भारत अपनी सैन्य ताकत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। फ्रांस के साथ एक ऐतिहासिक मेगा डील को हरी झंडी मिल गई है, जिसके तहत भारतीय नौसेना को 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं। इस सौदे की कीमत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है, और जल्द ही इस पर औपचारिक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस डील में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन विमान शामिल होंगे, जो भारत की समुद्री सीमाओं को अभेद्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

राफेल एम जेट को खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने और उतरने के लिए बनाया गया है. इसमें मजबूत लैंडिंग गियर, अरेस्टर हुक्स और एसटीओबीएआर तकनीक (जो विमान को कम दूरी से उड़ान भरने और जल्दी लैंड कराने में मदद करती है) शामिल है. यह सौदा भारतीय नौसेना की ताकत को काफी बढ़ा देगा|

मणिपुर : वक्फ संशोधन कानून को लेकर हंगामा जारी है विपक्षी पार्टियां और कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.वहीं नए वक्फ कानून का समर्थन करने पर मणिपुर के थोउबल जिले में रविवार 6 अप्रैल को भीड़ ने बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली मकाकमयुम के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.घटना के बाद असगर अली ने माफी मांगी और केंद्र सरकार से नए वक्फ कानून को वापस लेने की अपील की|

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई। महिला अपने साथ ढाई लाख रुपये कैश और सोने चांदी के आभूषण भी ले गई। महिला की बेटी की 9 दिन बाद 16 अप्रेल को बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

परिवारजनों ने बताया, दामाद घर आता-जाता था। वह अपनी होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहकर समय बीतता था। परिवार के लोगों को लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं। दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था। दोनों चोरी-छिपे बात करते थे। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि दामाद और सास के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

रविवार को युवक ने अपने परिवार से कहा कि वह शादी के कपड़े खरीदने जा रहा है, लेकिन शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चला. बाद में उसने अपने पिता को कॉल कर सिर्फ इतना कहा, “मैं जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढना.” घबराए पिता ने लड़की के घर फोन मिलाया, तो पता चला कि उसी शाम लड़की की मां भी घर से गायब है. जब घरवालों ने अलमारी देखी तो जेवर और रुपये भी गायब थे |

गुरुग्राम : गुरुग्राम के बसै एन्क्लेव में सनसनीखेज मामला देखने को मिला जब पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पति के विरोध करने पर प्रेमी ने कट्टा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि हमारे बीच आए तो मेरठ हत्याकांड जैसा हाल कर देंगे। युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है,

हैरान करने देने वाले इस मामले में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद पत्नी ने उल्टा पति को ही धमकी दे डाली. पति का आरोप है कि पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पत्नी ने पहले तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई की. फिर सौरभ हत्याकांड की तरह ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी|

अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया, ये नया टैरिफ 9 अप्रैल यानी आज से लागू हो गया है, अब अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे। ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि टैरिफ की जो कोई भी आलोचना कर रहा है, वह बदमाश और धोखेबाज है। उन्होंने तब नहीं सोचा था जब अमेरिका ने 90 हजार कारखाने खो दिए थे, ट्रम्प ने कहा कि हम टैरिफ से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। अमेरिका को हर दिन 2 बिलियन डॉलर (17.2 हजार करोड़ रुपए) ज्यादा मिल रहा है। कई देशों ने हमें हर तरह से लूटा है, अब लूटने की बारी हमारी है।

ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया मार्च में फिर से 10% टैरिफ लगा दिया इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था।

ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

फर्रुखाबाद : खबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की है जहा दो साल पहले पति-पत्नी की शादी हुई लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आए हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने किसी विवाद से बचने के लिए तहसील परिसर, कायमगंज में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करावा दी, ‘

विवाह को दो साल हो गए थे लेकिन विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा होता रहता था. पत्नी अधिक समय मायके में रहती थी. क्योंकि उसका गांव के मनोज के साथ प्रेम प्रसंग था. भंवर सिंह ने वैष्णवी को कई बार ससुराल आने कहा. लेकिन वो हर बार इनकार करती थी. पति ने पत्नी के मायके वालों से बात की जिसके बाद पत्नी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया, जिसके बाद पति भंवर सिंह ने अपनी पत्नी वैष्णवी की शादी उसके प्रेमी मनोज से करवा दी |

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर कोटा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में पति पत्नी के बीच रविवार रात में विवाद हो रहा था विवाद के कारण बेटा पास में रहने वाले मामा के यहां जाकर सो गया। सुबह आकर देखा तो दोनों की लाश मिलीं, जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

पुलिस की पूछताछ के बाद 11 साल के दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया से रुपये मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था, सोमवार की सुबह दिलेश घर आया तो उसकी मां की खून से लथपथ लाश बरामदे में पड़ी थी, अंदर कमरे में उसके पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसने भागकर मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी, घटना की सूचना पर बेलगहना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के एक गांव में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस समारोह के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र कुमार मेहता ने 32 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में कंबल वितरण कर सबको चौंका दिया। क्षेत्र के 600 लोगों के बीच खेल मंत्री ने कंबल का वितरण किया।

जिसके बाद कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई, कुछ लोगों का कहना है गर्मी में मंत्री जी कंबल बांट रहे हैं ठंड में कहां थे। इस संबंध में जब मंत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कंबल नहीं पतला चादर है, इसको नीचे बिछा कर सो सकते है, आगे उन्होंने कहा की साड़ी, कंबल चादर कुछ भी बाटो जनता लेने के लिए उत्सुक रहती है, चांदी के चम्मच में खाने वाले आदमी को क्या पता गरीबी क्या होती है।

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश फतेहपुर में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर दी, युवक को बंधक बनाकर उसके हाथ पैर के नाखून उखाड़कर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया, हत्या के बाद आरोपियों ने प्रेमिका के घर के बाहर उसे फेक दिया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,

जानकारी के अनुसार दिव्यांग को अधमरी हालत में उसके पड़ोसी के घर के सामने फेंक दिया दिव्यांग रात भर दर्द से कराहता रहा। सुबह जब उसके घर वालों को इस बात का पता चला, तो वे लोग मौके पर पहुंचे। तब तक वह जीवित था। लेकिन, घर वाले उसको अस्पताल ले जाने की जगह पड़ोसी से झगड़ा करने में जुट गए, इसी बीच दिव्यांग की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर लड़की पक्ष के 6 नामजद और 2 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां एक नवविवाहित युवक के लिए सुहागरात का पल उस वक्त सदमे में बदल गया, जब उसकी नई-नवेली दुल्हन ने उसे ऐसा झटका दिया. जिसे सुनते ही युवक के होश उड़ गए. आनन-फानन में परेशान युवक थाने की ओर दौड़ा और पुलिस के सामने सारी आपबीती सुनाई. यह हैरान कर देने वाली घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,

सुहागरात मनाने से दूल्हे को रोकने के लिए दुल्हन ने ऐसी तरकीब लगाई, जिसे देख युवक के सारे अरमानों पर पानी फिर गया और पत्नी की बात सुन दूल्हे की सुहागरात थोड़ी देर में नर्करात बन गई,

लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी और हंसते हुए कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं तुमसे नहीं, मैं सिर्फ उसकी हूं और मुझे छूने का हक भी केवल उसी का है, अगर तुमने धोखे से भी जोर-जबरदस्ती की तो मैं पुलिस में जाकर कहुंगी मेरे साथ ससुर ने छेड़छाड़ की या फिर मैं जहर खां लूंगी और अपनी जान दे दूंगी|

पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.