Indore News : मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर से आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है। जिसके कारण 20 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में इंदौर-उधमपुर ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

एक मार्च से इंदौर से चलने वाली भी कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।

साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार 5 मार्च को मालवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 3 से 7 मार्च तक श्री वैष्णोदेवी कटरा-महू ट्रेन भी निरस्त रहेगी। इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा उधमपुर – इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को निरस्त रहेगी।

रतलाम रेल मण्डल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। हालांकि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए रेलवे मण्डल द्वारा कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, यहां एसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी स्पा पार्लर संचालित किया जा रहा था। जहाँ स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ग्वालियर पुलिस ने इसी स्पा सेंटर पर दबिश दी और वहां से 5 कॉल गर्ल समेत 9 आरोपियों को पकड़ा है।

ख़बरों के मुताबिक, इनमें दो ग्राहक भी शामिल थे, जो आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। प्रत्येक कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से 1 हजार रुपए मिलते थे और एक महीने के बाद इन्हें चेंज कर दिया जाता था। मैनेजर ग्राहकों से पुलिस ‘सेटिंग’ का दावा करके कहता था कि वह महीना देते हैं, इसलिए आप पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि ग्वालियर में 4 महीने से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं। वहीं पुलिस ने आरोपी लड़कियों, लड़कों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची है। इधर, पुलिस को दोबारा से अपनी जांच पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में अपत्तिजनक चीजें मिली है। यह जानकारी एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने दी है।

Om Puri Death Anniversary : कहते है ना कि एक आर्टिस्ट की कोई सरहद नहीं होती। वह सबका होता है। अपनों से ज्यादा परायो का अपना। ऐसे ही एक विलक्षण कलाकार थे ओम पूरी साहब। उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भारत ही नहीं पाकिस्तान के कलाकारों ने याद किया है।

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी ने उन्हें याद करते हुए उनकी दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ओम साहब को याद करते हुए लिखा कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे महज 30 साल की उम्र में एक असाधारण अभिनेता को डायरेक्ट करने मौका मिला। उन्होंने लिखा कि उनका शिल्प (craft) जीवन से बड़ा था और इससे ज्यादा उनका दिल बड़ा था। वे बेहद प्यारे, केयरगिवर्स, गर्मजोशी से भरे और बाकी सब से ऊपर एक दयालु इंसान थे।


ओम पूरी के साथ पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी। चित्र: सोशल मीडिया

नबील आगे लिखते हैं कि ओम साहब की भारत, पाकिस्तान और दुबई में अविस्मरणीय यादें हैं। वे खाने के सच्चे शौक़ीन और अकल्पनीय मेहमाननवाजी थे। फरवरी 2017 को दुबई में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए नबील कहते हैं कि ‘मैं कभी-कभी भूल जाता था कि मैं एक जीवित किंवदंती के साथ बैठा था और मैं उनकी रिआयत को हल्के में लेता था। लेकिन यह सब मेरे लिए सुगम और सुनम्य था। फिल्म मेकर फ़िज़ा मिर्ज़ा और मैं उनकी गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता को अक्सर याद करते हैं। ओम पुरी जी सीमाओं से परे एक व्यक्ति थे। पीस और ह्यूमैनिटी के लिए खड़े रहे ओम पूरी साहब हमारी सांझी विरासत हैं और उनकी यादें हमारे दिलों में अंकित रहेंगी।”

बता दें कि नबील कुरैशी निर्देशित 2016 की पाकिस्तानी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में ओम पूरी साहब ने अभिनय किया था।

Indore News: इंदौर के दो पार्षदों का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पार्षद विवाद इतना बढ़ चुका हैं कि इस मामले में दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। कहा तो यह भी जाता हैं कि इस मामले के ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक लग गई और एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को मध्य प्रदेश भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव और एक अन्य बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का विवाद चर्चा में आ गया। इसके बाद एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, पार्टी के एक्शन के पहले ही जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में जीतू ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि जीतू यादव को जब पार्टी से निष्कासित होने की भनक लगी तो उन्होंने खुद अपने कथित इस्तीफे का पूरा ‘ड्रामा’ रचा। बहरहाल, इस मामले में बताया जा रहा हैं कि समर्थकों के बाद अब जीतू यादव पर केस भी दर्ज हो सकता है।

जीतू यादव पर आरोप क्या हैं?

इस मामले में जीतू यादव पर काफी गंभीर मामले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप हैं कि 50-60 असामाजिक तत्वों ने उनके घर पहुंचकर उनके बेटे की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमलेश कालरा का आरोप हैं कि उनके बेटे की पिटाई बदमाशों से जीतू यादव ने करवाई है।

एक ऑडियो ने बढ़ाया विवाद

ख़बरों के मुताबिक एक कथित ऑडियो के बाद जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ गया। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा एक निगमकर्मी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। इसमें जीतू यादव निगमकर्मी के सामने उनका नाम लेने पर भड़क उठते हैं।

Chhatarpur News: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखी गई है। जहां एसपी ऑफिस में ही बिजली चोरी करने की खबरें सामने आ रही है। यानी कि ‘दीया तले ही अंधेरा’ है।

दरअसल, छतरपुर एसपी आफिस का बिजली बिल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एसपी कार्यालय में लगे साधारण मीटर में पिछले एक साल में महज 684 युनिट की खपत दर्ज की गई जो कि आश्चर्य जनक है। यहां जब पूरे सालभर का रिकार्ड खंगाला गया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

बिजली कंपनी लगाएगी स्मार्ट मीटर। चित्र: एसीएन भारत

हम आपको बता दें कि एसपी कार्यालय के बीते वर्ष 2024 की बात करें तो उक्त कनेक्शन से जनवरी माह से दिसंबर तक यानी एक साल में मात्र 684 युनिट की खपत हुई। इससे साफ तौर पर एसपी कार्यालय में बिजली की खपत कम आना संदेह के घेरे में है।

मात्र 684 युनिट की खपत हुई। चित्र: एसीएन भारत

कार्यालय में एयर कंडीशनर और पुलिस प्रशासन के अलग-अलग दफ्तर है। वहां इतनी कम खपत आना संदेह पैदा करता है? पूरे मामले में बिजली कंपनी के एई प्रशांत करैया का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।

11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।

Bhopal Police Raid in Spa Center: भोपाल में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इन्हीं अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत लगातर क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिल रही थी। जिस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल में अलग-अलग स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान 3 दर्जन से ज़्यादा लड़के लड़कियां मौके पर मिले। जानकारी के मुताबिक 250 से ज़्यादा पुलिसकर्मी रेड की कार्रवाई में शामिल रहे। नेहरू नगर बागसेवनिया और एमपी नगर में सबसे पहले छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार बाग़सेवनिया थाना क्षेत्र के दो पुलिस आरक्षक के संरक्षण में स्पा सेन्टर चल रहा था। मोटी रकम लेकर दोनों आरक्षक स्पा सेंटर चलवा रहे थे।

सूत्र ये भी बता रहे है कि दोनों आरक्षक लगातार फ़ोन से स्पा सेन्टर के संचालकों से संपर्क में रहते थे। वहीं, कॉल डिटेल से पुलिस जाँच पर दोनों आरक्षकों की डिटेल निकाल सकती है। क्राइम ब्रांच की कार्यवाई के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख़्तार कुरैशी ने दीं।

Bhang Ki Kheti: भारत में भांग की खेती औषधीय प्रयोजनों के लिए की जाती है लेकिन अभी देश में भांग की खेती उतनी मात्रा में नहीं होती है कि इसकी मांग को पूरा किया जा सकें। लिहाजा विभिन्न दवाइयों के अलावा पर्सनल केयर वेलनेस, न्यूट्रिशन और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के लिए अफीम का उपयोग किया जाता है। मध्य प्रदेश के अलावा भारत में भांग की खेती राजस्थान और उत्तराखंड में होती है। इससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता हैं तो एक तरफ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। भारत में भांग कई यूरोपीय देश जैसे इटली, इजरायल और हॉलैंड से पहुंचती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि भारत में भांग की कितनी मांग है। देश में भांग का बाजार अरबों रुपये का है।

भारत के इन राज्यों में होता हैं भांग का उपयोग

भांग के पौधे का हर हिस्सा बेहद कीमती होता है। भांग के पौधे के केवल एक हिस्से को भांग कहा जाता है। इसके अलावा भी इसके पौध में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। इसके सबसे ऊपरी भाग सुखाकर गांजा बनाया जाता है। वहीं, इसे सुखाकर इसका तेल निकालकर चरस का निर्माण किया जाता है। इसकी पत्तियों को भांग कहा जाता है। भारत में गांजा चरस का उपयोग करने वाले टॉप पांच राज्यों में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और पंजाब में है। इसके अलावा इस पौधे की जड़ और तना भी उपयोगी होता है। भांग की बीजों में विटामिन, प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा 3 तत्व पाए जाते हैं।

खेती के लिए लेना होगा लायसेंस

भारत में भांग की खेती कानूनन बैन हैं लेकिन लायसेंस लेकर इसकी खेती की जा सकती है। इसके लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से या जिले के कृषि विभाग जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि देश वैध तरीके से बिकने वाली भांग का बाजार तकरीबन 50 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसके अलावा 100 से स्टार्टअप है जो भांग के पौधों के अलग-अलग हिस्से जुड़े प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं। बता दें कि पर्सनल केयर और दवाई प्रोडक्ट में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। हिमाचल और उत्तराखंड में कई किसान इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

 

Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा l शनिवार सुबह करीब 9 बजे तारपुरा गांव में स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को रामकी कंपनी के पास से खदेड़ा।

वहीं, पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, वहीं तारपुरा गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कंपनी परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

 

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नववर्ष पर बड़ा ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब गाँव-गाँव और मोहल्ले-मोहल्ले में बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाया जाएगा। जिसका पंजीयन फरवरी माह, 2025 से शुरू होगा।

उन्होंने यह ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि उनके पास कुछ श्रद्धालुओं ने बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाने का प्रस्ताव रखा था। लिहाजा उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। शास्त्री ने बताया कि अब गाँव-गाँव और कॉलोनियों में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल का गठन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि मंडल का गठन अगले महीने 20 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी समाज के लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। लिहाजा उन्होंने पिछले साल ऐलान दिया था कि वह 2025 में गांव-गांव तथा हर इलाके में हिंदुओं की रक्षा के लिए बागेश्वरधाम भक्त मंडल बनाएंगे।

इससे पहले बीते साल वे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाल चुके हैं। जिसमें राजनीति, फिल्म समेत कई क्षेत्रों की हस्तियां सम्मिलित हुई थीं।