Indore News: मेघदूत चौपाटी पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए स्थान निर्धारित करने और वहां से गुमटियां हटाने का काम पिछले कई दिनों से जारी था । कल शाम नगर निगम के रिमूवल टीम ने पीली जीपों से पूरी चौपाटी के आसपास मुनादी की, और कुछ घंटों बाद चौपाटी को खाली किया जाने लगा। दुकानदार देर रात तक अपने सामान और गुमटियों को वहां से हटाने में व्यस्त रहे, लेकिन फिर भी कुछ हिस्सों में अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों पर कब्जा बना हुआ है। कुछ दिन पहले नगर निगम का रिमूवल अमला मेघदूत चौपाटी पर कार्रवाई करने के लिए तैयार था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते वह काम रुका हुआ था ।

नगर निगम ने एक बार फिर मेघदूत चौपाटी को हटाने की तैयारी की और कल रात रिमूवल टीम की गाड़ियाँ क्षेत्र में पहुंची। रात 8-9 बजे के आसपास मुनादी शुरू की गई, और कुछ ही घंटों में वहां लगी गुमटियां और दुकानें हटनी शुरू हो गई थीं। यह प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। आज सुबह तक सर्विस रोड से लेकर चौपाटी के हिस्सों में सभी गुमटियां और दुकानें गायब थीं। हालांकि, कुछ हिस्सों में अवैध रूप से स्थापित दुकानें अभी भी मौजूद थीं, जिन्हें नहीं हटाया गया। अफसरों का कहना है कि दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था, और जिन दुकानें को नहीं हटाया गया है, उन्हें आज निगम की रिमूवल टीम जाकर हटाने की कार्रवाई करेगी ।

 

Breast Oil Growth in Hindi: महिलाओं की सुंदरता में आकर्षक ब्रेस्ट (Breast) की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आकर्षक ब्रेस्ट (Breast) से महिलाओं का मानसिक और भावनात्मक नजरिया भी काफी प्रभावशाली होता है। वहीं, इसका प्रभाव उनके आत्मविश्वास पर भी पड़ता है। यह अक्सर देखा गया कि जिन महिलाओं के ब्रेस्ट (Breast) छोटे होते हैं, उनमें अक्सर हीनभावना घर कर जाती है। इसके विपरीत जिन महिलाओं के ब्रेस्ट (Breast) आकर्षक और सुडौल होते हैं, वे अक्सर खुद को आत्मविश्वास से भरी हुई पाती है। ऐसे में अक्सर महिलाएं अपने ब्रेस्ट (Breast) को आकर्षक और सुडौल बनाने के तरीके खोजती रहती है।

कई महिलाएं इसके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी या दवाओं की मदद लेती है, लेकिन यह अक्सर जोखिम भरा होता है। ऐसे में ब्रेस्ट (Breast) साइज बढ़ाने के कुछ नेचुरल उपाय भी है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है। यही वजह है कि आजकल महिलाओं में विभिन्न तेलों की मालिश कर ब्रेस्ट  साइज (Breast Size) बढ़ाने का चलन बढ़ा है। अगर, आप छोटे ब्रेस्ट (Breast) की वजह से परेशान है तो इन तेलों की मालिश अवश्य करें।

जानिए, ब्रेस्ट (Breast) की मालिश करने का सही तरीका (Know the right way to massage breasts)

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए तेल मालिश का सही तरीका अपनाना चाहिए। सबसे पहले तो मालिश के लिए प्राकृतिक या ऑर्गेनिक ऑइल का ही इस्तेमाल करें। अब ब्रेस्ट (Breast) पर अच्छी से तरह से तेल लगा लें और अंदर से बाहर की तरफ सर्कुलर मोशन में मालिश करें। अच्छी तरह से मालिश करने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और तेल स्किन में अच्छी तरह समा जाता है। मालिश कम से कम 10 से 15 मिनट तक करें। जब तेल स्तनों में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है, तब साफ और नरम तौलिए से इसे पोछ लें।

आइए जानते हैं कौन से तेल आपके ब्रेस्ट (Breast) को आकर्षक और साइज बढ़ाने में मददगार है (Let us know which oils are helpful in making your breasts attractive and increasing their size)

1. लौंग का तेल (Clove Oil)

ब्रेस्ट (Breast) साइज बढ़ाने में लौंग का तेल सबसे प्रभावशाली होता है। चित्र: सोशल मीडिया

ब्रेस्ट (Breast) साइज बढ़ाने में लौंग का तेल सबसे प्रभावशाली होता है। दरअसल, लौंग के तेल की मालिश से न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन बनता है, बल्कि इसके उपयोग से ब्रेस्ट टिश्यू की उत्तेजना बढ़ाने में भी मदद मिलती है। अगर आप अदरक के साथ लौंग तेल से 8 से 10 सप्ताह तक मालिश करती है तो आपके ब्रेस्ट की साइज में 2 से 3 इंच की वृद्धि हो सकती है।

कैसे उपयोग करें? (How to use?)

सबसे पहले 2 चम्मच लौंग ऑइल में एक चम्मच अदरक का रस अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद 8 से 10 हफ्तों तक रोज़ाना 10 से 15 मिनट तक के लिए मालिश करें।

2. बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम के तेल में विटामिन -ई भरपूर मात्रा में होता है। चित्र: सोशल मीडिया

एक तरफ बादाम खाने में सेहतमंद है, वहीं इसका तेल ब्रेस्ट (Breast Size) साइज बढ़ाने में मददगार है। दरअसल, बादाम तेल की मालिश करने से त्वचा की कोशिकाओं में वृद्धि होती है। साथ ही यह ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है। इस वजह से इसकी मालिश करने से ब्रेस्ट की साइज (Breast Size) बढ़ने साथ शेप भी अच्छा होता है। वहीं, बादाम के तेल में विटामिन -ई भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी स्किन को नरम और हेल्दी रखता है।

कैसे उपयोग करें? (How to use?)

हल्के हाथों से मालिश करके तेल को कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे स्तन पर तेल अच्छी तरह अवशोषित हो जाता है। नियमित रूप से इसी प्रक्रिया से बादाम तेल की मालिश करें।

3. नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल स्किन को मुलायम और लचीला बनाने में मदद करता है। चित्र: सोशल मीडिया

नारियल का तेल स्किन को मुलायम और लचीला बनाने में मदद करता है। इस वजह से ही कोकोनट ऑइल को बेहतरीन मॉइस्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। वहीं, नारियल तेल स्किन के रूखेपन और स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मददगार है। इसके अलावा नारियल तेल त्वचा को पोषण देने का काम करता है।

कैसे उपयोग करें? (How to use?)

रोज़ाना ब्रेस्ट (Breast) पर नारियल के तेल से हलके हाथों से मालिश करें। कुछ हफ़्तों में ही आप आकर्षक और सुडौल ब्रेस्ट पा सकती है।

4. सोयाबीन तेल (Soybean Oil)

सोयाबीन तेल में ब्रेस्ट (Breast) साइज बढ़ाने में सहायक एस्ट्रोजन की मात्रा होती है। चित्र: सोशल मीडिया

आमतौर पर सोयाबीन ऑइल को हम खाने में करते हैं लेकिन यह ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में भी मददगार है। दरअसल, सोयाबीन तेल में ब्रेस्ट (Breast) साइज बढ़ाने में सहायक एस्ट्रोजन की मात्रा होती है। इसके अलावा सोयाबीन ऑइल ब्रेस्ट टिश्यू के विकास में सहायक है। इसके अलावा यह नेचुरल हार्मोनल परिवर्तन को बढ़ाता है।

कैसे उपयोग करें? (How to use?)

अपने ब्रेस्ट (Breast) पर रोज़ाना एक चम्मच सोयाबीन ऑइल 10 से 15 मिनट के लिए लगाए।

5. लेवेंडर और टी ट्री तेल (Lavender & Tea Tree Oil)

लेवेंडर ऑइल ब्रेस्ट (Breast) की स्किन को टोन कर साइज बढ़ाने में सहायक है। चित्र: सोशल मीडिया

टी ट्री और लेवेंडर ऑइल ब्रेस्ट की स्किन को टोन कर इसके आकार को बढ़ाने में सहायक है। एक महीने तक दो चम्मच लेवेंडर और टी ट्री ऑयल रोज़ाना अपने ब्रेस्ट पर लगाए।

यह भी पढ़ें:

मसल्स को पॉवरफुल बनाने के लिए सोयाबीन के साथ खाए ये…

MUMBAI: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के लगभग तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं । एआर रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है । पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थी । जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है । इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया है ।

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के लगभग तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं । सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट कर प्राइवेसी की मांग की है । कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है ।

लगभग 3 दशक में टूटा रिश्ता

एआर रहमान के प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी बेहद शॉकिंग है । लेकिन पब्लिक नोट के मुताबिक कपल के अलग होने का फैसला अचानक लिया फैसला नहीं है । लंबे वक्त की सोच समझ के बाद इस नतीजे पर पंहुचा गया है । सायरा ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि वो अब रिश्ते को नहीं बचा सकती थी ।  प्रेस रिलीज़ में बताया गया की शादी के कई सालों के बाद, सायरा ने अपने पति ए.आर.रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है । ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है । एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है । सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है ।

कपल के तीन बच्चे भी है

एआर रहमान और सायरा की शादी वर्ष 1995 में हुई थी । कपल के तीन बच्चे भी है जिनका नाम है खतीजा,रहीमा,आमीन । एआर रहमान ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था । दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी से निभा रहे थे ।

 

 

Jholachhap Doctor News: मध्य प्रदेश ग्वालियर के ग्वालियर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर लापरवाही की वजह से एक नाबालिग की जान चली गई। मामला यहां के सिरोल थाना क्षेत्र स्थित फूटी कॉलोनी का है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फूटी कॉलोनी निवासी संतोष जाटव अपने 13 साल के बेटे रोहित जाटव एक निजी क्लीनिक में बुखार के इलाज के लिए ले गए थे। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर धीरज गुर्जर की लापरवाही की वजह से नाबालिग रोहित की जान चली गई। घटना की वजह क्षेत्र में लोग छोटे क्लीनिक जाने की वजह से भी डर रहे हैं। वहीं, मृतक रोहित के परिजनों ने आरोपित डॉक्टर के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हुरावली रोड स्थित गुर्जर क्लीनिक जिसे सील कर दिया गया। चित्र: एसीएन भारत

इंजेक्शन लगवाते ही निकलने लगे मुंह से झाग

बुखार के उपचार के लिए संतोष जाटव अपने 13 वर्षीय बेटे रोहित जाटव को यहां के हुरावली रोड स्थित गुर्जर क्लीनिक लेकर गए थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि क्लीनिक संचालक डॉक्टर धीरज गुर्जर ने रोहित की कोई जांच किए ही बिना उसे इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही रोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसकी आंखों से आंसू बहने लगे और देखते ही देखते मुंह से झाग निकलने लगे। रोहित की बिगड़ती तबीयत को देखकर परिजन घबरा गए। वह उसे दोबारा जीएच हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक रोहित दम तोड़ चुका था।

परिजनों ने किया चक्काजाम

इस अफसोसनाक घटना से मृतक रोहित के परिजनों में गहरा आक्रोश है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हुरावली चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। बड़ी संख्या में परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनके मासूम बेटे की जान चली गई। हम प्रशासन और पुलिस से मांग करते है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। परिजनों ने दुःखी स्वर में कहा कि अगर उन्हें पता होता कि डॉक्टर इतनी बड़ी लापरवाही करेगा तो वह उसे उस क्लीनिक पर लेकर कभी नहीं जाते। लिहाजा उनका बच्चा आज जीवित रहता।

प्रशासन ने सील किया क्लीनिक

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले दोषी डॉक्टर के क्लीनिक को प्रशासन ने सील किया। इसके बाद परिजनों को शांतिपूर्वक समझाते हुए दोषी डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। सीएसपी हिना खान ने बताया कि एक 13 वर्षीय बालक की मौत के बाद परिजनों ने बॉडी रखकर चक्काजाम किया था। परिजनों का कहना था कि क्लीनिक संचालक ने बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती है। इस वजह से उनके बच्चे की जान चली गई। खान ने बताया कि मेडिकल टीम और परिजनों ने आपस में चर्चा की है।

NEW DELHI: हम जब भी कहीं सड़क से गुजरते हैं, तो अक्सर वहां कुछ भिखारी दिखाई देते हैं, जो आने-जाने वाले लोगों से भीख मांगते रहते हैं। आपने भी कभी न कभी उन पर दया की होगी और पैसे दिए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ भिखारी कितने अमीर होते हैं? एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

हम जिन भिखारियों पर दया दिखाकर पैसे देते हैं, उनकी असली संपत्ति का अंदाजा भी आपको नहीं होगा। पाकिस्तान के एक भिखारी ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके लोगों को शाही दावत दी, तो यह खबर सुनकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में रहने वाले एक भिखारी के परिवार ने एक भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए।

भिखारियों ने दी आलीशान दावत

सोशल मीडिया पर इस वक्त गुजरांवाला के एक भिखारी परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 20,000 लोगों के लिए शानदार दावत दी। मेहमानों को दावत स्थल तक पहुंचाने के लिए 2,000 से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। और यह जानकर आपको हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस भव्य आयोजन पर लगभग 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (जो भारतीय मुद्रा में लगभग 38 लाख रुपये बनते हैं) खर्च कर डाले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावत उनकी दादी की मृत्यु के 40वें दिन पर आयोजित की गई थी ।

 

 

 

 

MUMBAI: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है । इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की है । फिल्म की सराहना के बाद अब भाजपा मध्यप्रदेश में इसको प्रमोट करने में जुट गई है । प्रदेश में बीजेपी के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में इसकी सच्चाई जनता तक पहुचाएंगे । महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच गुजरात के गोधरा कांड ने एक फिल्म के जरिए जोरदार एंट्री की है । इस कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है ।

गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म
27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है । यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है,जिसे दर्शकों का मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें । एक फेक नैरेटिव (झूठी कहानी) सीमित समय तक ही चल सकता है ।

अमित शाह ने भी सराहना की
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की जमकर सराहना की है । अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया,जिसमें उन्होंने कहा कि ”इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितनी ताकत से प्रयास करता है,लेकिन वह सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकता । ‘ शाह ने आगे लिखा, ‘फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अतुलनीय साहस के साथ इस ईकोसिस्टम को नकारा है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम के सच को दिन के उजाले में सबके सामने उजागर कर दिया है।’

फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी की हो रही तारीफ
इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है । और अगर बात दूसरे कलाकारों की करे तो सभी ने अपने रोल के साथ न्याय किया है । लेकिन इस फिल्म की असली जान विक्रांत मेसी ही है । एक्टर हमेशा कुछ ना कुछ नया लेकर आते है और फिर अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत लेते है । इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला । इसके पहले भी 12th फेल में एक्टर में शानदार अभिनय किया था ।

 

 

RAJKOT: जिंदगी में कुछ ना करने वालों के लिए बहाने हज़ार होते है लेकिन जिन्हे जिंदगी में कुछ करना होता है उन्हें कोई समस्या रोक नहीं सकती ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात में जहाँ एक महिला अपनी मेंहनत से संदेश दे रही है । राजकोट में रहने वाली महिला जो zomato की डिलीवरी पार्टनर है आज उनकी चर्चा देशभर में हो रही है । यह महिला बाइक से लोगो तक खाना पहुंचाती है । लेकिन महिला के साथ उसका एक मासूम बच्चा भी होता है । कंटेंट क्रिएटर विशाल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है ।

नौकरी नहीं मिली तो यह काम चुना

महिला शिक्षित है । वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रही है। वह अपने साथ ही बच्चे का भविष्य भी बनाना चाहती है । छोटे बच्चे की मां होने के कारण कई लोगों ने उसे काम देने से इनकार कर दिया लेकिन महिला ने अपना प्रयास जारी रखा और फिर जोमैटो डिलीवरी पार्टनर बनने का फैसला किया । महिला के पास बाइक थी जिसे वो चलाना भी जानती थी । जोमैटो डिलीवरी पार्टनर को अपनी सुविधा से काम करने की आजादी होती है इसलिए कोई समस्या भी नहीं हुई । महिला को जिन हालात का सामना करना पड़ रहा है,उन हालात में लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं,लेकिन उसने अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक महीने पहले ही यह काम शुरू किया ।

NEW DELHI: दिल्ली में पॉल्यूशन (Delhi Air Pollution ) की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है । प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है । मंगलवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI को 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया । दिल्ली में आज इस सीजन की अब तक की सबसे खराब हवा रही ।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 11वी और 12वी की क्लासेस ऑनलाइन चलाने का भी आदेश दिया गया था । 10वी तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइन कर दिए गए थे । इसके साथ ही कॉलेज की क्लासेस DU और JNU में 4 दिन वर्चुअल मोड पर चलेगी ।

दिल्ली में बच्चों,बुजुर्गों,सांस और दिल के मरीजों,पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है । बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू कर दिया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने दी ज़रूरी हिदायत

सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा की दिल्ली-NCR रीजन में सरकारों को निर्देश दिया की प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए स्कूल बंद किए जाए । AQI का लेवल कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 3 और स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए जाएं । हिदायत देते हुए कहा गया है की कोर्ट की इजाज़त के बगैर GRAP स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे । भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए ।

यह है दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारण

– दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण आसपास के राज्यों में पराली जलाना है । पंजाब में ही हर साल 70 से 80 लाख मीट्रिक टन पराली जलाई जाती है ।
हरियाणा,यूपी और एमपी में भी यह ट्रेंड दिखता है । इसी वजह से सर्दियों में ये प्रदुषण की सबसे बड़ी वजह बनती है ।

– गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण भी दूसरी बड़ी वजह है । इससे दिल्ली में 12% प्रदूषण बढ़ा है । 2023-24 के इकोनॉमिकल सर्वे के मुताबिक,दिल्ली में 80 लाख के करीब गाड़ियां हैं । यह वाहन न सिर्फ हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करते हैं बल्कि यह धूल से होने वाले प्रदूषण की भी वजह बनते हैं।

– फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल्स दिल्ली में प्रदूषण की तीसरी सबसे बड़ी वजह फैक्ट्रियां हैं । दिल्ली और इसके आसपास मौजूद इंडस्ट्री से PM 2.5 और PM 10 का उत्सर्जन होता है । द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (TERI) के मुताबिक, यह हवा में मौजूद 44% PM 2.5 और 41% PM 10 के लिए जिम्मेदार है ।

क्या है AQI

AQI एक तरह का थर्मामीटर होता है यह तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है । इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है । हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI,उतनी खतरनाक हवा ।

 

 

Farmer Suicide: बैंकों के कर्ज का बोझ हो या फिर फसल ख़राब कई वजहों से देश में हर साल हजारों किसान मौत को गले लगा लेते हैं। लेकिन गुना से एक बेहद ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है, जब एक किसान ने डीएपी खाद नहीं मिलने की वजह से खुदकुशी कर ली। किसान ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

मृतक किसान गुना जिले की बमोरी तहसील के झागर गांव का है। किसान का नाम भगवत सिंह किरार (45 ) है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान रविवार को दिन भर खाद के लिए लाइन में खड़ा रहा। लेकिन उसे खाद नहीं मिल पाया। इसके बाद रात को भगवत सिंह किरार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अपनी मौत से पहले किसान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो में किसान यह कहते नज़र आ रहा है कि ”तहसील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे बड़े नेताओं को कहकर खाद मंगाया गया। लेकिन तहसीलदार और अन्य अफसरों की लापरवाही की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पाया है। साथ ही किसान ने क्षेत्र में खाद बंटवारे में फर्जीवाड़े की बात भी कही। किसान ने कहा कि खाद बंटवारे में लापरवाही की वजह से किसानों में भगदड़ है और उन्हें घंटों लाइन में भूखे -प्यासे खड़ा रहना पड़ रहा है। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान कह रहा है कि ऊपर तक (पीएम तक) बात पहुंचाई। इस कारण से क्षेत्र खाद की कई रैक आई। लेकिन प्रशासन द्वारा खाद अनियमित तरीके से बांटा जा रहा है। इस वजह से किसान आपस में ही झगड़ रहे हैं।”

बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार

इधर, किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, सोमवार को किसान भगवत सिंह किरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस वीडियो में किरार खाद न मिलने और व्यवस्था में गड़बड़ी की बातों जिक्र कर रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान ने डीएपी खाद न मिलने और खाद बंटवारे में हो रही गड़बड़ी के चलते आत्महत्या की हो। हालांकि, पोस्टमार्टम न होने के कारण मौत की असल वजह का पता लगाना अब संभव नहीं हो पाएगा। बहरहाल, इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, किसान के वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि किसान को भूखे प्यासे दिनभर जब प्रशासन की लापरवाही की वजह से खाद नहीं मिला तो उसने तनाव में आकर यह कदम उठाया हो।

मौत से पहले किसान ने क्या कहा?

https://www.youtube.com/watch?v=VWh_YXMJJCE

 

 

MANIPUR : मणिपुर में 6 शव मिलने के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं । गुस्साई भीड़ ने मंत्री और विधायकों के घरों में आग लगा दी। केंद्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने का निर्णय लिया है। इसी बीच, एनपीपी ने राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,गृहमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। पिछले हफ्ते जिरीबाम जिले में 6 लोगों की लाश नदी में मिलने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। इस घटना ने हिंसा की चिंगारी को और भड़काया, जिसके चलते गुस्साई भीड़ ने मंत्री और विधायकों के घरों में आग लगा दी। हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियाँ रद्द कर दीं और दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए

मणिपुर में शांति लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, 5000 जवान भेजे जाएंगे

उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती जरूरी है। इसके तहत 5,000 से अधिक कर्मियों वाली अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों को मणिपुर भेजने का फैसला किया गया। फिलहाल, गृह मंत्रालय ने 20 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियां राज्य में भेजी हैं, जिनमें सीआरपीएफ से 15 और बीएसएफ से 5 कंपनियां शामिल हैं ।