DAMOH NEWS: दमोह जिले के पथरिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । जहां देर शाम एक हादसे में एक मासूम की जान चली गई । जबकि उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार यह हादसा पत्थरो और सीमेंट से भरी ट्राली पलटने से हुआ है । दरअसल पथरिया के बरधारी गावँ से विष्णु कुर्मी अपने घर के निर्माण कार्य के लिए पत्थर और सीमेंट लेने पथरिया आये थे । उनके साथ उनके दो बच्चे 9 साल की वेशाली और 8 साल का रामगोपाल भी था । यहाँ पत्थर और सीमेंट ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके विष्णु गांव के लिए निकले ही थे कि कुछ दूरी पर ट्रेक्टर अनियनत्रित हुआ और पलट गया। जिससे ट्रेक्टर में सवार दोनो बच्चे सीमेंट की बोरियों के नीचे ही दब गए । आसपास के लोगो ने पत्थर और बोरिया हटाकर बच्चो का रेस्कयू किया और सिविल अस्पताल लेकर गए जहां 9 साल की वैशाली को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया जबकि 8 साल के मासूम भाई की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे दमोह रेफर किया गया है।
Author: ACN Bharat
ED Raid: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में सोना और कैश बरामद हो रहा है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से भी इनकम टैक्स और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुआ था। इससे पहले आईटी ने भोपाल और इंदौर में कई बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हुआ था।
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और आईटी रैड में जिस तरह से बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हो रहा उसे देखते हुए अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी सक्रिय हो गया है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से एक लावारिस इनोवा कार मिली थी। इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये आईटी ने बरामद किए थे। यह कार सौरभ शर्मा नाम के शख्स की थी। जो आरटीओ में कांस्टेबल था और उससे वीआरएस ले चुका था।
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ऑफिस से तक़रीबन 234 किलो चांदी जब्त की थी। इसके बाद जांच एजेंसी की टीम ने उसके घर-दफ्तर पर रेड मारी, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। सौरभ शर्मा के पास जिस तरह से अकूत संपत्ति मिल रही है उसे देखते हुए ईडी भी सक्रिय हो गई है। बता दें कि सौरभ प्रदेश भर के आरटीओ से उगाही करता था। इसके चलते उसने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी E-7 ऑफिस बना रखा था। इसी ऑफिस से यह इनोवा कार निकली थी जो मेंडोरी के जंगलों में मिली थी।
ख़बरों के मुताबिक, सौरभ शर्मा और उसके मित्र चेतन गौर के खिलाफ ईडी ने 22 दिसंबर की रात उसके केस दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला केस दर्ज हुआ है।
Bank Fraud: भोपाल के कोलार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से बैंक खाता बेचने और खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों द्वारा तीन महीने के भीतर दो बैंक खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया गया था।
बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये का सामान जैसे 8 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस मामले की शुरुआत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा मंदाकिनी कालोनी कोलार रोड से हुई थी। जब बैंक ने पुलिस को ई-मेल भेजकर जानकारी दी कि एक खाताधारक, राहुल श्रीवास्तव, अपने बैंक खाते को बंद करवाने के लिए आया था।
बैंक के रिकॉर्ड में पिछले तीन महीनों में दोनों खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ था, जो साइबर अपराध की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये नकद, 3 स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड, चेकबुक और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसके साथ ही खाता धारक राहुल श्रीवास्तव की आपराधिक संलिप्तता भी सामने आई और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एडिशनल डीसीपी मालकीत सिंह ने दी।
Encounter: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर आ रही है। यहां पंजाब और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों का सफाया कर दिया गया है। मारे गए तीनों आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमले में मारे गए इन तीनों आतंकियों के पास से पिस्टल समेत कुछ अन्य हथियार बरामद किए गए।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पेज से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पंजाब और यूपी पुलिस की मुठभेड़ यूपी के पीलीभीत स्थित पीएस पूरनपुर क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आतंकियों पर गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड के हमले का आरोप था। फिलहाल इस मामले में आतंकी मॉड्यूल की जाँच बाकी है।

18 से 25 साल की उम्र के थे आतंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों आतंकी 18 से 25 साल की उम्र के थे। जिनमें गुरदासपुर जिले के कलानौर से आतंकी गुरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता और तीसरा आतंकी ग्राम निक्का सूर से जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल था। तीनों आतंकी पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमले की आरोपी थे। जिनकी पंजाब और यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मौत हो गई। दरअसल, दो दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर स्थित बख्शीवाल चौक में आतंकियों ग्रेनेड से हमला कर दिया था। जिससे स्थानीय रहवासी सहम गए थे। बता दें कि पंजाब में पिछले 28 दिनों में इस तरह के 8 से ज्यादा हमले हुए। जिसमें खालिस्तानी कट्टरपंथियों का नाम सामने आया।
Rewa: रीवा में ठंड का सीजन आते ही बाजारों में जगह-जगह आपको कई ऐसी दुकान और ठेले दिखाई देंगे जो अमरूदों से सजे हुए है। यह एक ऐसा फल है, जिसे देखते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए।
बूढ़ा हो या जवान हर कोई इस फल का दीवाना है। रीवा फल अनुसंधान केंद्र में उत्पादित किए जा रहे अमरूदों के 80 वेरायटियों में से एक धारीदार अमरूद बेहद ही खास है। धारीदार अमरुद के टेस्ट की बात ही अलग है। इस अमरूद की खासियत है कि इसके मिठास का हर कोई कायल है। इसके साथ ही इसके अंदर के बीज भी अन्य अमरूद की तुलना में काफी मुलायम है।

रीवा कृषि वैज्ञानिक फल अनुसंधान केन्द्र के टीके सिंह का कहना हैं कि इसकी सबसे बड़ी पहचान है की इसके बाहरी भाग में 6 धारियां होती है। जिसके कारण इस फल को धारीदार अमरूद कहा जाता है। रीवा के कुठुलिया फल अनुसंधान केंद्र तो वैसे आमों के बागीचे के नाम से जाना जाता है। यहां अमरपाली, सुंदरजा दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका, बेंगलुरु, चौसा, बॉम्बे ग्रीन जैसे कई किस्म के आमों की वैरायटी उपलब्ध है।

मगर इस अनुसंधान केंद्र में स्थित एक बाग ऐसा भी है, जहां पर अमरूद की 80 से ज्यादा वैरायटियों पर वैज्ञानिकों के द्वारा शोध किया जा रहा है। इनमें से एक अमरूद बेहद खास है जिसका नाम धारीदार अमरुद है।
यह भी पढ़ें: Gold in Mendori Jungle: मेंडोरी के जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना, कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए
MP News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार बीजेपी की नहीं बल्कि माफियाओं की सरकार है। पटवारी ने सरकार को ‘पर्ची की सरकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठी योजनाओं के दम पर चुनाव लड़ा था और अब पर्ची महंगी हो गई है।
पटवारी ने कहा कि सरकार कर्ज के नाम पर राजनीतिक अय्याशी कर रही है और जब कर्ज से पेट नहीं भरा तो सरकार ने 10 हजार करोड़ की संपत्तियां बेच दी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के मंत्री और सिपाही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा घपले भूमि के मामलों में हो रहे हैं। पटवारी ने मध्यप्रदेश को ‘करप्शन का समुद्र’ करार देते हुए कहा कि प्रदेश में आईटी की रेड लगातार हो रही हैं।
भोपाल-इंदौर में छापेमारी से भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है। भोपाल में हाल ही में 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने की घटना का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि ये घटनाएं बताती हैं कि मंत्रियों के पास गाड़ियों में लावारिस सोना मिल रहा है। पटवारी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मध्यप्रदेश टॉप फाइव में है। बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ रुपये की धांधली हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवारों को 6-6 करोड़ रुपये दिए गए और चुनावों में हेलीकॉप्टर से पैसे पहुंचाए गए। पटवारी ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि वे परिवहन विभाग की जांच के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे कि इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच हो। इसके साथ ही मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए भी कांग्रेस न्यायालय में याचिका दायर करेगी।
Viral Video: रीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं।
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां का है, जिससे आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान हो सकें।
हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अब सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की हैं कि वो पुलिस के सामने आए उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा और उनकी मदद की जाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें।
फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है की दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा यह वीडियो कहां का है और कब का है।https://www.youtube.com/watch?v=zAiCGryQasc
Ujjain News: उज्जैन स्थित 47 साल पुराने मसीह चर्च से ‘मंदिर’ शब्द हटाने का विवाद सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चर्च के ट्रस्टियों से मुलाकात की और दो दिन के भीतर ‘मंदिर’ शब्द को चर्च से हटाने की मांग की।
वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वैधानिक कार्रवाई और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद मसीह चर्च के ट्रस्ट ने चर्च पर लगी नाम पट्टिका से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया। विहिप जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने शिकायत की थी कि उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह चर्च में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा। जो उनकी धार्मिक आस्थाओं को आहत कर रहा था।
उनका कहना था कि ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग केवल सनातनी देवालयों के लिए किया जाता है। चर्चों में इसे जोड़ने का कोई तर्क नहीं है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। साथ ही पंजीयन से भी ‘मंदिर’ शब्द हटाने की अपील की गई थी।
मसीह चर्च के सचिव शशि टाइट्स ने बताया कि चर्च की मुख्य बिल्डिंग और बाउंड्रीवॉल पर 78 साल से ‘मसीह मंदिर चर्च’ लिखा था। हालांकि, अब विरोध के बाद सभी जगहों से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चर्च शांति प्रिय है और वे क्रिसमस का त्योहार सभी के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं।
EPF fraud: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पुलकेशीनगर पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसके चलते अब पुलकेशीनगर पुलिस ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शदाक्षरा गोपाल रेड्डी के मुताबिक, रॉबिन उथप्पा से कर्मचारी भविष्य निधि के 23,36,602 रुपये की राशि वसूली की जानी है। रॉबिन इंदिरानगर स्थित सेंटॉरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।
पुलकेशीनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर अफसर ने बताया कि उथप्पा ने कर्मचारियों की भविष्य निधि के 23,36,602 रुपये की राशि ईपीएफ कार्यालय में जमा नहीं करवाई है। इसके चलते ईपीएफ कार्यालय कर्मचारियों के पीएफ खातों का भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसके चलते उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।
इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में जो पता दिया गया है वो पुराना हैं। उक्त पते पर संबंधित व्यक्ति अब निवास नहीं करता है। इस वजह से पुलिस टीम दिए गए पते का सत्यापन करने के लिए गई थी।
Gold in Mendori Jungle: राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है, जहां आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत तकरीबन 40 करोड़ 47 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। मेंडोरी के जंगल से बरामद यह सोना एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आईटी और पुलिस की इस कार्रवाई में 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों का काफिला शामिल था।
कैसे लगा सुराग?

सुनसान जंगल में एक अनजान कार से इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि आईटी विभाग पिछले तीन दिनों से राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कई रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने इन तीन दिनों में ईशान ग्रुप, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी ग्रुप से नामी कंपनियों के 50 से अधिक ठिकानों पर जांच की थी। बता दें कि भोपाल के मेंडोरी, नीलबड़ और मेंडोरा इलाकों में इनकी ज्यादातर संपत्तियां हैं। मेंडोरी केजंगलों में भी आयकर विभाग इन्हीं सुरागों के आधार पर सक्रिय हुआ और इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्त हुआ।
आखिर किसका है ये सोना?
बहरहाल, आयकर विभाग और पुलिस टीम इस भारी मात्रा में मिलें सोने के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि, सूत्रों का कहना हैं कि इस सोने के तार रियल एस्टेट कारोबारियों और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ जुड़े हो सकते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग के अफसरों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध नज़र आ रही है। इस वजह से परिवहन अफसरों के ऊपर शक गहराता नज़र आ रहा है। कुछ दिनों पहले लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी की थी। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थी।