• हाइलाइट्स-

  • क्रेशर हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम।

  • क्रेशर से धूल और भारी डंपरों से सड़क खराब।

  • ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर किया चक्का जाम।

  • तहसीलदार और थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन।

Khaniyadhana News: गूडर राजापुर गांव में ग्रामीणों ने क्रेशर (Crusher Machine) हटाने की मांग को लेकर गूडर राजापुर-खनियांधाना मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मामला खनियांधाना थाना क्षेत्र का है। 

ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मौके पर तहसीलदार शिवम उपाध्याय और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया। वहीं, इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गूडर राजापुर में संचालित क्रेशर से उत्पन्न धूल और भारी डंपरों के गुजरने से सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। लिहाजा उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा क्रेशर का संचालन स्वीकृत जमीन से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है। यही वजह है कि ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले सरपंच से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत दी लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने मजबूर होकर चक्का जाम किया। 

मौके पर पहुंचे खनियांधाना तहसीलदार शिवम उपाध्याय और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:

इंदौर में महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तीन दिन तक डराया

 

https://www.youtube.com/watch?v=3CXpFBVRm3M&t=324s

Indore News: मां अहिल्या की समता, संवेदना, न्यायप्रियता और वत्सलता से सराबोर इंदौर देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक विख्यात है। लेकिन अब ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘भगवा-ए-हिन्द’ के नाम पर इसे झुलसाने की पुरजोर साजिश की जा रही है। इंदौर का कभी ‘चूड़ीवाले’ तो कभी ‘चाटवाले’ के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा के लिए उकसाये जाने का पुराना इतिहास रहा है।

अब देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘भगवा-ए-हिन्द’ के कथित पोस्टरों के जरिए सांप्रदायिकता की लू से झुलसाने की गहरी साजिश हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों इंदौर की एक मस्जिद पर लगे ‘गजवा-ए-हिंद’ के पोस्टर से पूरे शहर में हल्ला मच गया था। बाद में बढ़ते विवाद के चलते इस पोस्टर को मस्जिद हटा लिया गया था।

अब ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब शहर के ‘एजुकेशन हब’ कहे जाने वाले भंवरकुआ क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। यहां उन्होंने यहां ‘बटेंगे तो कटेंगे,एक है तो सेफ है’ जैसे राजनीतिक नारों के साथ ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगाए।

 

 

घर के आंगन तक पहुंच गए पोस्टर


भंवरकुआ क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों ने ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगाए। चित्र: सोशल मीडिया

शहर में यह पोस्टर मंदिर-मस्जिद से होकर घर के आंगन तक पहुंच गए है। ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर हिन्द राष्ट्र संगठन नामक संस्था ने लगाए है, जिन्हें कई घरों के आंगन की दीवारों पर आसानी से देख सकते है। इस मामले में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शिरोडकर का गैर जिम्मेदार बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ”शहर में गजवा-ए-हिंद नजर आए थे, लिहाजा हिंदू परिवारों को जागरूक और संगठित करने के लिए हमने एक है तो, सेफ के नारों के स्लोगन के साथ यह पोस्टर घर के आंगनों के बाहर चिपकाए हैं।” शिरोडकर आगे कहते हैं ”इन नारों के कारण अब हिंदू परिवार जागृत हो रहा है। अब तक हमने एक कॉलोनी में यह पोस्टर लगाए हैं। शनैः शनैः शहर की अन्य काॅलोनियों के निवासियों को भी इस तरह के पोस्टर बांटे जाएंगे।”

पुलिस गैर जिम्मेदाराना बयान

जब शहर में ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगने की जानकारी पहुंची तो आला अफसरों का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, कथित मामले में पुलिस का कहना हैं कि ‘हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। लोगों ने अपनी इच्छा से यह पोस्टर लगाए हैं।’

भाजपा की साजिश

वहीं, उक्त मामले में कांग्रेस ने इसे भाजपा की गहरी साजिश करार दिया है। वेबदुनिया से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि समय समय पर सांप्रदायिक ताकतों द्वारा शहर को झुलसाने की साजिश की जाती रही हैं और अब भी यही कोशिश हैं। इसमें बीजेपी समर्थक संगठन और कुछ संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और इंदौर की जनता शांति और सांप्रदायिक सद्भावना के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन मामले से बीजेपी समर्थक संगठनों के जुड़े होने से यह साबित होता है कि इसमें उसका गहरा षड्यंत्र हैं।

गांधी के विचारों से चलेगा देश

राकेश सिंह ने कहा कि यह देश गांधी का है, इसलिए यह ‘भगवा-गजवा’ के बजाय गांधी के विचारों से चलेगा। शहर में ऐसी फिरकापरस्त ताकतों पर सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए। ऐसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रासूका की कार्यवाही करना चाहिए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्टर भी शेयर किया हैं, जिसमें लिखा हैं ‘न गजवा-ए-हिंद, न भगवा-ए-हिंद, देश को चाहिए गांधी-ए-हिंद।’ साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस तिरंगे की शान को कम करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी।

लोकमाता अहिल्या की प्रतिष्ठा दांव पर

फिरकापरस्त ताकतों की इन हरकतों ने लोकमाता अहिल्या देवी की प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर दिया। वे समता, सांप्रदायिक सद्भावना, न्याय और वात्सल्य की देवी थीं। उन्होंने देशभर में न सिर्फ तीर्थों, बारह ज्योतिर्लिंगों, चारों धामों, मंदिरों आदि का पुनरुद्धार, अन्न क्षेत्र का आरंभ,नदियों पर बांधों का निर्माण, वृक्षारोपण, धर्मशालाओं, सड़कें व बावड़ियों के निर्माण के साथ मस्जिदों तथा पीर दरगाहों को भी मदद की।

यह भी देखें:
फरेब, शादी और लव जिहाद, हिंदू लड़की से शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव

 “आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता एक समुद्र है, यदि समुद्र की कुछ बूंदें सूख जाती हैं तो            समुद्र मैला नहीं होता।” -महात्मा गांधी

https://www.youtube.com/watch?v=oyRLcL11NfU&t=12s

MUMBAI: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है। तेलुगू सिनेमा के इस बड़े प्रोजेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए उत्तरी अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 1.55 मिलियन डॉलर (करीब 12.60 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है।

उत्तरी अमेरिका में बंपर प्री-बुकिंग

‘पुष्पा 2’ के 938 स्थानों पर 3,532 शो के लिए अब तक 54,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। तेलुगू वर्जन सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा, जबकि हिंदी वर्जन दूसरे स्थान पर है। व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तरी अमेरिका में यह आंकड़ा 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।

सलार का रिकॉर्ड टूटने के करीब

प्रभास की फिल्म सलार ने उत्तरी अमेरिका में पेड प्रीव्यू शोज से 1.8 मिलियन डॉलर (करीब 15 करोड़ रुपये) की एडवांस बुकिंग की थी। ‘पुष्पा 2’ की लगातार बढ़ती प्री-सेल्स को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।

क्या KGF 2 के हिंदी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी

‘पुष्पा 2’ के हिंदी बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। ‘KGF Chapter 2’ ने हिंदी एडवांस बुकिंग से पहले दिन 40.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शाहरुख खान की ‘जवान’ (37.24 करोड़) और ‘पठान’ (31.18 करोड़) भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचीं, लेकिन ‘KGF 2’ का दबदबा अब तक कायम है।
‘पुष्पा 2’ के पहले वीकेंड के लिए प्रमोशन और चर्चा को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म भी ऐतिहासिक कलेक्शन कर सकती है।

भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो रही है। पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने हिंदी वर्जन में बिना बड़े प्रमोशन के पहले वीकेंड में 12.68 करोड़ रुपये कमाए थे। इस बार प्रमोशन और बज ज्यादा होने के कारण उम्मीद है कि यह आंकड़ा कहीं अधिक होगा।

तेलुगू सिनेमा का बढ़ता प्रभाव

तेलुगू सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। ‘बाहुबली, KGF, और ‘RRR जैसी फिल्मों ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ‘पुष्पा 2’ का बजट 400-500 करोड़ रुपये है, और इसे ब्लॉकबस्टर बनने के लिए हिंदी और तेलुगू बाजारों में बंपर कमाई करनी होगी।

फैंस के बीच ‘पुष्पराज’ की दीवानगी

अल्लू अर्जुन के किरदार ‘पुष्पराज’ ने पहले ही दर्शकों में गजब का उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर, गानों और संवादों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सुकुमार का निर्देशन और देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म को और खास बना रहे हैं। क्या ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

 प्रांजुल और दिव्यांशु को मिले हीरों की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही, जिन्हें   अगले महीने नीलाम किया जाएगा।

Panna Heera News: पन्ना की धरती कब किसकी किस्मत बदल दें यह कोई नहीं जानता है। एक बार फिर इस धरती ने एक युवक युवती को रातोंरात लखपति बना दिया है। हीरों की नगरी पन्ना ने इस बार जमकर हीरे उगले है, जिसने प्रांजुल और दिव्यांशु की किस्मत को एक ही पल में बदल दिया है।

दरअसल, प्रांजुल और दिव्यांशु को पन्ना की खदान से 3-3 हीरे के नग मिलें हैं, जिनकी कीमत तक़रीबन 15 लाख रूपये बताई जा रही है। दोनों ने हीरों को यहां स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। जिसकी रसीद उन्हें दे दी गई है। हीरा कार्यालय के अफसरों के मुताबिक, इन हीरों को नीलामी में रखा जाएगा। हीरों की नीलामी इस बार अगले महीने यानी 4 दिसंबर को हो रही है।

बता दें कि प्रांजुल और दिव्यांशु पन्ना जिले की पन्ना तहसील के बृजपुर के निवासी हैं। यह गांव पन्ना शहर से 28 किलोमीटर दूर पड़ता है। दोनों को हीरे यहां की सरकोहा हीरा कगदान से मिले हैं। हीरों की कीमत हीरा कार्यालय के अफसरों के मुताबिक, 15 लाख रूपये बताई जा रही है।

 

 

 

पन्ना की खदान से 3-3 हीरे के नग मिले हैं। चित्र: सोशल मीडिया

करोड़ों के हीरों की नीलामी


दोनों को पन्ना की खदान से 3-3 हीरे के नग मिले हैं। चित्र: सोशल मीडिया

हीरा कार्यालय के हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के मुताबिक, अगले महीने की 4 (दिसंबर, 2024) तारीख को जिले में हीरों की नीलामी होगी। इस नीलामी में करोड़ों के हीरे रखें जाएंगे। सिंह के अनुसार, इस मर्तबा 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपयों के हीरों की नीलामी होना है। उन्होंने आगे बताया कि प्रांजुल और दिव्यांशु को 6 नग हीरे मिले हैं। जो कि क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 तथा 3.50 कैरेट के हैं। इन सभी हीरों को अगले महीने की ऑक्शन में नीलाम करके रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा दोनों को दे दिया जाएगा। इस ऑक्शन में 127 नग हीरे नीलाम होना है, जिसमें देशभर के हीरा व्यापारियों के आने की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें:

 इंदौर में महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तीन दिन तक डराया

Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों में इनदिनों लगातार उतारचढ़ाव का सिलसिला जारी है। ऐसा ही अडानी ग्रुप का एक शेयर है अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Share Price), जिसमें लंबे समय से सुस्ती बनी हुई है। लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में अडानी समूह का यह शेयर (Adani Share Price) बेहतर रिटर्न दे सकता है।

अडानी समूह इस शेयर को लेकर इन्वेस्टर्स बेहद चिंतित भी है, क्योंकि अडानी विल्मर के शेयर में बीते दो साल में 45 फीसदी की गिरावट देखी है। वर्तमान में अडानी विल्मर शेयर की प्राइस 316.55 रूपये है। यह अडानी समूह की एफएमसीजी कंपनी है। एक समय इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया था। 28 अप्रैल, 2022 को यह शेयर 878.35 रूपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में निवेशकों को इसने चिंता में डाल दिया था। 20 नवंबर, 2023 में यह शेयर अपने सबसे निचले स्तर 285.85 रूपये पर पहुंच गया था।

अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Share Price) में लंबे समय से सुस्ती बनी हुई है। चित्र: सोशल मीडिया

टारगेट प्राइस 410 रूपये रखा गया है

हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अडानी ग्रुप का यह शेयर आने वाले भविष्य में निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है। बिजेनस टूडे की एक ख़बर के अनुसार, इसका टारगेट प्राइस 410 रूपये रखा गया है। ब्रोकरेज डेवेन चोकसी रिसर्च के हवाले से अडानी विल्मर शेयर का टारगेट प्राइस 410 रूपये हो जाएगा। वहीं एसएमसी ग्लोबल को भी इस स्टॉक में 12 फीसदी की ग्रोथ के आसार है।

यह भी पढ़िए:

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?
Today Gold Price In Indore : आज ही फटाफट कर लें सोने की खरीदी, ये है 22-24 कैरेट सोने की कीमत

 

Cyber ​​fraud in Indore: इंदौर में एक महिला कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट में रखकर 1.60 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। ठगों ने खुद को ईडी और सीबीआई अधिकारी बताकर महिला को धमकाया और मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवा लिए।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

साइबर सेल के अनुसार, घटना वंदना गुप्ता (40) के साथ हुई, जो राठी ग्रुप में कार्यरत हैं और शेयर-कमोडिटी व्यापार करती हैं। वंदना ने बताया कि 9 से 11 नवंबर के बीच उन्हें वीडियो कॉल आए। कॉल करने वालों ने खुद को ईडी के अधिकारी बताया और कहा कि उनके खातों में अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह मनी लॉन्ड्रिंग केस है और इसमें पकड़े गए नरेश गोयल ने उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करने की बात कबूल की है।

इसके बाद ठगों ने बैंक खातों की जानकारी मांगी और “वेरिफिकेशन” के नाम पर वंदना को डरा-धमकाकर 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

एफडी तोड़कर भी ठगे पैसे

वंदना ने बताया कि डर के कारण उन्होंने अपनी 1 करोड़ रुपये की एफडी तुड़वाई और वह रकम भी ठगों को ट्रांसफर कर दी। ठगों ने बाद में गोल्ड लोन लेने का दबाव भी बनाया।

डिजिटल अरेस्ट का 65वां मामला

पिछले तीन महीनों में इंदौर में डिजिटल अरेस्ट का यह 65वां मामला है। इस तरह के मामलों में ठग खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और फिर उनकी आर्थिक जानकारी लेकर धोखाधड़ी करते हैं।

कैसे खुलासा हुआ

वंदना को ठगी का शक तब हुआ जब ठगों ने बार-बार गोल्ड लोन लेने का दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने अपने परिवार से बात की और तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की अपील

इंदौर साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे कॉल्स से सावधान रहें और अपनी बैंक जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में फंसने से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Cyber Fraud News: शादी के सीजन में साइबर ठगों की नई चाल, इनविटेशन कार्ड खोलते ही बैंक खाता खाली

Cyber fraud: साइबर ठगी का नया तरीका APK फाइल भेजकर सरकारी योजनाओं के नाम पर बना रहे निशाना

Rewa News: रीवा में बिजनेस मैन को 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया, 10 लाख रुपये उड़ाए

Digital Arrest: नर्स को बंद कमरे में 21 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, आरोपियों ने पानी तक नहीं पीने दिया

 

 

  • HighLights
  • बुजुर्ग की कार से कुचलकर मौत।
  • सीसीटीवी में दिखी तेज आवाज वाली फार्च्यूनर।
  • भाजपा नेता पर हत्या का आरोप लगाया।
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Chhatarpur News Today: छतरपुर में भाजपा की फार्च्यूनर ने एक 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना छतरपुर के मलहरा की है। बुजुर्ग एक दुकान में चौकीदारी करता था। माना जा रहा है कि बुजुर्ग देर रात काम से लौटकर आ रहा था। तभी एक तेज रफ़्तार फार्च्यूनर ने बुजुर्ग को कुचल दिया।

इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही हैं। इस घटना की जांच में पुलिस को सफेद कलर की फार्च्यूनर कार की तेज आवाज और गाने की धुन के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। चित्र: एसीएन भारत

वहीं, परिजनों ने इस हादसे को हत्या का रूप देते हुए भाजपा नेता पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना हैं कि कार की गति और परिस्थितियां संदेह पैदा कर रही हैं। यह दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

PAN 2.0 : QR कोड वाले नए पैन कार्ड की तैयारी, जानिए प्रक्रिया और शुल्क

थानेदार को फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर किया वीडियो कॉल, युवती से छेड़छाड़ के आरोप में हुए निलंबित

KHANDWA NEWS: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हरसूद थाने के प्रभारी अमित कोरी को युवती के साथ छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग के गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी को सौंपी है।

यह है पूरा मामला

हरसूद थाना क्षेत्र की एक युवती ने खंडवा एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई । युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अमित कोरी सोशल मीडिया पर उसे परेशान कर रहे थे ।
– फेसबुक पर ब्लॉक करने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल और संदेश भेजने लगे ।
– जब इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया, तो वह युवती के घर के आसपास चक्कर लगाने लगे ।
– युवती पर साथ रहने का दबाव बनाया गया ।

युवती ने अपने मोबाइल पर दर्ज बातचीत और अन्य डिजिटल साक्ष्य एसपी को सौंपे, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।

एसपी ने क्या कहा

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया की युवती और उसकी मां ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के साथ डिजिटल सबूत भी पेश किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी को निलंबित कर दिया गया है। जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

फिलहाल क्या स्थिति है

थाना प्रभारी अमित कोरी के खिलाफ जांच जारी है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर स्टॉकिंग और व्यक्तिगत उत्पीड़न के मामले में ठोस सबूत सामने आने की संभावना है। एडिशनल एसपी की रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

आरोपी पर हुई कार्रवाई

यह घटना एक बार फिर कानून के रक्षकों द्वारा नियमों के उल्लंघन की ओर इशारा करती है। अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Jitu Patwari: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस देश के संविधान की रक्षा करेगी। संविधान में एकता और अखंडता की बात की गई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से कहते हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे।’ पटवारी ने आम सभा में कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में उप-चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा और भाजपा ने महिलाओं को तीन हजार रुपए महीना देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे से मुकर गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=Hk5LuhtQTcs

NEW DELHI:  केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब पैन कार्ड QR कोड के साथ जारी किए जाएंगे। यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान के तहत पैन कार्ड को अधिक सुरक्षित और उपयोगी बनाने के लिए उठाया गया है।

पुराने पैन कार्ड का क्या होगा?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि पुराने पैन कार्ड धारकों को QR कोड वाला नया पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ सकता है। इसके लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा। वहीं, जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है, वे इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवा सकते हैं।

पैन कार्ड का महत्व

पैन (Permanent Account Number) एक 10-अंकों का यूनिक नंबर है, जिसे आयकर विभाग जारी करता है। यह वित्तीय लेन-देन जैसे टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने और संपत्ति खरीदने में आवश्यक होता है।

PAN 2.0 क्यों जरूरी है?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट सरकार की ई-गवर्नेंस पहल का हिस्सा है। यह पैन कार्ड को आधुनिक और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाएगा। मौजूदा पैन सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं, जिन्हें अपग्रेड करने की आवश्यकता है।

नए पैन कार्ड की विशेषताएं

नए पैन कार्ड में QR कोड जैसी विशेषताएं होंगी, जो उपयोगकर्ताओं को बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करेंगी। QR कोड के जरिए कार्ड की जानकारी को तुरंत सत्यापित किया जा सकेगा।

कैसे बनवाएं पैन कार्ड?

1. फिजिकल पैन कार्ड:
– नजदीकी PayNearby या अन्य अधिकृत रिटेल स्टोर से आवेदन कर सकते हैं।
– आवेदन शुल्क लगभग 100 रुपये होगा।
2. डिजिटल पैन कार्ड:
– आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर Instant e-PAN के लिए मुफ्त आवेदन किया जा सकता है।
– इसके लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।

फ्री पैन कार्ड का लाभ:

फ्री e-PAN का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते हैं, जिनके पास पहले से पैन कार्ड नहीं है। यदि कार्ड खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है, तो पुनः बनवाने पर शुल्क देना होगा।

निष्कर्ष:

PAN 2.0 प्रोजेक्ट न केवल पैन कार्ड को डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप बनाएगा, बल्कि टैक्सपेयर के लिए प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित भी करेगा।