इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था।

मैच डिटेल्स, सातवां मैच SRH vs LSG तारीख: 27 मार्च स्टेडियम: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद 4 में से केवल 1 मैच जीत सकी हैदराबाद और लखनऊ के बीच अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं। इसमें 3 बार LSG ने जीत दर्ज की है, जबकि SRH ने महज 1 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली।

ईशान ने पिछले मैच में नाबाद 106 रन बनाए थे हैदराबाद में ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में तेजी से खेलने वाले बैटर्स हैं। हेनरिक क्लासन और ईशान किशन के रूप में हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैटर भी हैं। ईशान टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट लिए थे।

लखनऊ के लिए पूरन ने अर्धशतक लगाया था लखनऊ के निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज और समद फिनिशिंग को मजबूत कर रहे हैं। पूरन ने पिछले मैच में 75 रन की पारी खेली थी। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बॉलिग में शार्दूल ठाकुर टॉप पर हैं।

पिच रिपोर्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, थोड़ी गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। यहां पिछला मैच इसी सीजन हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया था। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना लिए थे।

इस स्टेडियम में अब तक 78 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 43 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

वेदर कंडीशन हैदराबाद में 27 मार्च को बारिश की बिल्कुल भी संभावना है। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। टेम्परेचर 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में पति द्वारा पत्नी के कौमार्य परीक्षण (वर्जिटिनी टेस्ट) की मांग को असंवैधानिक ठहराते हुए याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस तरह की मांग न केवल महिलाओं की गरिमा के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 21 के भी विपरीत है।

रायगढ़ के पारिवारिक न्यायालय में जुलाई 2024 को दर्ज मामले में पत्नी ने ₹20,000 प्रतिमाह अंतरिम भरण-पोषण की मांग की थी। दोनों की शादी 30 अप्रैल 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, लेकिन जल्द ही संबंधों में दरार आ गई।

पत्नी ने पति को बताया नपुंसक

  • पत्नी ने अपने पति पर नपुंसकता का आरोप लगाया, जबकि पति ने प्रत्यारोपण करते हुए पत्नी के अपने बहनोई से अवैध संबंध होने की बात कही और उसके कौमार्य परीक्षण की मांग की।
  • पति की इस याचिका को पारिवारिक न्यायालय ने खारिज कर दिया, जिसके खिलाफ उसने हाई कोर्ट में अपील दायर की। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की बेंच ने क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई के दौरान इस पर गंभीर टिप्पणी की।
  • कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कौमार्य परीक्षण असंवैधानिक है और महिला की गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करता है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है।
  • कोर्ट ने आगे कहा- अगर पति खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करना चाहता है, तो वह खुद का मेडिकल परीक्षण करा सकता है, लेकिन पत्नी पर ऐसा आरोप थोपना अवैध है।

निचली अदालत काे माना सही

हाई कोर्ट ने पारिवारिक न्यायालय के फैसले को सही ठहराते हुए पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि पत्नी के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना सर्वोपरि है। कोर्ट ने दोहराया कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता और गरिमा संविधान द्वारा संरक्षित अधिकार हैं, जिन्हें छीना नहीं जा सकता।

दो फैसलों का दिया हवाला

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के दो फैसलों का हवाला दिया। जिसमें राज्य बनाम शैलेन्द्र कुमार राय (2022) 14 एससीसी 299 शामिल था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने टू फिंगर टेस्ट को अवैध और पीड़िता के अधिकारों के खिलाफ बताया था।

 इंदौर। महालक्ष्मी नगर में गोली लगने से गुरुवार रात में हुई भावना सिंह की मौत में आरोपित आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

आरोपित की आखिरी लोकेशन पुलिस को भोपाल मिली थी। इसके बाद अब उनके ग्वालियर और दतिया में रहने की सूचना मिली है। इस पर विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को जिस कमरे में यह घटना हुई थी, उसे किराए पर लेने वाले पीयूष और विख्यात को पकड़ लिया था।

पुलिस को आरोपितों के देश छोड़कर भागने की आशंका थी, इस पर लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। ग्वालियर निवासी भावना पर पार्टी के दौरान गोली चली थी जो उसकी आंख में लगी थी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी लोगों की पहचान हो गई है। डीसीपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।

 

क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद पर 97 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2025 में अपना पहला मैच जीत लिया। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। KKR से मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने बेहद किफायती बॉलिंग की, दोनों ने 2-2 विकेट भी लिए।

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में KKR ने बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ध्रुव जुरेल ने 33 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया|

 प्लेयर ऑफ द मैच

152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR से क्विंटन डी कॉक ने तेज बैटिंग की। उनके सामने मोईन अली को खेलने में बड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन डी कॉक ने अपने साथी बैटर्स पर दबाव नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने बैटिंग के लिए मुश्किल और धीमी पिच पर 8 चौके और 6 छक्के लगाए। डी कॉक ने महज 61 बॉल पर 97 रन बनाए और टीम को 15 गेंद पर पहले जीत दिला दी।

  • वैभव अरोड़ा: नई गेंद से वैभव ने बेहतरीन बॉलिंग की और टीम को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने संजू सैमसन को बोल्ड किया। फिर आखिर में शुभम दुबे को भी कैच कराया।
  • मोईन अली: सुनील नरेन की जगह मैच खेलने उतरे मोईन ने बॉलिंग के 4 ओवर में महज 23 रन दिए। उन्होंने नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल के 2 बड़े विकेट भी लिए।
  • वरुण चक्रवर्ती: KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने महज 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान के कप्तान रियान पराग और वनिंदु हसरंगा को पवेलियन भेजा।
  • राजस्थान से कप्तान रियान पराग ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने धीमी पिच पर 3 छक्के लगाए और महज 15 गेंद पर 25 रन बनाए। फिर गेंदबाजी के 4 ओवर में 25 रन ही दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने KKR बैटर्स पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की।
  • कोलकाता के स्पिनर्स ने पहले बॉलिंग करते हुए राजस्थान पर दबाव बनाया। मोईन और वरुण ने 8 ओवर में 40 ही रन दिए और 4 विकेट झटक लिए। बैटिंग में डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी की पार्टनरशिप गेमचेंजर रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर ही 83 रन की पार्टनरशिप कर दी।

    राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा

    QuoteImage

    170 अच्छा स्कोर रहता। मैंने बैटिंग में बहुत जल्दबाजी की, इसलिए हम 20 रन कम बना सके। हम स्पिन के सहारे क्विंटन को जल्दी आउट करने की कोशिश कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने मुझे नंबर-3 पर भेजा, इसलिए मैं उनके फैसले से खुश हूं। इस साल हमारे पास युवा टीम है, इसलिए सभी सीख रहे हैं। हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं।’

    कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा

    QuoteImage

    हमने शुरुआती 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। मिडिल ओवर्स बहुत जरूरी थे, मोईन ने मौके को भुनाया और बेहतरीन बॉलिंग की। वे बैटिंग में नहीं चले, लेकिन उनके प्रदर्शन से खुश हूं। इस फॉर्मेट में हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें। बॉलर्स को पूरा क्रेडिट जाता है, जिन्होंने विकेट लेने पर ही ध्यान दिया।

इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 7 कारो​बारी दिनों में इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान शेयर बाजार निवेशकों को 5.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर बुधवार को शेयर बाजार के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं,

 

शेयर बाजार को एक बार फिर से मंदी का पंच लगा है. जिसकी शुरुआत 25 मार्च को ही हो गई थी. इस पंच की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को दो दिनों में करीब 6.40 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. खास बात तो ये है कि मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली तेजी के साथ बंद हुए थे. उसके बाद भी निवेशकों को 3.34 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से निवेशकों को कारोबारी सत्र के दौरान करीब 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है,

शेयर बाजार में जिस मंदी के पंच की बात हो रही है, उसमें यूएस टैरिफ की अनिश्चितता, तेजी के बाद बि​कवाली, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, हैविवेट शेयरों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में इजाफा है. ये पांचों चीजें किसी भी सूरत में भारतीय शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं है. इससे पहले सेंसेक्स और निफ्रटी में लगातार 7 कारो​बारी दिनों में इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान शेयर बाजार निवेशकों को 5.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बुधवार को शेयर बाजार के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक संसेक्स दोपहर तीन बजे करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 77,237.24 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 77,229.77 अंकों के दिन के लोअर लेवल पर भी गया. वैसे सुबह के शुरूआती सत्र में सेंसेक्स 78,021.45 अंकों के साथ ओपन हुआ था और 78,167.87 अंकों के दिन के हाई पर ओपन हुआ था. खास बात मंगलवार कों सेंसेक्स 33 अंकों की तेजी साथ बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हे. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 205 अंकों की गिरावट कारोबार कर रहा है. दोपहर 3 बजे निफ्टी 23,463.65 अंकों पर देखने को मिला. खास बात तो ये है कि 23,700.95 अंकों पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 23,451.70 अंकों दिन के लोअर लेवल पर भी गया. इससे पहले लगातार 7 ​कारोबारी दिनों में निफ्टी 5.7 फीसदी की तेज देखने को मिली है

निवेशकों को मोटा नुकसान

इस दौरान निवेशकों को भी मोटा नुकसान हुआ है. आंकड़ों को देखें तो बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों की कमाई से जुड़ा हुआ होता है. एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,14,94,992.3 करोड़ रुपए था. जो बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान गिरकर 4,11,88,539.61 करोड़ रुपए हो गया. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए. वहीं दूसरी ओर 24 मार्च को बीएसई का मार्केट कैप 4,18,29,351.91 करोड़ रुपए था, जिसमें अब तक 6.40 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

शेयर बाजार के गिरने के 5 कारण

अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के तहत संभावित अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क हैं. जबकि रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रस्तावित टैरिफ 2 अप्रैल की समयसीमा तक प्रभावी नहीं होंगे, लेकिन स्पष्टता की कमी ने वैश्विक बाजार में अस्थिरता को बढ़ावा दिया है. ट्रेड टेंशन में कोई भी ग्रोथ भारतीय निर्यात को प्रभावित कर सकती है, विशेष रूप से आईटी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में, जिनका अमेरिकी बाजार में काफी बड़ा रिस्क देखने को मिल रहा है|

दिग्गज शेयरों में गिरावट

बैंकिंग, फाइनेंस और आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार पर दबाव डाला. एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक ने मिलकर सेंसेक्स में 440 अंकों की गिरावट में योगदान दिया. ग्लोबल ब्रोडर आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण आईटी शेयरों पर दबाव बना रहा.

डॉलर इंडेक्स और यूएस ट्रेजरी यील्ड में उछाल

यूएस डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख करेंसीज के मुकाबले डॉलर को ट्रैक करता है, 103 के लेवल पर कुछ समय तक गिरने के बाद 0.12 फीसदी बढ़कर 104.31 पर पहुंच गया. मजबूत डॉलर आमतौर पर भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी फंड के बाहर निकलने की ओर ले जाता है, जिससे बाजार में कमजोरी बढ़ती है. इस बीच, यूएस 10 साल ट्रेजरी यील्ड पिछले शुक्रवार को 4.25 फीसदी से बढ़कर 4.32 फीसदी हो गई. हाई बॉन्ड यील्ड निवेशकों के लिए यूएस असेट्स को अधिक आकर्षक बनाती है, जिससे उभरते बाजारों से ग्लोबल कैपिटल का पलायन होता है और भारतीय इक्विटी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के बीच दो फ्लैट्स की खरीदारी की है. ये दोनों फ्लैट्स उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर मुंबई के देवनार एरिया में बने अपार्टमेंट में खरीदे हैं. बताया जाता है कि उनकी कुल वैल्यू सूर्यकुमार की IPL सैलरी की करीब डेढ़ गुणा तक है

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर IPL 2025 के बीच एक बड़ी खबर आई है. इस खबर के मुताबिक उन्होंने मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे हैं. उन दोनों फ्लैट की कीमत उनकी IPL 2025 में होने वाली कमाई से करीब डेढ़ गुणा तक ज्यादा है. खबरों के मुताबिक दोनों फ्लैट्स के लिए ट्रांजैक्शन सूर्यकुमार यादव की ओर से 25 मार्च 2025 को किया गया है.

21.1 करोड़ रुपये है दोनों फ्लैट की कीमत- रिपोर्ट

सूर्यकुमार यादव ने दोनों फ्लैट मुंबई के देवनार एरिया में बने अपार्टमेंट में खरीदे हैं, जिसकी कुल कीमत 21.1 करोड़ रुपये है. IPL2025 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं, जिसने उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अब इस हिसाब से देखें तो तो उनके दोनों फ्लैट्स उन्हें IPL 2025 के लिए मिल रहे पैसों से पूरे तो नहीं पर करीब-करीब डेढ़ गुणा तक ज्यादा हैं,

सूर्यकुमार यादव के फ्लैट्स की ये है खासियत

सूर्यकुमार यादव के दोनों फ्लैट गोदरेज स्काई टैरेस प्रोजेक्ट में स्थित है, जिसका टोटल कारपेट एरिया 4,222.7 स्क्वॉयर फीट है. वहीं उनके फ्लैट्स 4,568 स्क्वॉयर फीट में बने हैं. सूर्या के दोनों फ्लैट अपार्टमेंट के दो अलग-अलग फ्लोर पर है. जिस अपार्टमेंट में उनका फ्लैट है, उसमें 6 लेयर वाला कार पार्किंग एरिया भी है|

IPL 2025 में बिजी सूर्यकुमार यादव, पहले मैच में की MI की कप्तानी

सूर्यकुमार यादव फिलहाल IPL 2025 में खेलने में व्यस्त हैं. उन्होंने पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच से रेग्यूलर कप्तान हार्दिक पंड्या के बाहर रहने के चलते सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी भी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस जीत नहीं सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

अगले मैच में कप्तान नहीं होंगे सूर्यकुमार यादव

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का अगला मैच अब गुजरात टाइटंस से है. ये मुकाबला 29 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका खाता खुलता दिखेगा. सूर्यकुमार यादव इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं होंगे पर बतौर खिलाड़ी को उसे जिताने की पूरी कोशिश करते दिखेंगे.

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो जब भी सदन में कुछ भी बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उनको बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने ये बात तब कही, जब सदन में राहुल बोलने के लिए खड़े हुए थे और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। 

राहुल ने क्या आरोप लगाया?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में राहुल गांधी को नियमों का पालन करने की नसीहत दी थी। इस नसीहत पर राहुल गांधी कुछ बोलना चाहते थे इसलिए वो खड़े हुए थे, तभी सदन की कार्यवाही ही स्थगित कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, सदन के अंदर राहुल गांधी अपनी बात नहीं बोल पाए थे। इसके बाद राहुल ने बाहर आकर मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया।

इससे पहले ओम बिरला ने राहुल गांधी को सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि ऐसी कुछ घटनाएं आई है जो कि सदन के लिहाज से ठीक नहीं थी, लिहाजा सदन की गरिमा का पलन करें।

 

क्या बोले थे ओम बिरला?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था, “आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सदन में सदन की मर्यादा और शालीनता की उच्च मानदंडों को बनाए रखें। सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटना है, यह सदस्य और उनके आचरण, सदन की उच्च परंपरा के अनुरूप नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा था, “इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिपेक्ष में मेरी नेता प्रतिपक्ष से यह अपेक्षा है कि लोकसभा प्रक्रिया का 349 के तहत सदन में आचरण और व्यवहार करें।”

बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार सनी देओल और रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म ‘जाट’ 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्माण 100 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ किया है।

फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका हाल ही में लॉन्च हुआ ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ट्रेलर में सनी और रणदीप के बीच जबरदस्त टकराव और दमदार एक्शन सीन्स की झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के लिए कितनी फीस ली है।

जाट में फीस के मामले में सनी देओल ने काटा गदर, पढ़ें किसको मिले कितने रुपये

सनी देओल की फीस

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सनी देओल ‘जाट’ के किरदार में नजर आएंगे। इस सुपरस्टार ने अपनी दमदार मौजूदगी के लिए कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह राशि फिल्म के बजट का आधा हिस्सा है, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।

रणदीप हुड्डा की फीस

फिल्म के मुख्य खलनायक रणतुंगा की भूमिका में रणदीप हुड्डा दिखाई देंगे। उनकी एक्टिंग का जलवा ट्रेलर में साफ झलक रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस किरदार के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये मिले हैं।

रेजिना कैसेंड्रा की फीस

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा भारती का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कथित तौर पर 80 से 90 लाख रुपये चार्ज किए हैं। उनकी मौजूदगी फिल्म में नयापन लाएगी।

विनीत कुमार सिंह की फीस

सहायक किरदार सोमुलु में नजर आने वाले विनीत कुमार सिंह को 1 से 2 करोड़ रुपये मिले हैं। उनकी एक्टिंग फिल्म में गहराई लाने वाली है।

सैयामी खेर और अन्य कलाकारों की फीस

एसआई विजया लक्ष्मी की भूमिका में सैयामी खेर ने 1 करोड़ रुपये लिए हैं। वहीं, साउथ के अभिनेता जगपति बाबू (सत्यमूर्ति सीबीआई) ने भी 1 करोड़ रुपये चार्ज किए। अनुभवी अभिनेत्री राम्या कृष्णन (वसुंधरा) ने 10 लाख रुपये लिए हैं।

फिल्म के बारे में…

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे टीजी विश्व प्रसाद और नवीन येरनेनी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। ट्रेलर के साथ मेकर्स ने लिखा कि एक्शन का परमाणु बम 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगा। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा होगी।

आईपीएल में बीती रात खेले गए गुजरात बनाम पंजाब मुकाबले में यह देखने के मिला कि किस तरह निजी उपलब्धियां मायने नहीं रखती हैं और टीम की जीत जरूरी है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह साबित किया। पढ़िए पूरा किस्सा।

आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने गुजरात को 11 रन से मात दे दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम अपने घरेलू मैदान पर 232 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली। अय्यर के शतक से चूक जाने की कहानी भी दिलचस्प है। मैच का आखिरी नतीजा देखकर लगता है कि यदि उस समय श्रेयस अय्यर शतक के चक्कर में पड़ जाते, तो पंजाब की टीम मैच हार भी सकती थी, क्योंकि हार-जीत का अंतर सिर्फ 11 रन था।

  • पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर से लेकर 20वें ओवर तक में श्रेयस अय्यर को केवल चार गेंद खेलने को मिलीं, जिन पर उन्होंने 7 रन बनाए। आखिरी ओवर में भी उनके पास स्ट्राइक नहीं आई, नहीं तो शतक पूरा हो सकता था।
  • आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने बल्लेबाजी की और मोहम्मद सिराज की 6 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 23 रन बटोरे। मैच के बाद शशांक सिंह ने बताया कि आखिरी ओवर से पहले श्रेयस अय्यर ने उनसे कहा था कि मेरे शतक की चिंता मत करो। अपने शॉट्स खेलो।
  • आईपीएल में फिनिशर की इमेज बनाने वाले शशांक सिंह ने ऐसा ही किया। यदि वहां शशांक अपने कप्तान को स्ट्राइक देने की कोशिश करते, तो शायद पंजाब की टीम 243 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।

बहुत हिम्मत और साहस की बात…

शुरू में मैंने स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया। पहली गेंद पर मैंने शॉट मारा, स्कोरबोर्ड पर नजर डाली और देखा कि श्रेयस 97 रन पर हैं। मैं कुछ कहूं इससे पहले श्रेयस मेरे पास आए और कहा, मेरे शतक की चिंता मत करो। मैं पूछने वाला था कि क्या मुझे आपको एक रन देना चाहिए या कुछ और, लेकिन ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत और साहस की जरूरत होती है। आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते। – शशांक सिंह

इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रेप पीड़िता को साढ़े पांच घंटे तक तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीसी सेठी अस्पताल, एमटीएच अस्पताल और फिर से पीसी सेठी अस्पताल भेजा गया। आखिरकार, पीड़िता की मेडिकल जांच हो पाई।

दुष्कर्मियों की हैवानियत ने उसे पहले ही तोड़कर रख दिया था। मंगलवार को जैसे-तैसे उपचार की आस लिए अस्पताल पहुंची तो यहां भी उसके जख्मों को मरहम नहीं मिला। डॉक्टर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल-अस्पताल भटकाते रहे। पीसी सेठी अस्पताल पहुंची तो मेडिकोलीगल केस (एमएलसी) का हवाला देकर एमटीएच अस्पताल भेज दिया यहां के डॉक्टरों ने कह दिया कि पीसी सेठी अस्पताल में बहुत स्टाफ है, वहीं जाओ। पीड़िता फिर वहां पहुंची। अबकी बार वहां के स्टाफ ने उससे कहा कि डॉक्टर दोपहर ढाई बजे बाद आएंगे, तुम्हें इंतजार करना पड़ेगा। आखिर साढ़े पांच घंटे भटकने के बाद दोपहर तीन बजे पीड़िता की मेडिकल जांच हो सकी।

सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल

यह उदाहरण इस बात का है कि लापरवाही की दीमक किस कदर हमारे सिस्टम को खोखला कर चुकी है। सरकार कितने ही दावे करे, लेकिन वास्तविकता यही है कि आज भी सरकारी अस्पताल में उपचार के नाम पर एक आम आदमी कांप जाता है, इस छवि के लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार हो ऐसा भी नहीं है। दरअसल जिन कंधों पर इन सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, जो कंधे इस जिम्मेदारी के लिए मोटी तनख्वाह पाते हैं, वे खुद न  समय पर अस्पताल पहुंच रहे हैं, न अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ऐसे भटकती रही पीड़िता

खुड़ैल थाने में 35 वर्षीय महिला ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। मंगलवार सुबह 9.30 बजे महिला पुलिसकर्मी के साथ पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीसी सेठी अस्पताल लाया गया। यहां कोई ड्यूटी डॉक्टर ही नहीं मिला, जबकि एक महिला डॉक्टर की यहां आनकाल ड्यूटी थी।

यहां से पीड़िता को एमटीएच अस्पताल भेजा गया, वहां भी मेडिकल नहीं हुआ। उसे कहा गया कि पीसी सेठी अस्पताल जाओ। पीड़िता करीब एक बजे वहां पहुंची, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। स्टाफ ने कहा कि ढाई बजे डाक्टर आएंगे, उसके बाद ही मेडिकल जांच होगी। आखिर तीन बजे उसकी जांच हो पाई।

पहले भी दो दिन तक भटकी थी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता

इससे पहले भी कई बार दुष्कर्म पीड़िता मेडिकल के लिए अस्पतालों में इसी प्रकार परेशान होती रही है। फरवरी 2024 में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता दो दिन तक मेडिकल के लिए चक्कर लगाती रही। इस दौरान भी पीसी सेठी अस्पताल से यह कहकर एमटीएच अस्पताल भेजा था कि सोनोग्राफी के लिए डाक्टर नहीं है। एक घंटे बैठाने के बाद उसे रेफर किया था। इस मामले में भी जांच कमेटी बनी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।