भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जन आशीर्वाद यात्रा पर कहा कि ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं ‘जनधोखा यात्रा’ है। प्रदेश के किसानों को पानी और बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार औंधे मुंह गिरेगी। उन्होंने किसानों से जुड़े पांच सवाल भी अमित शाह और नितिन गडकरी से पूछे। सुरजेवाला ने कहा कि श्योपुर में बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई। बीजेपी जश्न मे डुबी हुई है, दूसरी तरफ किसान परेशान है।

साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह और नितिन गडकरी वोट की खेती काटने आये है। प्रदेश मे सूखे के हालात बन गए है। मुख्यमंत्री पूजा का प्रपंच कर रहे हैं। किसानों के लिए नहर मे पानी नहीं और न बिजली। अमित शाह और गडकरी जी इसका जवाब दें कि प्रदेश में 15 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है और 3 हजार मेगावाट की कमी है। आखिर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की? 10 रुपए प्रति यूनिट में बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है।

उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजातंत्र का चीरहरण कर नाजायज सरकार चला रहे शिवराज सिंह चौहान धोखेबाजों के नुमाइंदे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी उनकी है मान सम्मान उनके है, उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है कि पार्टी उनके नेताओं को सम्मान देती है या की दरकिनार कर करती है।

 

मध्य प्रदेश। इस साल भी किसानों की सोयाबीन फसल अल्प वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिसके चलते किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है। यही वजह है कि प्रदेशभर किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर भैरूंदा में यूथ कांग्रेस ने सोयाबीन की फसल खराब होने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का कहना हैं कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए। साथी ही किसानों को उचित बीमा राशि का भुगतान और ऋणों के ब्याज की राशि को माफ किया जाए। ज्ञापन भैरूंदा के एसडीएम एमएस रघुवंशी को दिया गया है।

इसी तरह सागर जिले में किसानों में सोयाबीन की चौपट होती फसल को लेकर आक्रोश है। किसानों का कहना हैं कि सोयाबीन की फसल पीली पड़ चुकी है। वहीं ईल्ली का भी प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। किसानों ने कहा कि बारिश होने के बाद जैसे ही मौसम खुला तो पछेती बोनी की फसल अब खत्म चुकी है। किसानों का कहना है कि उन्होंने दो से तीन बार सोयाबीन फसल पर कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया। लेकिन ईल्ली पर कोई खास असर नहीं हो रहा है और फसल खराब हो चुकी है। किसानों की मांग है कि शिवराज सरकार उनकी समस्या को गंभीरता से लें और उसका हल निकालें।

बता दें कि जहां देशभर में सोयाबीन की खेती का रकबा व उत्पादन दोनों बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों से अलग स्थिति है। राज्य में सोयाबीन की फसल का उत्पादन और उत्पादकता दोनों घट गई है। कृषि विभाग की रिर्पाेट के मुताबिक बीते कुछ सालों से प्रदेश में सोयाबीन की उत्पादकता 500 से 600 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़। गरियाबंद की जेल में कैद वन अतिक्रमण के आरोपी की मौत के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश है। इसके चलते आदिवासियों ने नेशनल हाइवे 130-सी जाम कर दिया। साथ ही तिरंगा चौक पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वन अफसरों का पुतला भी फूंका।

बता दें कि आरोपी की मौत के बाद बौखलाए समाजजनों ने वन विभाग के अफसरों पर कार्रवाई के अलावा मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की। दरअसल, 28 अगस्त को गरियाबंद परिक्षेत्र के अफसरों ने झितरीडूमर के भोजराम ध्रुव के खिलाफ वन अतिक्रमण की कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। युवक की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए आरोपी को रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर मेकाहारा में उपचार कराया जा रहा था, लेकिन दोपहर को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भोजराम को बीमार हालत में कार्रवाई की गई थी। प्रशासन की समझाइश के बाद भी आक्रोश शांत होता नहीं दिख रहा है।

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम का कहना हैं कि युवक की मौत को लेकर आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। वहीं लोगों का कहना हैं मृतक के परिजनों को जल्दी नौकरी और मुआवजा दिया जाए। फिलहाल पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत किया करवाया है।

सागर। बुंदेलखंड से लेकर देश-विदेश तक में ख़्याति प्राप्त करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा सागर जिले के खुरई में होने जा रही है। कथा शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं-बहनें सम्मिलित हुई।

बता दें कि यहाँ बागेश्वर धाम के महंत की कथा के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए खुरई के बायपास रोड पर स्थित मंडी परिसर के लगभग 16 एकड़ जगह में पंडाल लगाया गया है। इसमें मुख्य पंडाल को वॉटरप्रूफ रखा गया है जिसकी साइज 300X800 है। गौरतलब है कि कथा स्थल पर लाखों लोगों के आने कि संभावना है।

इसके मद्देनज़र विभिन्न प्रकार की तैयारी की गई हैं। जिसमें 10 पार्किंग बड़ी-बड़ी बनाई गई है। तीन दिवसीय हनुमंत कथा करने के लिए बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुरई पहुंचेंगे। इन सभी तैयारियों का जायजा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया है। गौरतलब है कि कथा के मुख्य आयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं है।

 

बैतूल। बैतूल मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खारी के जंगल क्षेत्र में एक दुर्लभ शिवलिंग मिला है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव के एक गाय चराने वाले को इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए है। जब इसकी ख़बर ग्रामीणों को मिली तो सभी दर्शन करने यहां पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर शिवलिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त शिवलिंग का पूजा पाठ किया गया। साथ ही यहां मंदिर निर्माण की भी बात कही जा रही है।

लोगों का कहना हैं कि गाय चराने वाले को जब इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए सभी ग्रामीणों की भीड़ उस तरफ उमड़ पड़ी। जब यहां खुदाई कि गई तो लोगों को शिवलिंग प्राप्त हुआ। यह ख़बर जल्द ही ग्रामीणों के बीच फैल गई और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं का अब कहना हैं कि उन्हें इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए। अब यहां मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। इस दौरान लोगों ने भगवान शिव के उद्घोष लगाए।

 

 

 

छिंदवाड़ा। कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच गए। इस दौरान शिकारपुर स्थित निज निवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया।

इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर पंडित प्रदीप मिश्रा और सांसद नकुलनाथ नरसिंहपुर नाका स्थित अस्थाई हेलीपैड पहुंचे। जहां कुछ देर रुकने के बाद सड़कों में उमड़े आस्था के जनसैलाब को दर्शन देने पंडित प्रदीप मिश्रा खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने और उनके दर्शन करने सड़कों पर हज़ारों की संख्या में बच्चे,बूढ़े और महिलाएं उमड़ पड़े। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा की धरा को पावन धरा बताया और कहा कि यहां हरी और हर का मिलन हुआ था।

बता दें कि कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।