Khandwa News: खंडवा जिले के ग्राम कुमठा में शराबफरोशी और अवैध अतिक्रमण से परेशान महिलाओं ने तहसीलदार और सरपंच को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम कुमठा में एक मंदिर के पास जमकर शराबफरोशी हो रही है।

ग्रामीण महिला ने बताया कि मंदिर के पास ही लोग शराब पीने लगते हैं। वहीं, क्षेत्र की महिलाओं के अश्लील हरकत और गालीगलौज करते हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद अभी समाधान नहीं हो पाया है। महिला ने बताया कि इस बात की उन्होंने ग्राम पंचायत और पिपलौद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एक अन्य महिला ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं ने इस बात की तहसीलदार से भी लिखित शिकायत की है। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह कलेक्टर की जनसुनवाई में इसकी शिकायत करेंगी। साथ ही महिलाओं मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।

एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की वजह से रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनीं रहती है। यहां तक कि ग्रामीणों को ट्रैक्टर निकालने के लिए भी मशक्कत करना पड़ती है। बता दें कि इस मामले की शिकायत ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत कुमठा और पिपलौद थाना में की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Shahdol News: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शहडोल में 15 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।

वही, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर सम्बोधन देंगे। सुबह 10 बजे बाणगंगा मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मान समारोह से होगी।

इस मौके पर शहडोल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए शहर में जगह-जगह पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और उनके संघर्षों को याद करेंगे। यह कार्यक्रम शहडोल जिले के लिए एक ऐतिहासिक
अवसर होगा। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यह जानकारी दी।

Shajapur News: यहां के पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो में पटवारी एक किसान की शिकायत से नाराज होकर गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। वहीं, पटवारी वहीं नहीं रुका बल्कि उसने किसान से अभद्रता करते हुए उसे धमकी भी दे डाली।

यह वायरल वीडियो शाजापुर के तत्कालीन पटवारी महेश मंडलोई का है। इस वीडियो में वह एक किसान को मां-बहन की गालियां और उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटवारी महेश मंडलोई कुछ दिनों पहले शिकायकर्ता किसान की जमीन से सटी अन्य जमीन का सीमांकन किया था। इसकी शिकायत ने बड़े अधिकारियों से कर दी।

फिर क्या किसान की शिकायत से पटवारी साहब बौखला गए और किसान को खेत पर ही मां बहन की गालियां देने लगे। यहां कि पटवारी साहब अपना इतना आपा खो बैठे कि वह किसी से नहीं डरते हैं और बस तीन महीने की नौकरी बची है। वहीं, इस दौरान जमीन बंटवारे के दोनों पक्ष भी आपस में भीड़ गए और लाठी डंडे चल गए। जब मामला बढ़ गया तो लोगों ने इस विवाद की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

इधर, पटवारी साहब अपने वायरल वीडियो में किसान को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ‘तुमने मेरी शिकायत की है, अब देखो क्या होता है।’ यह विवाद शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बरवाल ग्राम पंचायत का है। यहां के किसान एक जमीन पर पटवारी महेश मंडलोई के कथित रूप से गलत तरीके से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।

Mandleshwar News: व्यापारी संघ मंडलेश्वर के तत्वावधान में देश के धनवान व दानवीर रतन टाटा की स्मृति में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर की कुल 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।

प्रतियोगिता में बच्चों के लिए भी विशेष आकर्षण रखा गया। इस प्रतियोगिता मे 69 बच्चों द्वारा ड्राइंग बनाई गई | निर्णायक धर्मेन्द्र पंवार, सारिका पाटीदार, मेरी जोजो व दीपाली उपाध्याय द्वारा नगर के प्रमुख वार्डो में जाकर शाम से ही रंगोली का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात नगर के प्राचीन स्थान घंटाघर चौक पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र पाटीदार, विशेष अतिथि विश्वदीप मोयदे, अध्यक्ष नगर परिषद् व अतिथि मंच के संरक्षक ओम अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण शामिल थे।

रंगोली प्रतियोगिता को दो विधाओं में बांटा गया, जिसमें बिंदी विधा व फ्री हेण्ड विधा शामिल थी। दोनों विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए है गए।

Kalidas Samaroh 2024: उज्जैन में होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सात दिवसीय इस समारोह में उपराष्ट्रपति के अलावा मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे।

इधर, उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए उज्जैन शहर को सजाया गया है। साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने हेलीपेड से कालिदास अकादमी तक रिहर्सल की। । इस दौरान चार विधाओं में 8 कलाकारों को अखिल भारतीय कालिदास समारोह से सम्मानित किया जायेगा। सभी कलाकारों को आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 5 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित करेंगे।

बता दें कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक संपन्न होगा।

Raisen News: रायसेन जिले के देवरी से लगभग 12 किलोमीटर दूर जमुनिया और करैया गांव के बीच एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस नरसिंहपुर के करेली से रायसेन जिले के बरेली जा रही थी। जो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 18 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घायल हो गई। 6 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए रायसेन और नरसिंहपुर रेफर किया गया है। बस में 60 से अधिक सवारी मौजूद थे। नगर परिषद् अध्यक्ष रवींद्र रघुवंशी ने बताया कि बस रोज की तरह आज भी लेट होने के बाद टाइम मिलाने के चक्कर में तेजी से दौड़ रही थी। जो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बस में खचाखच सवारी भरी हुए थी। जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 60 सवारी से ज्यादा यात्री सवार थे। बस देवरी के पास आकर पलट गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। गंभीर घायलों को देवरी तहसीलदार दिनेश बरगले एवं पुलिस प्रशासन की मदद से देवरी अस्पताल पहुंचाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं, 6 लोगों को गंभीर चोट आने के कारण उनको रायसेन रेफर किया गया है।

ड्यूटी डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एक बच्ची की हालत गंभीर है। बाकी अन्य मरीजों को मामूली चोटें लगी है। वहीं, यात्रियों ने बताया कि लेट करके चलाने में बस को सवारियां ज्यादा मिलती है। इस कारण यह बजरंग कंपनी की बस भी लेट होकर अगला टाइम मिलाने के चक्कर में तेज रफ्तार से जा रहा थी। नतीजतन, नियंत्रण खोकर बस फोर लाइन रोड छोड़कर खेतों में जा गिरी। इधर, बस ड्राइवर गजराज मौके से फरार हो गया है।

Palera News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा मे खाद को लेकर किसान परेशान है। खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें खाद्य वितरण केंद्र पर लगी हुई दिखाई दी है। खाद की इतनी समस्या है कि लाइनों में महिलाओं को भी देखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान खाद के लिए दिनभर लाइनों में लगे रहते हैं। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि दिनभर लाइन में लगने के बाद खाद नहीं मिलने पर किसानों को मायूस होकर अपने घर लौटकर जाते हुए देखा जा रहा है। सोमवार को भी एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जहां अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है।

भीड़ होने के कारण प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है। चित्र: एसीएन भारत

जतारा एसडीइएम शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी, पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस बल वितरण केंद्र पर मौजूद रहा। प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया गया। हालांकि, लंबी-लंबी लाइनों में दिनभर लगने के बाद भी कई किसानों को खाद प्राप्त नहीं हुआ।

इधर, एसडीएम के निर्देशन पर प्राइवेट लाइसेंस धारियों ने भी कुछ समय के लिए वितरण केंद्र पर खाद्य किसानों को उपलब्ध कराया। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी ने कहा कि जल्द ही खाद की समस्या से किसानों को निजात मिलेगी। बहरहाल, हर वर्ष की तरह इस साल भी किसानों को खाद के लिए वंचित रहना पड़ रहा है।

Dhamnod News: कार सवार परिवार के साथ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। यह घटना खरगोन के गणपति घाट के नीचे एबी रोड की है। दरअसल, देर रात परिवार अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने परिवार के साथ पहले गालीगलौज की। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और कार को फोड़ दिया। फिर बदमाश परिवार से मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान परिवार की कुछ महिलाओं ने सूझबूझ दिखाई और अपनी रकम छिपाकर रखी। इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार मनावर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। हादसे के समय परिवार देवास लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

घटना बाकानेर में फ्लाईओवर के पास गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप की बताई जा रही है। एबी रोड पर ही बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर पुलिस बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब था, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर , कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

Gwalior News: सोमवार को ग्वालियर के हजीरा स्थित जेसी मिल का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दौरा किया। जेसी मिल इंदौर की हुकुमचंद मिल की तरह कई सालों से बंद है। मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी जेसी मिल पहुंचे।

इससे पूर्व सीएम ने मिल के मजदूरों और यूनियन के नेताओं से भेंट करते हुए मिल के ड्राइंग के माध्यम से मिल के ढाँचे को समझा। वहीं, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुख्यमंत्री को मिल मजदूरों की देनदारी और मिल की खाली पड़ी जमीन की नीलामी की जानकारी दी। वहीं, मुख्यमंत्री की इस पहल से मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी लौट आई। उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की। मजदूर नेताओं ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने मिल मजदूरों के दर्द को समझा है।

जेसी मील मजदूर यूनियन के इंद्रपाल सिंह ने कहा कि उन्हें सीएम के इस कदम से राहत है। इससे पहले वे हुकुमचंद मिल के मजदूरों को भी न्याय दिला चुके हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है जेसी मिल के मजदूरों को भी न्याय मिलेगा। सालों से इंतज़ार कर रहे मजदूरों को उनका पैसा मिलेगा। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा उनकी सरकार महिलाओं, किसानों, मजदूरों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। हम मजदूरों को उनका पैसा जरूर दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबध्द है। जेसी मिल के 8 हजार से अधिक मजदूरों को जल्द ही न्याय मिलेगा। वहीं, जो मजदूर अपनी लड़ाई में काल कलवित हो गए हैं। उनके परिवारों को जल्द न्याय मिलेगा।

सीएम आगे कहा कि मजदूरों को उनका पैसा मिलें इसके लिए हम अदालत के सामने मजबूती से अपना पक्ष पेश करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए बैंकों से बात करेंगे। ताकि कम से कम समय में मजदूरों को न्याय मिल सकें। इधर, मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में करोड़ों के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल प्राप्त हुए है। सीएम कहा कि हम सालों से बंद पड़ी जेसी मिल में आईटी सेक्टर लाने के लिए प्रयासरत है। इससे ग्वालियर चंबल अंचल के युवाओं को आसानी से रोजगार मिलेगा।

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है, बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते है।

यही नहीं यह चोर नये नहीं बल्कि घरों और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब चुरा ले जाते है। चोर भी एक नहीं है बल्कि तीन है और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते है। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है। इसमें तीन चोर सवार होकर आते है और दो बाइक से नीचे उतरते है, जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है। इसके बाद चोर बल्ब निकाल लेता है और बल्ब लेकर तीनों बाइक से फरार हो जाते है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जब ये चोरी हुई तो दुकानदारों ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते है लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।