में जो कांग्रेस के साथ चल रही सरकार सदन में और संवैधानिक तरीके से धारा-370 लागू करने का प्रस्ताव लाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार संविधान की बात करते हुए भाजपा को दलित विरोधी बताती है। जबकि 370 दलित विरोधी थी, जिसे खत्म करने का काम बीजेपी ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की बात करती है। जम्मू कश्मीर में गुर्जर समाज को आरक्षण देने का काम बीजेपी किया है। क्या उसे कांग्रेस खत्म करना चाहती है? आज जम्मू के लाल चौक में तिरंगा बीजेपी की वजह से फहराया जाता है। कौन नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस चाहती है कि जम्मू कश्मीर के युवा पत्थरबाजी और दहशतगर्दी करें।

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 वापस लागू करने के माध्यम से देश को तोड़ने का कुचक्र कर रही है। यह कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का राष्ट्र विद्रोही एजेंडा है। सीएम उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की फेवरेट घटनाओं और आतंकवाद पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकी और देश विरोधी ताकत को इस प्रकार के प्रस्ताव लाकर स्थान देना चाहती है? आज जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से सकारात्मक वातावरण बड़ा है। आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...