Today Gold Price In Indore: इंदौर में देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में महिलाओं ने शादियों में जाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी। आमतौर पर महिलाएं शादी हो या किसी त्यौहार की तैयारी, नए कपड़ों के साथ सोने-चांदी के आभूषण पहनना ही पसंद करती है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारियां कर रही है तो इसके दाम जरूर चेक कर लें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंदौर सराफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,850 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 74,390 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं चांदी के दाम 99,000 रुपये प्रति किलो है।

सर्राफा व्यापारी का कहना हैं कि पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतारचढ़ाव की वजह से सोने चांदी की दम में एकदम तेजी आ गई थी। हालांकि, यह अच्छी बात है कि भारत में शादियों का सीजन शुरू हुआ और सोने चांदी के दाम में स्थिरता बनी हुई है। इसके पहले रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹70,250 रुपये थी। यानि कि सोने के भाव तकरीबन स्थिर बनें हुए है।

गोल्ड खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें

आमतौर पर सोने की खरीददारी करते हुए लोग अक्सर लापरवाही बरतते है। इस वजह से कई बार मिलावटी गहनें खरीद लेते हैं। लेकिन, सोना या सोने के आभूषण खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपको बता दें कि सोना हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदना चाहिए। दरअसल, गोल्ड की अगर कोई सरकारी ग्यारंटी है तो वह सिर्फ हॉलमार्क ही है। हॉलमार्क का निर्धारण देश की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड एजेंसी करती है। बता दें कि अलग-अलग कैरेट के मुताबिक ही हॉलमार्क नंबर अलग होते हैं।

Ek Hai Toh Safe Hai: महाराष्ट्र में अंतिम दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है। बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अंतिम दिन अपने प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने धारावी परियोजना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर बड़ा हमला बोला है।

बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे के बहाने पीएम मोदी और गौतम अडानी को घेरा है। राहुल गांधी प्रेसवार्ता में एक तिजोरी लेकर आए। इस तिजोरी से उन्होंने मीडिया के सामने दो पोस्टर निकाले। इन पोस्टर्स में पीएम मोदी और गौतम अडानी और धारावी परियोजना की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री का दिया नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लिखा था। उन्होंने कहा कि यही पीएम के नारे का असली मतलब है।

राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इनमें एक कौन हैं-नरेंद्र मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं और अडानी जी हैं। और सेफ कौन हैं-अडानी जी सेफ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि तकलीफ में धारावी की आम जनता है। धारावी देश के छोटे और मध्यम उद्योग का प्रतीक है। लेकिन महज एक व्यक्ति के लिए इसे ख़त्म किया जा रहा है।

अरबपतियों नहीं गरीबों को मिलें फायदा

राहुल गांधी ने इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव को गरीबों और एक दो अरबपतियों के बीच का चुनाव करार दिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में एक अरबपति को एक लाख करोड़ रुपये देने की योजना है। वहीं यह अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की सारी जमीन उनके कब्जे में आ जाए। आज राज्य में गरीबों, किसानों, बेरोजगारों और युवाओं की मदद करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महिलाओं और किसानों को फ्री बस यात्रा की सुविधा देंगे। साथ ही महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये, किसानों का तीन लाख का कर्जा माफ़ और 7000 हजार रुपये क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी जाएगी।

इसके अलावा राहुल ने और क्या कहा?

-महाराष्ट्र से ‘एयरबस’, ‘फॉक्सकॉन’ जैसी परियोजनाएं गुजरात स्थानांतरित हो गई। करीब सात लाख करोड़ की इन परियोजनाओं से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होता।
-यह चुनाव महाराष्ट्र के गरीबों और चंद अरबपतियों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है।
-राहुल ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की सीमा हम हटा कर रहेंगे।
-धारावी का असली अधिकार वहां रहने वाले लोगों की है। लेकिन पूरी मशीनरी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने में लगी है।

NEW DELHI: आजकल साइबर ठगी (Cyber fraud) से हर कोई परेशान है ऑनलाइन मिल रही सुविधाये अब परेशानी का कारण भी बन रही है । साइबर ठग भी नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे है । अब इन्होने ठगी का एक नया तरीका चुना है जो है सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने का । ठग apk फाइल भेजकर लोगों को ठग रहे है । यह apk फाइल आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और अफसरों को भी भेजा जा रहा है । इस फाइल के माध्यम से लोग आसानी से झांसे में आ जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है ।

सरकारी योजनाओं के नाम पर apk (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) फाइलों से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं । हैकर्स आइएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की उपस्तिथि वाले वाट्सएप ग्रुपों में इन apk फाइलों को पोस्ट कर रहे हैं । इन apk फाइलों के नाम सरकारी योजनाओं के नाम पर होते हैं । अधिकारी बिना ज्यादा विचार किए उसे मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेते है । आपको बता दें, एपीके एप्लीकेशन फाइल होती है और एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन पर इंस्टाल होकर सिस्टम का हिस्सा बन जाती है। इनके माध्यम से अपराधी किसी भी व्यक्ति का फोन हैक कर लेते हैं और जरूरी जानकारियां चुरा लेते हैं । हाल ही में कई जगह अधिकारियों को पीएम विकास योजना की एपीके फाइलों के माध्यम से फंसाया गया है ।

अगर आपके पास भी ऐसे कोई मेसेज आता है जिसमे apk फाइल डाउनलोड करके सरकारी योजनाओं का लालच आपको दिया जाता है तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है । अगर आप उस apk फाइल को इनस्टॉल कर लेते है तो आपका फोन हैक कर लिया जाएगा ।

 

Cyber Fraud News: देशभर में देवउठनी एकादशी के बाद से शादियां शुरू हो गई है। शादी के इसी सीजन को साइबर ठगों ने ठगी का एक नया जरिया बना लिया है। इसी के चलते राजस्थान पुलिस आम लोगों को सचेत करते हुए अपील की है कि वॉट्सऐप पर अनजान नंबरों आए शादी के इनविटेशन कार्ड को नहीं खोले। इससे पलक झपकते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

शादी के इनविटेशन कार्ड के जरिए लूट करने का सायबर ठगों का यह नया पैंतरा है। आप सभी जानते हैं कि आजकल अपने समय को बचाने के लिए लोग शादी की पत्रिका को घर देने या डाक से भिजवाने की बजाय वॉट्सऐप ही कर देते हैं। इसी का फायदा साइबर ठग भी उठाने में पीछे नहीं है। उन्होंने लोगों की इसी कमजोरी को अपनी लूट का जरिया बना लिया है।

राजस्थान पुलिस की अपील

इस संबंध में राजस्थान पुलिस ने लोगों को सचेत किया है। राजस्थान पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्टर जारी किया है। पुलिस ने अपील की है कि ”ठगों की ओर से #WhatsApp मैसेज के जरिए शादी कार्ड की फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर डिवाइस में अनधिकृत ऐप सक्रिय हो जाता है और सारे डेटा को ठगों तक पहुंचा देता है जिसके माध्यम से ठग ठगी को अंजाम देते हैं। ठगी से बचना है तो किसी भी अज्ञात नंबर से आए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। ऐसे मामले की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या http://cybercrime.gov.in पर दें।’

Patan News: दमोह के सांसद राहुल सिंह के परिजन रविवार को जबलपुर जिले के पाटन पहुंचे। जहां उन्होंने पाटन के प्रसिद्ध नाग तालाब में नौका विहार का आनंद लिया।

इस दौरान राहुल सिंह की बहन रचना ठाकुर और उनकी मां पाटन नगर परिषद् द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ करते नजर आई। रचना ठाकुर और उनकी मां का कहना था कि पहले जब वे पाटन आती थीं, तो यहां विकास कार्यों की कमी थी। लेकिन अब नगर परिषद् के प्रयासों से पाटन का कायाकल्प हो चुका है। विशेष रूप से नाग तालाब में नौका विहार की शुरुआत से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।

नौका विहार के दौरान दोनों ने पाटन के इस प्रमुख स्थल की सुंदरता और विकास को सराहा और नगर परिषद् के कार्यों की सराहना की। यह बदलाव पाटन के स्थानीय निवासियों के लिए एक नया जीवनदान साबित हुआ है।

Rewa News: देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल के कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले नर्स, डॉक्टर और अफसर को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले सामने आए थे। अब एक व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। इस दौरान व्यापारी से 10 लाख रुपये से अधिक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र का है। यहाँ के नेहरू नगर में रहने वाले नितिन वर्मा साइबर ठगों ने करीब 6 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। नितिन वर्मा पेशे से कारोबारी है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि फरियादी के साइबर ठगों ने दो तरीके से धोखाधड़ी की है। पहले उसे ऑनलाइन जॉब देने और बाद में अरबों की ड्रग्स खरीदने में डिजिटल अरेस्ट करके ठगी की गई।

नेहरु नगर निवासी नितिन वर्मा खुद का कारोबार करते हैं। उनके पास 10 नवम्बर को एक कॉल आता है। कॉल सुबह करीब 8 बजे के आसपास नितिन के मोबाइल पर बजता है। नितिन कॉल रिसीव करते हैं तो सामने से आवाज़ आती है कि सर 2 घंटे बाद आपकी मोबाइल सर्विस पूरी तरह बंद हो जाएगी। इसके बाद इस शख्स ने कॉल को कस्टमर केयर फारवर्ड करने की बात कही। इधर, कॉल कस्टमर केयर में ट्रांसफर होते ही नितिन को वह शख्स बातों में उलझाने लगता है। उक्त शख्स ने बताया कि आपके खिलाफ दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज हुई है।

ठग ने आगे बताया गया कि आपके आधार कार्ड का उपयोग करके एक बैंक अकाउंट खोला गया है। आपके उसी खाते से करीब 180 करोड़ रुपये की ड्रग्स खरीदी गई है। इसीलिए आपके बैंक खातों जांच की जाएगी। इसके बाद इस शख्स ने व्यापारी को कहा कि आपके अन्य खातों में जमा रकम आप हमारे सेफ कस्टडी में जमा कर दें। इसके बाद व्यापारी ने 10 लाख 73 हज़ार रुपए की राशि ठगों को ट्रांसफर कर दी।

Maheshwar News: महेश्वर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कपास के खेत से 3 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है।

दरअसल, महेश्वर में पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत महेश्वर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चौकी काकड़दा थाना महेश्वर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भुवनतलाई के विक्रम व सोमलाल के खेत बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपने-अपने खेतों में कपास, तुवर की फसल के बीच अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये थे।

पुलिस विभाग को इसकी सूचना एक मुखबिर से मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना महेश्वर व चौकी काकड़दा से दो पुलिस टीम का गठन किया गया। दोनों टीमों को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भुवनतलाई मे विक्रम और सोमलाल के खेत मे अलग-अलग दबिश दी गई।

पुलिस टीम को विक्रम के खेत में कपास की फसल के बीच से कुल 83 गांजे के पौधे बरामद हुए। जिनका कुल वजन 60 किलो 200 ग्राम था और बाज़ार कीमत करीब 3 लाख रुपये थी। पुलिस ने आरोपियों से मादक जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

International Tolerance Day: राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Tolerance Day) के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विश्वभर से प्रतिनिधियों ने शिरकत की। आयोजकों ने बताया कि मध्य प्रदेश को इस कार्यक्रम के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नेतृत्व में प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उनकी इन्वेस्टमेंट नीति ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। डॉ. यादव की इन्वेस्टमेंट नीति को देश भर में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में शैक्षिक संस्थानों और आम जनता के लिए कई गतिविधियाँ शामिल की गई थीं। गौरतलब है कि सहिष्णुता का अभ्यास करने का आह्वान संयुक्त राष्ट्र ने 70 साल पहले किया था।

वर्तमान समय में, जब दुनिया अशांति और बदलावों से जूझ रही है, तब यह आह्वान हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मानक बन गया है। समाज आज पहले से कहीं अधिक विविधतापूर्ण हो चुका है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर असहिष्णुता भी बढ़ रही है। हिंसक उग्रवाद, मानवाधिकार उल्लंघन और सांस्कृतिक सफ़ाई के बढ़ते मामलों के कारण सांप्रदायिक तनाव कई संघर्षों के केंद्र में हैं।

Navaornis hestia: कई शोधकर्ताओं ने आज के पक्षियों के दिमाग की तुलना मनुष्य के दिमाग से की है। हालांकि, वैज्ञानिकों के लिए आज भी यह एक पहेली है कि करीब 80 लाख साल पहले पक्षियों का दिमाग इतना विकसित नहीं हुआ था। ऐसे में आज पक्षियों का दिमाग इतना विकसित कब कैसे हो गया है?

यही वजह है कि वैज्ञानिक डायनासोर कालीन पक्षियों का अध्ययन कर रहे हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों ने नावाओर्निस हेस्टिया नामक पक्षी के पुराने जीवाश्म से दिमाग की थ्रीडी संरचना बनाने में सफलता हासिल की है। बता दें कि नावाओर्निस हेस्टिया करीब 80 लाख साल पुराना है जो डायनासोर के साथ सूखे इलाकों में रहता था। साल 2016 में जीवाश्म वैज्ञानिक विलियम नावा ने एक पक्षी के जीवाश्म का पता लगाया था। जिसकी मदद से आज के पक्षियों की बुद्धि और दिमाग से जुड़े कई रहस्यों का पता लगाने में मदद मिली है। वैज्ञानिकों ने हेस्टिया नाम के इस पक्षी की खोपड़ी और मस्तिष्क की माइक्रो सीटी स्कैन की मदद से थ्रीडी इमेज बनाई है।

साथ ही वैज्ञानिकों में इस पक्षी के कान और दिमाग की संरचना का पुनर्निर्माण करने में भी सफलता प्राप्त की है। जीवाश्म वैज्ञानिक गुईलेर्मो नेवलॉन ने नेचर पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी में इस बारे में कहा कि यह एक नायाब खोज है। स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि जुरासिक काल के दौरान पक्षियों का विकास छोटे पंख वाले डायनासोर से हुआ था। जीवाश्म वैज्ञानिक लुइस चियाप्पे का मानना हैं कि पुराने पक्षियों की खोपड़ी की थ्रीडी इमेज लेना बड़ा मुश्किल काम था। ऐसे में यह खोज बेहद उपयोगी है। स्टडी के सीनियर राइटर डैनियल फील्ड का मानना हैं कि पक्षियों की असाधारण बुद्धि और मस्तिष्क का पता लगाना बेहद दुर्लभ था। ऐसे में इस स्टडी से यह जानना बेहद आसान हो जाएगा।

स्टडी के मुताबिक, आज के पक्षियों की तुलना में जुरासिक काल के नावाओर्निस पक्षी की खोपड़ी बेहद छोटी थी,लेकिन आर्कियोप्टेरिक्स पक्षी की तुलना में बड़ा था। वहीं, इसका दिमाग इंसानों और आधुनिक पक्षियों की तरह रीढ़ की हड्डी से जुड़ा था। जबकि नावाओर्निस हेस्टिया पक्षी के कान के अंदर का हिस्सा दूसरे पक्षियों की तुलना में बड़ा था। इस पक्षी की चोंच बेहद पतली और नाजुक थी जो बीज और कीड़े खाने में मदद करती थी। लिहाजा नावाओर्निस पक्षी विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रह सकता था।

International Tolerance: भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विश्वभर से प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

आयोजकों ने बताया कि मध्य प्रदेश को इस कार्यक्रम के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नेतृत्व में प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उनकी निवेश नीति ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। डॉ. यादव की निवेश नीति को देश भर में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थानों और आम जनता के लिए कई गतिविधियाँ शामिल की गई थी। गौरतलब है कि सहिष्णुता का अभ्यास करने का आह्वान संयुक्त राष्ट्र ने 70 साल पहले किया था। वर्तमान समय में जब दुनिया अशांति और बदलावों से जूझ रही है तब यह आह्वान हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मानक बन गया है।

समाज आज पहले से कहीं अधिक विविधतापूर्ण हो चुका है लेकिन साथ ही कई जगहों पर असहिष्णुता भी बढ़ रही है। हिंसक उग्रवाद, मानवाधिकार उल्लंघन और सांस्कृतिक सफ़ाई के बढ़ते मामलों के कारण सांप्रदायिक तनाव कई संघर्षों के केंद्र में हैं।