Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मुरीद उनकी पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी के लोग भी थे। उनके बारे में विपक्ष के नेता अक्सर कहा करते थे कि ‘अटलजी बेहद अच्छे आदमी थे, लेकिन ग़लत पार्टी में थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। अटल जी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ। वे देश के तीन बार प्रधानमंत्री बनें। पहली बार उन्होंने 1996 में महज 13 दिनों की सरकार चलाई। इसके बाद वे 1998 देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें। इस बार उनकी सरकार 13 महीनों तक चलीं। साल 1999 में वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 2004 तक पूरे पांच सालों तक सरकार चलाई।

मोदी को हटाने का मन बना लिया था

साल 2002 में पूरा गुजरात दंगों की चपेट में था। बता दें कि इन सांप्रदायिक दंगों दोनों समुदाय के हजारों लोग मारे गए थे। गुजरात में हुए दंगों के समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी और राज्य में नरेंद्र मोदी की सरकार थीं। इन दंगों के बाद अप्रैल 2002 में गोवा में पार्टी की बैठक हुई थी। इस बैठक में उन्होंने इच्छा जताई थी कि मोदी सीएम पद से इस्तीफा दें। लेकिन उस समय लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने उनकी इन कोशिशों को असफल कर दिया था। बताते हैं कि उस समय बैठक में मोदी ने अभिनयात्मक तरीके से इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट की। लेकिन बैठक के अन्य सहभागियों ने उनके प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया।

विमान में हटाने का मन बना लिया था

कहा जाता हैं कि उस वक्त गुजरात के दंगों से वाजपेयी जी बेहद हतोत्साहित थे और उन्होंने दिल्ली से गोवा जाते समय ही विमान में गुजरात मुक्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का मन बना लिया था। कहा यह भी जाता है कि गठबंधन में अपने सहभागियों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया था। कुछ लोग मानते हैं कि अटलजी अपनी अपनी उदारवादी छवि को बचाना चाहते थे। लेकिन पार्टी बैठक में मोदी को काफी समर्थन मिला और उनका यह इरादा ख़त्म हो गया। यहां तक अटल जी ने पार्टी के आक्रामक सहयोगियों को खुश करने के लिए वाजपेयी ने इस बैठक में मुसलमानों को काफी भला बुरा कहा और यहां तक कह दिया कि मुस्लमान दूसरे समुदाय के लोगों के साथ नहीं रह सकते हैं।https://www.youtube.com/watch?v=VscPgCxOMGQ

Indore News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इंदौर में संभागीय भाजपा कार्यालय पर अटलजी पर आधारित विशेष पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न प्रसंगों, उनके कार्यों, योजनाओं को कैनवास पर उकेरकर अटलजी के जीवन का दर्शन कराया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में 25 दिसंबर को उनके 100 वें जन्मदिवस पर देशभर में कई आयोजन हो रहे हैं। भाजपा भी अपने दिवंगत नेता को विभिन्न आयोजनों के जरिए याद कर रही है। इंदौर में पार्टी कार्यालय पर अटलजी के जीवन पर अधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।

इंदौर की विभिन्न स्कूलों और कला केंद्रों से जुड़े बच्चों ने अटलजी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों, उनकी सरकार की उपलब्धियों, कार्यों को कागज पर उकेरा। इसमें इन बच्चों ने अटल सरकार की पोखरण परमाणु विस्फोट, ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ो अभियान जैसी कई बड़ी योजनाओं और कार्यों को शामिल किया गया।

25 दिसंबर को दिनभर लगी रहने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पार्टी ने सभी मंडलों, बूथों से कार्यकर्ताओं को जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया है। वहीं भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जिन बच्चों ने प्रदर्शनी के लिए पेंटिंग बनाई है उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे।

Ujjain News: फिल्म केसरी के प्रसिद्ध गाने तेरी मिट्टी के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक (B Praak ) ने बुधवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती देखी और आरती के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बी प्राक के साथ उनकी टीम के सदस्य भी थे। पूजा के बाद उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन अद्भुत हैं और मंदिर की व्यवस्था भी शानदार है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और सभी को एक बार भस्म आरती में शामिल होना चाहिए। बी प्राक (B Praak) ने महाकाल दर्शन के बाद मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा की।

उन्होंने कहा कि उज्जैन की भूमि पवित्र है और यहां के मंदिरों में पूजा करना एक अद्वितीय अनुभव है। बी प्राक को साल 2021 में तेरी मिट्टी गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्होंने कई अन्य प्रसिद्ध गानों के लिए भी संगीत दिया है और उनकी आवाज़ को लाखों लोग पसंद करते हैं।

INDORE NEWS: इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो एक ही तरह की कार को चोरी करती थी । पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई जूनी इंदौर पुलिस ने की है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच कार भी बरामद की है ।

इको कार को बनाते थे निशाना

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच कार को बरामद किया है उनके पास मौजूद सभी कार इको कार थी । पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया को बताया की जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की इको कार चोरी हो गई थी जिसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।

तीन आरोपियों से पांच कर बरामद

पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है । पकड़े गए आरोपी नईम निवासी सिकंदराबाद और एक अन्य साथी इकरार पिता शराफत हुसैन निवासी अहमद नगर खजराना,को गिरफ़्तार किया गया है जिनके पास से पांच कारे भी बरामद की गई है । जिनमे से 4 इको कार है ।

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

वाहनों को खरीदने के बाद अन्य राज्यों में बेचने वाले इन आरोपियों के साथी हाजी अब्बास शाह निवासी खजराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अन्य दो आरोपी पहले से ही जेल में है । शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी दोनों आरोपियों पर चोरी के प्रकरण दर्ज है । पुलिस इस सामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी ।

Khandwa News: सोनम कपूर की फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तरह खंडवा पुलिस लूटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शादी के नाम पर दूल्हे को ठगने वाले गिरोह के सरगना, उसके साथी और फर्जी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही खंडवा पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को भी अपनी रक्षा में लिया है जो लूटेरी दुल्हन बनकर ठगी करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दूल्हों को लूटने वाले इस गिरोह पर 28 मामले दर्ज किए हैं। गिरोह के सदस्यों को रिमांड पर लेकर खंडवा पुलिस इनसे अन्य अपराधों की पड़ताल कर रही है। आईये जानते हैं इस लुटेरी गैंग के काले कारनामों को विस्तार से….

बेटमा के युवक को ठगा

इस लूटेरी गैंग की कई वारदात अब सामने आ रही है। पिछले साल इस गैंग ने इंदौर जिले में ठगी की थी। इन्होंने जिले के बेटमा थाना क्षेत्र एक युवक को शादी के नाम ठग लिया था। यह गैंग बेचारे दूल्हे से 75 हजार रुपए के गहने और नगद लेकर फरार हो गई थी। इसके बाद ठगी के शिकार युवक ने दुल्हन और उसकी मां पर खंडवा के मोघट रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसी समय से खंडवा पुलिस को इस लूटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के सदस्यों की तलाश थी। तभी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना राहुल उर्फ परसराम यादव जिले में ही कहीं भेष बदलकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे उसके घर से दबोच लिया।

इंदौर के युवक को ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश। चित्र: सोशल मीडिया

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, गैंग का सरगना परसराम मूलतः खालवा थाने के जमुनिया कला गांव का निवासी है। इसी ने अपनी प्रेमिका को फर्जी पत्नी अपने एक परिचित की नाबालिग लड़की को दुल्हन बनाकर इंदौर जिले के इस युवक को ठगा था। साल 2023 में 23 जून को दूल्हे की फैमिली खंडवा आई थी। इसी दौरान युवक की शादी के बाद दुल्हन और उसके फर्जी माँ बाप नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय का कहना हैं कि आरोपी परसराम बेहद शातिर बदमाश है। उस पर पहले 28 मामले दर्ज है। खंडवा पुलिस ने परसराम को पकड़ने के इसकी फर्जी पत्नी बनी प्रेमिका को पकड़ा है। इसके बाद दुल्हन बनीं नाबालिग लड़की को भी अभिरक्षा में लिया है। फिलहाल, पुलिस इस लूटेरी गैंग को रिमांड पर लेकर इसके पिछले अपराधों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Sunny Leone:115 करोड़ की मालकिन सनी लियोनी, गरीबी रेखा से ऊपर उठने के लिए उठा रही इस सरकारी योजना का लाभ!

 

Israel attacks: इज़राइल ने गाजा के दो अस्पतालों पर हमला कर दिया है, जिसमें 26 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं। अल जजीरा की ख़बर के मुताबिक, इजरायल ने नार्थ गाजा के घिरे जबालिया रिफ्यूजी कैंप में अल-अवदा हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर गोलाबारी की है। साथ ही इजरायली सेना ने नार्थ बेइत लाहिया के कमल अदवान हॉस्पिटल में रिमोट-नियंत्रित विस्फोटकों से विस्फोट किया है।

ख़बरों के मुताबिक, इस हमले में 20 मरीज और डॉक्टर घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के का कहना हैं कि बेत लाहिया में भी इजरायली सैनिक घायल और बीमार लोगों को इंडोनेशियाई अस्पताल छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मध्य दीर अल-बलाह में इजरायली बलों ने भूखे फिलिस्तीनियों को सहायता पहुंचाने जा रहे वाहनों के काफिले पर ड्रोन से हमला कर दिया। जिसमें चार सुरक्षा गार्ड मारे गए और बीते दिन मरने वालों की संख्या 26 हो गई।

गौरतलब हैं कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 45,317 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। साथ ही 107,713 अधिक लोग घायल हो गए। जबकि हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया था।

Damoh News: हर नई सरकार बनती हैं और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का आश्वासन देती हैं। लेकिन भ्रष्टाचार और रिश्वत का यह जिन्न खत्म होने का नाम ही नहीं लेता हैं। मध्यप्रदेश में सरपंच से जनपद सीईओ के रिश्वत लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला दमोह की पटेरा जनपद पंचायत का हैं।

यहां लोकायुक्त ने पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूरे सिंह रावत को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने सुबह-सुबह सीईओ के निवास पर उनको पकड़ा है। दरअसल, पटेरा जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि सीईओ भूरे सिंह रावत उनसे ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की राशि जारी करने और नए निर्माण कार्यों के लिए 10 प्रतिशत की राशि की मांग कर रहे थे।

लोकायुक्त ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आज सरपंच से पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये सीईओ को दिए गए। जैसे ही सीईओ ने यह रिश्वत ली तो लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=QioknzBFV7c

Ken-Betwa River Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह राष्ट्रीय नदी जोड़ो योजना के तहत देश की पहली परियोजना है। इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्रों को पानी की सुविधा प्रदान करना है।

परियोजना की मुख्य बातें

– लागत: ₹44,605 करोड़
– मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा।
– मध्य प्रदेश के 10 जिलों और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में पेयजल आपूर्ति।
– ऊर्जा उत्पादन:
– 103 मेगावाट जल विद्युत।
– 27 मेगावाट सौर ऊर्जा।
– वित्तीय भार:
– 90% व्यय केंद्र सरकार द्वारा।
– 10% राज्यों द्वारा।

बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा लाभ

यह परियोजना बुंदेलखंड के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस क्षेत्र के लिए यह योजना दो दशकों से अधूरी थी। अब इसका क्रियान्वयन रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और पानी की कमी से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों को राहत देगा।

जनजागरण और कार्यक्रम

– प्रभावित जिलों में नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, और कलश यात्राओं के माध्यम से लोगों को परियोजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
– ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था

खजुराहो में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर छतरपुर पुलिस ने विशेष डायवर्सन प्लान और पार्किंग व्यवस्था बनाई है।
– विभिन्न रूट्स पर गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थान तय किए गए हैं।
– वाहनों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

महत्व

यह परियोजना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था। इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है। यह न केवल पानी की समस्या का समाधान करेगी, बल्कि क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन और रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी सहायक होगी।

PSR: मध्य प्रदेश के रीवा के जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।जहां सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी ने अपनी मृत पति के शव से स्पर्म प्रिजर्व करने यानी मरणोपरांत शुक्राणु पुनर्प्राप्ति (Posthumous sperm retrieval) की डिमांड कर डाली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिछिया थाना निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके चलते मृतक गहरवार की पत्नी ने अपने मृत पति से संतान उत्त्पत्ति के लिए स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग कर डाली। दोनों को शादी 4 महीने पहले ही हुई थी लेकिन अचानक पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई। जितेंद्र की पत्नी चाहती थी कि उसके होने वाली संतान उसके पति की हो ताकि उनकी आनुवंशिक विरासत कायम रह सकें। लिहाजा, उसने अपने मृत पति के शव से स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग कर दी।

महिला ने स्पर्म प्रिजर्व डिमांड की। चित्र: सोशल मीडिया

इस मामले में जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा तो पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उसने डॉक्टरों से अपने पति का स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग की। महिला को चिकित्सकों ने समझाया कि 24 घंटे के भीतर मृतक के शरीर से स्पर्म को प्रिजर्व करना जरूरी होता है, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका था और अस्पताल में इसकी कोई सुविधा भी नहीं थी। इसके बाद डॉक्टरों ने इसे असंभव बताते हुए पति का स्पर्म प्रिजर्व करने से इनकार कर दिया। इस पर मृतक की पत्नी ने हंगामा कर दिया।

फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रजनीश कुमार पांडे। चित्र: एसीएन भारत

हालांकि, अस्पताल प्रबंधक डेड बॉडी से स्पर्म प्रिजर्व करने के कानूनी अधिकार के बारे में मना करता रहा। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं हैं कि वह डेड बॉडी से स्पर्म निकालकर स्पर्म प्रिजर्व कर सकें। पांडे ने बताया कि डेड बॉडी से 24 घंटे के अंदर स्पर्म निकाला जा सकता है। लेकिन डेड बॉडी से स्पर्म प्रिजर्व करने की कोई गाइड लाइन नहीं हैं। बहरहाल, पुलिस और डॉक्टरों की समझाइश के बाद महिला ने शांति बनाई और शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

क्या कहता हैं कानून?

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी शुक्राणु पुनर्प्राप्ति (पीएसआर) का कानून हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, सहायक प्रजनन तकनीक नियम-2022 में “मरणोपरांत शुक्राणु की पुनर्प्राप्ति” की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। यह संभव केवल उन मामलों में हैं जिसमें मृतक विवाहित है और उसके स्पर्म (शुक्राणु) की डिमांड करने वाला उसका लाइफ पार्टनर है।

इन देशों भी कानून

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उरुग्वे, बेल्जियम समेत कई देशों में शुक्राणु पुनर्प्राप्ति (पीएसआर) का कानून हैं। उरुग्वे में लिखित सहमति के बाद एक साल तक के लिए प्रजनन की अनुमति है। बेल्जियम भी मौत के छह महीने के अंदर इसकी अनुमति प्रदान करता है। वहीं, इजराइल में तो वहां का स्वास्थ्य मंत्रालय पीएसआर प्रोग्राम आयोजित करके मृत युवा पुरुषों (विशेष तौर पर सैनिक) का स्पर्म प्रिजर्व करता हैं, ताकि मृतक की आनुवंशिक विरासत कायम रह सकें।

इजराइल में शहीदों के शुक्राणु किए जाते हैं। चित्र: सोशल मीडिया

स्पर्म को कब तक फ्रीज किया जा सकता है?

इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मृत्यु के 24 घंटे के अंदर शुक्राणु को एकत्रित किया जाना चाहिए। ताकि स्पर्म को फ्रीज कर अंडे को निषेचित करने लिए प्रयोग किया जा सकें। वहीं, इस मामले एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि पीएसआर मृत्यु के कई दिनों बाद भी किया जा सकता है। लेकिन तब तक स्पर्म मूवेबल नहीं रहता। लेकिन, कपलान मेडिकल सेंटर में आईवीएफ यूनिट के प्रमुख डॉ. युवल का कहना हैं कि अनमूवेबल स्पर्म जीवित रहता हैं और हमारे पास ऐसी तकनीक है जिससे हम इसे फ्रीज कर जमने के बाद मूवेबल बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Sunny Leone:115 करोड़ की मालकिन सनी लियोनी, गरीबी रेखा से ऊपर उठने के लिए उठा रही इस सरकारी योजना का लाभ!

Saharanpur News: सुहागरात में दुल्‍हन ने बीयर, गांजा और मटन की डिमांड की, सदमें में दूल्‍हे ने साथ रहने से मना किया

Sunny Leone: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके आइटम सांग हिंदी फिल्मों की जान होते हैं। वहीं, सनी अपने फोटोशूट्स की वजह से भी आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं। वैसे तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी लियोनी की नेटवर्थ 115 करोड़ रुपये की हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांशी ‘महातारी वंदन योजना’ ने ‘निर्धन सनी लियोन’ के ‘मुफलिसी भरे जीवन’ में बड़ा परिवर्तन ला दिया है। ख़बरों की माने तो वे सरकार की इस योजना के तहत वे हर महीने 1,000 ले रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की हजार रुपये की यह राशि सनी के ‘दरिद्रता’ को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

जी हाँ, यह बात सच हैं कि बीते विधानसभा चुनाव में ‘महातारी वंदन योजना’ की घोषणा बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई थीं। इस योजना की घोषणा ने ही राज्य में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि विष्णुदेव साय सरकार की इस ‘क्रांतिकारी योजना’ से न सिर्फ छत्तीसगढ़ की गरीब महिलाओं को आर्थिक सशक्तता मिल रही हैं, बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ‘सनी लियोनी’ भी इसका फायदा उठाकर ‘निर्धनता’ से ‘ऊपर’ आ रही हैं।

मामला बस्तर जिले का

चौंकिए मत! एक्ट्रेस सनी लियोनी के ज़िंदगी में ऐसा कुछ नहीं हुआ कि उन्हें ‘सरकारी योजनाओं’ का लाभ उठाकर अपना जीवनयापन करना पड़ रहा हैं। दरअसल, यहां एक शख्स ने अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर ‘महातारी वंदन योजना’ में फर्जी अकाउंट खुलवा लिया। इतना ही नहीं सरकार उसके खाते में इस योजना का 1,000 हर महीने जमा भी कर रही हैं। मामला, राज्य के बस्तर जिले के तालुर गांव का बताया जा रहा है। सनी लियोनी के नाम पर पैसा हड़पने वाले इस कथित शख्स का नाम वीरेंद्र जोशी बताया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े में वीरेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी हैं। वहीं मामले में दोषी अधिकारियों की जांच की जा रही है।

जांच के आदेश

इस मामले में दोषी के खिलाफ एफआईआर हो चुकी हैं और उससे प्राप्त राशि वसूलने की तैयारी की जा रही है। जिला कलेक्टर हरीश एस ने जांच के निर्देश देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना की राशि वसूलने के लिए बैंक खाते को जब्त करने के आदेश भी दिए हैं।