वाशिंगटन। अमेरिका के शुल्क पर चीन ने तगड़ा पलटवार किया। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। ट्रंप ने बुधवार देर रात 60 से अधिक देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। वहीं, अब ट्रंप ने चीन को धमकी देते हुए कहा कि चीन ने टैरिफ लगाकर गलत किया है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि चीन ने गलत कदम उठाया लिया है, हम इसको बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने पोस्ट किया कि “मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी।” उन्होंने लिखा कि यह अमीर बनने का एक शानदार समय है|

छतरपुर| कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक हिन्दू गांव बसने की बात कही है जिस गांव में केवल हिन्दू ही रहेंगे, उन्होंने आगे कहा की हम पहले हिन्दू गांव से शुरुआत करेंगे उसके बाद हिन्दू तहसील बनाएंगे फिर हिन्दू जिला बनाएंगे और उसके पश्चात हिन्दू राज्य बनाएंगे और इस प्रकार हम हिन्दू राष्ट्र की परीकल्पना को साकार करेंगे,

धीरेन्द्र शास्त्री ने ये गांव 2 सालो के अंदर बनाने की बात की, और इसकी आबादी की करे तो यहाँ 1000 हिन्दू परिवारों को बसाया जायेगा, ये गांव छतरपुर के गढ़ा में बसाया जायेगा। यहाँ जमींन समिति के द्वारा आवंटित की जाएगी

इसकी शर्त ये रहेगी की यहाँ और गैर हिन्दू प्रवेश नहीं कर सकता है|

तेलंगाना। हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की परिवार के साथ ट्रेन से यात्रा कर रही थी, उस समय दरिंदे ने शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक उसके साथ ही यात्रा कर रहा था और वो काफी देर से पीड़िता के पीछे लगा हुआ था। इसके बाद जब वो शौचालय गई तो आरोपी भी उसके साथ शौचालय में घुसा और नाबालिग के साथ बलात्कार को अंजाम दिया।

शिकायत के बाद पर सिंकदराबाद रेलवे पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है, इस मामले की जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

मणिपुर: हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर पर पहली बार सरकार ने सच स्वीकार किया है। दरअसल संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को शुक्रवार 4 बजे पारित कर दिया। हिंसा से ग्रस्त मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुरूप दो महीने के अंदर राष्ट्रपति शासन की पुष्टि के लिए एक सांविधिक संकल्प केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया। उच्च सदन ने शुक्रवार चार बजे इस संकल्प को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि मणिपुर में 260 लोग जातीय हिंसा में मारे गए। हालांकि ये भी सच्चाई है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में इससे ज्यादा लोग मारे गए।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि मणिपुर में 260 लोग जातीय हिंसा में मारे गए। हालांकि ये भी सच्चाई है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में इससे ज्यादा लोग मारे गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. धवन को एक बार फिर प्यार हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मैच में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान धवन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था. स्टेडियम से दोनों की कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे. बाद में पता चला कि ये आयरलैंड की सोफी शाइन हैं.

शिखर धवन ने अपने रिलेशन को लेकर एक शो में कहा कि हां मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत था. बल्कि, मेरी पसंद कम अनुभव से आई थी. लेकिन अब, मेरे पास अनुभव है और वह काम आएगा. यह मेरे लिए सीखने का एक अवसर था. मैं हमेशा प्यार में रहता. मैं जानता हूं कि क्रिकेट में बाउंसर से कैसे बचना है और मैं जानता हूं कि अब आप मुझ पर बाउंसर फेंक रहे हैं. लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. अब आप इसका पता लगा सकते हैं.

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है, जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। रामायण में भगवान राम के जीवन के आदर्शों को बड़े श्रद्धा के साथ बताया गया है। उनके जीवन से जुड़े प्रत्येक अध्याय में हमें कर्तव्य, धर्म और सत्य के पालन की शिक्षा मिलती है।

हिंदी पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगी और समापन 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर इसका समापन होगा. उदया तिथि के‍ हिसाब से राम नवमी 6 अप्रैल रविवार के दिन मनाई जाएगी. 6 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 8 मिनट से 7 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि पुष्य योग रहेंगे. इन दो शुभ योग के चलते राम नवमी बहुत खास हो गई है. पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो अतिशुभ समय 6 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 01 मिनट से 9 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. वहीं शुभ समय सुबह 9 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

श्री राम के पूजन के लिए एक चौकी पर पीला वस्‍त्र बिछाकर प्रभु श्रीराम की तस्‍वीर स्‍थापित करें. इस तस्‍वीर को ऐसे रखें की पूजा के दौरान आपका मुख पूर्व दिशा में रहे. पंचामृत से प्रभु का अभिषेक करें. उन्‍हें धूप, दीप, पुष्‍प, रोली, चंदन, अक्षत, वस्‍त्र, कलावा, भोग आदि अर्पित करें. उसके बाद आरती करके श्री राम स्तुति का पाठ करे…

कोलकत्ता : डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहले 3 में से 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने घर ईडन गार्डन्स पहुंचते ही उसने वापसी की और 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया. कोलकाता की टीम के आगे सनराइजर्स हैदराबाद काफी कमजोर नजर आ रही थी. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया. कोलकाता ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है वहीं हैदराबाद के खिलाफ उसकी लगातार चौथी जीत है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने महज 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों में 38 और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से लक्ष्य पीछा करने आये ट्रेविस हेड महज 4 रन ही बना सके. अभिषेक शर्मा ने 2 ही रन बनाए. ईशान किशन भी 2 रन बनाकर निपट गए. नीतीश रेड्डी ने 19 रनों की पारी खेली. कामिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए.सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए और इस प्रकार हैदराबाद 120 रनों पर ही सिमट गई

जामनगर: गुजरात के जामनगर जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने चार छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना गुरुवार को ध्रोल तालुका के सुमरा गांव में हुई जिसकी जानकारी पुलिस को शुक्रवार को मिली.
आत्महत्या का कारण पारिवारिक या आर्थिक परेशानी की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है

पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय भानुबेन तोरिया अपने चार बच्चों ऋत्विक (3), आनंदी (4), अजू (8) और आयुष (10) के साथ कुएं में कूद गई. जब ग्रामीणों ने कुएं में शव तैरते हुए देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

उत्तरप्रदेश| इटावा के संतोषपुर गांव में एक युवक ने बुधवार रात घर में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें ल‍िखा है, ”मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी, साली, साला और सास हैं। सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है।” यह भी लिखा कि मम्मी-पापा रोना नहीं, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

23 वर्षीय अमित कुमार की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकी के साथ हुई थी। उसका चार माह का एक बेटा भी है। स्वजन के अनुसार, पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे, आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई हुई थी। बुधवार की रात उसके पिता निमंत्रण में गए हुए थे और मां घर के बाहर काम कर रही थी। तभी उसने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में लगे पंखे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अमित की माता ने ऊपर जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई : लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह अभिनेता निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में न‍िधन हो गया. उनके न‍िधन के साथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्‍ट्री ने एक सच्‍चे दिग्गज को खो दिया. देशभक्ति से भरी भूमिकाओं के लिए प्यार से ‘भारत कुमार’ के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार का मुंबई में निधन हुआ. उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण हुई.

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी, ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म का गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ आज भी सभी की जुबां पर हैं। उन्हें ‘दो बदन’, ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘गुमनाम’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था।